लाइब्रेरी हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, विशेष रूप से एक छात्र के जीवन में उन्हें विभिन्न विषयों पर किताबें और पढ़ने की सामग्री और कंप्यूटर संसाधन प्रदान करके। स्कूल, कॉलेज हो या फिर सरकारी व प्राइवेट संस्थान हर जगह दस्तावेजों, किताबों, रिसर्च को संभालने व संरक्षण करने के लिए लाइब्रेरी का उपयोग होता है। इस लाइब्रेरी में किताबों की देखभाल करने वाले को लाइब्रेरियन कहा जाता है। इस ब्लॉग में आप IGNOU se Librarian course से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
अगर आपको भी किताबों से प्यार है और ज्ञान के भंडार के बीच अपना समय बिताना चाहते हैं, तो आप भी लाइब्रेरियन बन सकते हैं। यह ब्लॉग आपको लाइब्रेरी साइंस कोर्सेस के विभिन्न पहलुओं और इस क्षेत्र में आपके द्वारा खोजे जा सकने वाले करियर के अवसरों की विविधता व आपके सारे सवालों के जबाव देगा। आइए IGNOU se Librarian course के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सम्बंधित कोर्स | बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस |
कोर्स लेवल | ग्रजुएट लेवल |
जॉब प्रोफाइल्स | अर्चिवेस्टलाइब्रेरी कंसलटेंटअसिस्टेंट लाइब्रेरियन |
यूनिवर्सिटी | इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी |
आवश्यक स्किल्स | क्रिएटिव होनारिसर्चर होनाजल्दी सीखने की इच्छा रखनाकम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होना |
This Blog Includes:
- लाइब्रेरियन कोर्स क्या है?
- IGNOU se Librarian course क्यों करना चाहिए?
- IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन डेट्स
- IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स का सिलेबस
- IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
- लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए योग्यता
- IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
- IGNOU लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- IGNOU लाइब्रेरियन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
- IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के बाद करियर स्कोप
- FAQs
लाइब्रेरियन कोर्स क्या है?
लाइब्रेरी साइंस वह विज्ञान है जो मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पेडागोगी एवं अन्य विधाओं के औजारों का पुस्तकालय के सन्दर्भ में उपयोग करता है। लाइब्रेरी साइंस वह विज्ञान है जिसके अंतर्गत पुस्तकालयों में संपन्न किये जाने वाले कार्यप्रणालियों से सम्बंधित विशिष्ट विधियों, तकनीकियों, एवं प्रक्रियाओं का अध्ययन एवं अध्यापन किया जाता है।
इस कोर्स के तहत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को लाइब्रेरी को संभालने के प्रबंधकीय और प्रशासनिक पहलुओं का गहन ज्ञान प्रदान करता है। अतःलाइब्रेरी साइंस का दायरा काफी बड़ा हो गया है, आज के समय में यह एक हाईटेक कार्य के रूप में जाना जाता है। इसलिए इसमें करियर के अवसर भी काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं।
IGNOU se Librarian course क्यों करना चाहिए?
आपको IGNOU se Librarian course क्यों करना चाहिए इसके बारे में नीचे बताया जा रहा है:
- IGNOU से लाइब्रेरियन का कोर्स करने पर आपको बेस्ट स्टडी मटीरियल पढ़ने को मिलेगा। IGNOU का कोर्स बेस्ट सिलेबस में से माना जाता है।
- अगर आप कम खर्च में लाइब्रेरियन का कोर्स करना चाहते हैं तो IGNOU से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।
- अगर आप पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी करना चाहते हैं तो IGNOU से लाइब्रेरियन का कोर्स करना आपके लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है। क्योंकि IGNOU एक ओपन यूनिवर्सिटी है और इसमें आप घर पर रहकर भी पढ़ सकते हैं। इसलिए आप पढ़ाई के साथ साथ कोई जॉब भी कर सकते हैं।
- IGNOU यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है और इसकी डिग्री की वैल्यू सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थानों में मान्य है।
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन डेट्स
IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है। इस यूनिवर्सिटी में हर वर्ष मई से जून के मध्य एडमिशन शुरू होते हैं।
IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स का सिलेबस
IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है :
- लाइब्रेरी, इन्फॉर्मेशन एंड सोसाइटी
- इन्फॉर्मेशन सोर्सेज एंड सर्विसेज
- ऑर्गेनाइजिंग एंड मैनेजिंग इन्फॉर्मेशन
- ICT फंडामेंटल्स
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- मैनेजमेंट ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर
- डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग प्रैक्टिस
- इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज
- ICT इन लाइब्रेरीज
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस प्रकार है :
- इग्नू के प्राधिकृत क्षेत्रीय केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- संबंधित केंद्र के पक्ष में INR 200 का डीडी।
- उम्मीदवार पोर्टल से भी बीएलआईएस प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- इग्नू बीएलआईएस ऑफलाइन फॉर्म के अनिवार्य अनुभागों को पूरा करें।
- रंगीन फोटो के साथ प्रमाणित दस्तावेज संलग्न करें।
- स्वीकृत प्रवेश/क्षेत्रीय केंद्रों में से किसी एक में इग्नू बीएलआईएस फॉर्म को भौतिक रूप से जमा करें।
- इग्नू बीएलआईएस फॉर्म जमा करने की रसीद लेना सुनिश्चित करें।
लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए योग्यता
लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए योग्यता इस प्रकार है :
- उम्मीदवार में न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप आरक्षित क्षेणी के अंतर्गत आते है तो ग्रेजुएशन में न्युनतम 45% अंक होना अनिवार्य है
- वर्ष के डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस कोर्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्री अथवा लाइब्रेरी साइंस में 2 वर्ष के अनुभव के साथ ग्रेजुएशन डिग्री
IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
IGNOU में लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है :
- IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अभी, “New Registration” पर क्लिक करे।
- अभी आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जायेगा।
- अभी आवेदन फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है जो इग्नू आवेदन फॉर्म में मांगी गयी है।
- इस फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड नंबर, पता, कोर्स आदि जानकारी भरनी है फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अभी इग्नू के स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद “Agree & Proceed” पर क्लिक करे।
- अभी आपको अपने कोर्स और प्रोग्राम को चुनना है।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको आवश्यक दस्ताबेज भी अपलोड करने है।
- इसके बाद सेव & सबमिट पर क्लिक करे।
- अभी आपके सामने प्रीव्यू का विकल्प आयेगा, जिसमें अगर आपको आवेदन फॉर्म में कोई गक्ति लगती है तो उसे सुधार सकते है।
- अभी सब कुछ अच्छे से चेक करने के उपरान्त फाइनल सबमिट पर क्लिक करे।
- अभी आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है।
IGNOU लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
लाइब्रेरियन कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं :
- फोटो
- आयु प्रमाण
- सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी
- अनुभव या कार्य प्रमाण पत्र की प्रति
- जाति प्रमाण पत्र
IGNOU लाइब्रेरियन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं
IGNOU एक ओपन यूनिवर्सिटी है इसलिए IGNOU से लाब्रेरियन का कोर्स करने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है।
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के बाद करियर स्कोप
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं :
- स्कूल
- कॉलेज
- यूनिवर्सिटीज़
- म्यूज़ियम
टॉप रिक्रूटर्स
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- जेएनयू
- केंद्रीय विद्यालय
- भारतीय पुरातत्व विभाग
- इंदिरा गांधी नेशनल म्यूज़ियम
जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी
IGNOU से लाइब्रेरियन कोर्स करने के बाद निम्न जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं:
प्रोफ़ाइल | सैलरी (सालाना) |
अर्चिवेस्ट | 6 लाख से 7 लाख रूपए |
लाइब्रेरी कंसलटेंट | 5 लाख से 6 लाख रूपए |
असिस्टेंट लाइब्रेरियन | 6 लाख से 7 लाख रूपए |
FAQs
दिल्ली विश्वविद्यालय
बाबासाहेब भीमराओ अंबेडकर विश्वविद्यालय
पांडिचेरी विश्वविद्यालय
कलकत्ता विश्वविद्यालय
गुवाहाटी विश्वविद्यालय
किसी विषय में ग्रेजुएशन करने के बाद लाइब्रेरी साइंस के बैचलर कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। यह कोर्स एक साल का होता है।
यह विशेषज्ञता आपको इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सूचना संगठन और अंतिम उपयोगकर्ता की जरूरतों पर ध्यान देने के साथ डिजिटल पुस्तकालयों में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और स्किल प्रदान करती है। इसलिए हाँ लाइब्रेरी साइंस एक अच्छा कोर्स है।
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने IGNOU se Librarian course कैसे करें का उत्तर मिल गया होगा। इंडियन एग्जाम से जुड़े इसी तरह से अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।