दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में UG और PG के लिए आउट हुए हॉल टिकट 23 जून को आउट हो गए हैं। छात्र और उनके अभिभावक www.sol.du.ac.in विजिट करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। होमपेज खुलने पर UG और PG एग्जाम के लिए DU SOL Hall Ticket 2023 ऑप्शन खोजें। वैलिड डिटेल्स से लॉगिन करें। अब डाउनलोड ऑप्शन दबाऐं। अब इसे डाउनलोड करें।
स्टडी अब्रॉड फील्ड के हिंदी एडिटर देवांग मैत्रे को कंटेंट और एडिटिंग में आधिकारिक तौर पर 7 वर्षों से ऊपर का अनुभव है। वह पूर्व में पोलिटिकल एडिटर-रणनीतिकार, एसोसिएट प्रोड्यूसर और कंटेंट राइटर/एडिटर रह चुके हैं। पत्रकारिता से अलग इन्हें अन्य क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है। देवांग को काम से अलग आप नियो-नोयर फिल्म्स, सीरीज व ट्विटर पर गंभीर चिंतन करते हुए ढूंढ सकते हैं।