मानव जीवन में एकाग्रता में सुधार के लिए योग जरूरी है और समय के साथ बढ़ती मांग के चलते योग में करियर के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं। योगा में कोर्सेज करने के बाद करियर में ऊंचाई हासिल की जा सकती है। योगा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज करने के बाद जाॅब्स के अच्छे अवसर हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप IGNOU Yoga Course in Hindi के बारे में, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से योगा कोर्स कैसे करें आदि विस्तृत जानेंगे।
कोर्स | Certificate Programme in Yoga |
कोर्स लेवल | सर्टिफिकेट। |
कोर्स अवधि | 6 माह से 2 साल तक। |
योग्यता | 12वीं |
प्रवेश प्रक्रिया | एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर |
फीस | INR 5,000-10,000 तक सालाना |
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स | योगा ट्रेनर, योगा टीचर, योगा थेरेपिस्ट, प्रोफेसर आदि। |
ऑफिशियल वेबसाइट | ignou.ac.in |
This Blog Includes:
IGNOU में योगा कोर्सेज के बारे में
योग का अभ्यास करने की कला किसी व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करती है, लेकिन योग करने के बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए आज के समय में कई योगा कोर्सेज कराए जा रहे हैं, जिनमें योग करने की सही प्रक्रियाएं समझ में आती हैं। IGNOU Yoga Course in Hindi यहां विस्तृत बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जानिए नैचुरोपैथी कोर्स क्या है, इसे कैसे करें, अवधि, यूनिवर्सिटीज, करियर स्कोप
IGNOU में योगा कोर्स क्या है?
इग्नू योग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योगा (CPY) प्रदान करता है। कोर्स पूरा करने की अधिकतम अवधि 2 वर्ष है। योग में इग्नू सर्टिफिकेट प्रोग्राम (CPY) कोर्स योगा आधारित एक अभ्यास है, जो मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य लाने पर केंद्रित है। यह वास्तविक ‘आप’ को खोजने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह कोर्स इग्नू के दिल्ली, जयपुर, हरिद्वार, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई और पुणे सेंटर पर शुरू किया गया है।
IGNOU में योगा कोर्स क्यों करें?
IGNOU Yoga Course in Hindi क्यों करें के बारे में यहां बताया गया हैः
- जागरूक करने की पहल- योगा में कोर्स करने के बाद बीमारी से गुजर रहे लोगों को योग के बारे में जागरूक कर सकते हैं और सही सलाह दे सकते हैं।
- रोजगार के बढ़ रहे अवसर- भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद रोजगार के खूब अवसर हैं।
- करियर का अच्छा अवसर- इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद योगा ट्रेनर, योगा टीचर, प्रोफेसर और योगा थेरेपिस्ट आदि पोस्ट पर जाॅब्स पा सकते हैं।
- अच्छी सैलरी- इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स में अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है।
यह भी पढ़ें- IGNOU से DElEd कैसे करें?
IGNOU में योगा कोर्स करने के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
IGNOU Yoga Course in Hindi के लिए ये स्किल्स जरूरी हैंः
- लर्निंग स्किल
- सहानुभूतिपूर्ण होने की क्षमता
- नेतृत्व क्षमता
- शारीरिक फिटनेस
- पब्लिक स्पीकिंग स्किल
- रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
- क्रिटिकल थिंकिंग
- कस्टमर्स सर्विस।
IGNOU में योगा कोर्सेज की लिस्ट
IGNOU Yoga Course in Hindi की लिस्ट इस प्रकार दी गईः
- Certificate Programme in YOGA (CPY)
- Diploma in Yoga
यह भी पढ़ें- IGNOU में एडमिशन कैसे लें?
