इस IIM के कैंडिडेट्स पर पैसा बरसाती हैं कंपनियां, PGP-FABM कोर्स के प्लेसमेंट में शामिल रहे 45 स्टूडेंट्स

1 minute read
IIM Ahmedabad ke summer placement me 45 students placed huye

मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि यहां से कोर्स कंप्लीट करने के बाद हाई सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट मिलता है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम– फूड एंड एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (PGP-FABM) में 2023-25 बैच के लिए अपनी प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें से 45 छात्र अप्रैल-जून 2024 के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी करने के बाद कंपनियों में शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेसमेंट में कृषि-इनपुट, कमोडिटी ट्रेडिंग, कांग्लोमेरेट्स, कृषि-तकनीक, कृषि परामर्श, ईएसजी परामर्श, डेयरी, एफएमसीजी रिटेल आदि शामिल रहीं और प्लेसमेंट में एग्री-इनपुट में 11 छात्रों को, एग्रीटेक में 7, कंसल्टिंग में 6, कांग्लोमेरेट्स में 7, एफएमसीजी में 9, फूड प्रोसेसिंग में 2 और अन्य क्षेत्रों में 3 छात्रों को नौकरी मिली है। एग्री बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों का शुरुआत में औसतन सालाना पैकेज INR 40 लाख तक पहुंचता है।

टाॅप रिक्रूटर्स 

समर प्लेसमेंट प्रक्रिया हाइब्रिड मोड में की गई। प्लेसमेंट प्रक्रिया में काफी कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें से प्लेसमेंट में शामिल होने वाले टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Accenture
  • Ernst & Young (EY)
  • Marico
  • Godrej Agrovet
  • BAYER
  • UPL
    Nestle
  • PepsiCo
  • Olam Agri
  • DeHaat
  • Coromandel
  • International Flavors & Fragrances (IFF)
  • PI Industries
  • McCain
  • Vegrow
  • Grow Indigo
  • Varaha
  • AMUL
  • Banas Dairy
  • Hester Biosciences
  • Krishika Advisory Services (KAS)
  • Terviva.
IIM Ahmedabad ke summer placement me 45 students placed huye

PGP-FABM कोर्स के बारे में

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम- फूड एंड एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (PGP-FABM) 2 साल का है। इस प्रोग्राम में कृषि से जुड़ी चीजें, फूड प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट आदि को शामिल किया गया है। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ एग्रीकल्चर या किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कंप्लीट होना आवश्यक है।

IIM अहमदाबाद के बारे में

IIM अहमदाबाद या IIMA गुजरात में स्थित एक बिजनेस स्कूल है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद की स्थापना 1961 में की गई थी। इसे मैनेजमेंट के तहत पिछले 4 वर्षों से NIRF 2023 रैंकिंग में लगातार 1 स्थान दिया गया है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*