IIT हैदराबाद: जानें कितनी रही 5 वर्षों की इंजीनियरिंग के लिए कट-ऑफ, प्लेसमेंट देती हैं ये टॉप कंपनियां

1 minute read
IIT Hyderabad ki cut off aur top recruiters ke naam

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद अपने अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन देने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड रैंक का उपयोग करता है। आईआईटी हैदराबाद इंजीनियरिंग प्रोग्राम में UG, PG और पीएचडी डिग्री प्रदान करता है।

सभी आईआईटी बीटेक कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए अलग-अलग काउंसलिंग आयोजित करते रहे हैं। बीटेक काउंसलिंग जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के माध्यम से की जाती है और नीचे राउंड 1 रैंक दी गई है, जिस पर आईआईटी हैदराबाद ने पिछले पांच वर्षों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) प्रोग्राम में अपने बीटेक में छात्रों को एडमिशन दिया था।

वर्षों के हिसाब से इतनी रही कट-ऑफ़

2023 में ओपन केटेगरी की अनारक्षित सीटों के लिए आईआईटी हैदराबाद की शुरुआती रैंक में सुधार हुआ है। ओपन केटेगरी की सीटों के लिए 2022 में कट-ऑफ 1,383 थी, लेकिन 2023 में यह बढ़कर 1,086 हो गई। 2021 में, ओपन केटेगरी की सीटों के लिए आईआईटी हैदराबाद की ओपनिंग कट-ऑफ ओपन कैटेगरी की सीटें 1,164 थीं।

IIT हैदराबाद 2023 EE कट-ऑफ़ राउंड 1

केटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
ओपन10862076
ओपन (फीमेल)29723787
EWS239400
OBC5931033
SC379679
ST130203

IIT हैदराबाद 2022 EE कट-ऑफ़ राउंड-1

केटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
ओपन13832230
ओपन (फीमेल)25923294
EWS334383
OBC7581039
SC541648
ST158316

JEE Advanced IIT हैदराबाद EE कट-ऑफ़ 2021

केटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
ओपन11641986
ओपन (फीमेल)37434866
EWS280344
OBC661937
SC440684
ST267349

IIT हैदराबाद EE कट-ऑफ़ 2020

केटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
ओपन10131837
ओपन (फीमेल)30053868
EWS214359
OBC500891
SC316483
ST210237

IIT हैदराबाद EE 2019 कट-ऑफ़

केटेगरीओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
ओपन8081774
ओपन (फीमेल)21003288
EWS167168
OBC548759
SC420554
ST240281

12 डिपार्टमेंट्स में कोर्सेज प्रदान करता है IIT हैदराबाद

दूसरी जनरेशन का आईआईटी UG लेवल पर बीटेक और बीडीएस प्रोग्राम और PG लेवल पर एमटेक, एमडीएस, एमएससी और एमए प्रोग्राम प्रदान करता है। इसमें 12 इंजीनियरिंग विभाग, तीन साइंस विभाग और लिबरल आर्ट्स, मैनेजमेंट और डिजाइन के लिए एक-एक विभाग है।

IIT हैदराबाद में प्लेसमेंट देती हैं ये बड़ी कंपनियां

IIT हैदराबाद में प्लेसमेंट देने वाली कंपनियां कौनसी हैं, नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

  • Google
  • Microsoft
  • Amazon
  • Goldman Sachs
  • Flipkart
  • TSMC
  • Adobe
  • Meta.

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*