IIM बैंगलोर में समर प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई, स्टूडेंट्स को मिले कई बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर 

1 minute read
IIM banglore mein summer placement ki prakriya puri hui

IIM बैंगलोर में समर प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह प्लेसमेंट प्रोग्राम दिनांक 6.11.2023 से 11.11.2023 तक चला था। इस कैम्पस प्लेसमेंट में PGP कोर्स के 437 और PGP-BA कोर्स के 47 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया गया है। इसके अलावा 115 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट (89 PGP और 26 PGP-BA) सब्सिक्वेन्स रोलिंग प्लेसमेंट प्रोसेस के अंतर्गत हुआ है। 

कंसल्टिंग फर्म्स रहे नौकरी देने में सबसे आगे 

IIM बैंगलोर के समर प्लेसमेंट प्रोग्राम में कंसल्टिंग कंपनियां सबसे आगे रही हैं। IIM बैंगलोर के समर प्लेसमेंट प्रोग्राम में कुल 158 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स प्रदान किए जिसमें से सबसे अधिक जॉब्स ऑफर करने का रिकॉर्ड Accenture Strategy के नाम रहा। Accenture Strategy ने IIM बैंगलोर के स्टूडेंट्स को कुल 45 जॉब ऑफर्स प्रदान किए। 

बैंकिंग फर्म्स भी रहे जॉब देने में आगे 

कंसल्टिंग फर्म्स के साथ ही बैंकिंग कंपनियों की तरफ से भी IIM बैंगलोर के स्टूडेंट्स को बड़े जॉब ऑफर्स दिए गए। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों की तरफ से IIM बैंगलोर के स्टूडेंट्स को कुल 130 जॉब ऑफर्स प्रदान किए गए।  

ये रहे टॉप रिक्रूटर्स 

IIM बैंगलोर के समर प्लेसमेंट प्रोग्राम में ये कंपनियां टॉप रिक्रूटर रही हैं : 

  • Accenture Strategy
  • Bain & Company
  • PwC
  • Goldman Sachs
  • Hindustan Unilever
  • Procter & Gamble
  • Tata Steel
  • Google 
  • Amazon 
  • Aditya Birla Group

IIM बैंगलोर के बारे में 

IIM बैंगलोर भारत के दक्षिण राज्य कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में स्थित एक सार्वजनिक बिजनेस स्कूल और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। वर्ष 1973 में स्थापित यह संस्थान IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता के बाद भारत का तीसरा IIM था। यह इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट से जुड़े पीजी, डॉक्टरेट और कार्यकारी शिक्षा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज में शिक्षा प्रदान करता है। IIM भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप मैनेजमेंट स्कूल्स में से एक है। विश्व की कई बड़ी कंपनियों में IIM बैंगलोर के स्टूडेंट्स IIM बैंगलोर से MBA कोर्स करने के बाद बड़े पदों पर कार्यरत हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*