IGNOU में योगा कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया
किसी भी कोर्स को करने के लिए योग्यता मापदंड और एडमिशन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। IGNOU में योगा कोर्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। IGNOU Yoga Course in Hindi के लिए एडमिशन प्रक्रिया नीचे बताई गई हैः
IGNOU में योगा कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
इग्नू योग प्रोग्राम एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा पेश किया जाता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण (किसी भी स्ट्रीम) होना आवश्यक है। योग सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आयुसीमा की सीमा नहीं है।
IGNOU में योगा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
IGNOU Yoga Course in Hindi के लिए आवदेन प्रक्रिया इस प्रकार हैः
- सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट (gnou.ac.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
IGNOU में योगा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
इग्नू में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैंः
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- वैध पहचान पत्र
- बर्थ सर्टिफिकेट
- स्कैन्ड सिग्नेचर
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- बैंक विवरण।
IGNOU में योगा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
इग्नू में छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, यदि एक केंद्र में सीटें पूरी हो जाती हैं, तो उस केंद्र में सीटें उपलब्ध होने पर छात्र को दूसरे केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। इग्नू में योगा कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित है और एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- योग सर्टिफिकेट कोर्स : जानिए इस कोर्स से संबंधित योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि
IGNOU में योगा कोर्स के बाद करियर स्कोप
IGNOU में योगा कोर्स कंप्लीट करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स के अवसर तलाश सकते हैं। छात्र इस कोर्स को कंप्लीट कर भारत के अलावा अन्य देशों में नौकरी के लिए आवदेन कर सकते हैं, कुछ विदेशी कंपनियां अच्छी जाॅब्स ऑफर करती हैं।
योगा कोर्स के बाद स्कोप
समय के साथ बढ़ती मांग के अनुसार, योग सर्टिफिकेट कोर्स पूरा करने के बाद, योग और फिटनेस सेंटर से लेकर रिट्रीट, हेल्थ सेंटर आदि जैसे रोजगार के क्षेत्रों में आप अवसरों को तलाश कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन या अपना ट्रेनिंग सेंटर खोल कर अभ्यास शुरू कर सकते हैं।
टॉप रिक्रूटर्स
IGNOU Yoga Course in Hindi के बाद टाॅप रिक्रूटर्स इस प्रकार हैः
- हेल्थ क्लब
- योग और पिलेट्स स्टूडियो
- निजी व्यायामशालाएं
- स्कूल
- काॅलेज
- पतंजलि
- AVIYOG ग्रुप।
जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
IGNOU Yoga Course in Hindi पूरा करने के बाद गवर्मेंट और प्राइवेट जाॅब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल औऱ उनकी सैलरी के बारे में बताया गया हैः
जाॅब प्रोफाइल | औसतन सालाना सैलरी (INR) |
योग इंस्ट्रक्टर | 4 से 4.80 लाख |
योग प्रैक्टिशनर | 3-4 लाख |
योग कंसल्टेंट | 6-10 लाख |
योग एक्सपर्ट | 4-5.8 लाख |
योग थेरेपिस्ट | 4-7 लाख |
योगा टीचर | 3-6 लाख |
रिसर्च ऑफिसर | 3-7 लाख |
FAQs
इग्नू में एडमिशन की फीस कोर्स के हिसाब से निर्धारित है।
6 माह से 2 साल तक।
इग्नू से Certificate Programme in Yoga के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।
आशा है कि इस ब्लाॅग से आपको IGNOU Yoga Course in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के कोर्सेज से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
I belong to SC category, क्या मैं इग्नू से फ्री में योगा टीचर का कोर्स कर सकता हूं?
-
कैलाश जी आप कोर्स कर सकते है, हमारी वेबसाइट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।
-
-
Ignou certificate government yoga instructor ki post ke liye valid hoga ya nahi?
-
हुमा जी, IGNOU सर्टिफिकेट गवर्नमेंट योग इंस्ट्रक्टर के लिए मान्य है।
-
admission k liye koi age limit h kya?
-
पूनम जी, इग्नू में योगा कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित है।
-
-
-
14 comments
MA yoga se kar sakte hai
अंशु जी, बीए के बाद आप एमए योग कोर्स कर सकते हैं।
Kya IGNOU yoga ke liye practical material provide karata hain?
पुष्पा जी IGNOU की ओर से प्रैक्टिकल और ऑडियो-वीडियो के रूप में अध्ययन सामग्री दी जाती है।
Good 👍
मधु जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बनी रहें।
Kya hum fees installment m kar sakta hu
अरविंद जी इंस्टाॅलमेंट में फीस जमा करने से जुड़ी जानकारी आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।
I belong to SC category, क्या मैं इग्नू से फ्री में योगा टीचर का कोर्स कर सकता हूं?
कैलाश जी आप कोर्स कर सकते है, हमारी वेबसाइट पर बने रहने के लिए धन्यवाद।
Ignou certificate government yoga instructor ki post ke liye valid hoga ya nahi?
हुमा जी, IGNOU सर्टिफिकेट गवर्नमेंट योग इंस्ट्रक्टर के लिए मान्य है।
admission k liye koi age limit h kya?
पूनम जी, इग्नू में योगा कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित है।