आज यानि 18 जुलाई 2023 को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने सर्विसेज मैनेजमेंट में एक नया पोस्टग्रेजुएट (PG) डिप्लोमा लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम जुलाई 2023 अकादमिक सेशन से उपलब्ध है।
इच्छुक छात्र IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है और इच्छुक कैंडिडेट्स के पास प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए 31 जुलाई तक का समय है।
IGNOU जुलाई 2023 एडमिशन: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट – ignouadmission.samarth.edu.in विजिट करें।
- स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे ईमेल और मोबाइल नंबर भरें।
- स्टेप 4: दस्तावेज़ अपलोड करें।
- स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए फीस रसीद और रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
जनरल केटेगरी में 50 प्रतिशत मार्क्स और रिज़र्व केटेगरी में 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ कोई भी UG प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बिना इस प्रोग्राम में एनरोलमेंट कर सकता है।
इस बीच, जुलाई 2023 सेशन के लिए नए प्रवेश और एक बार दोबारा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल वेबसाइट – ignouadmission.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए 31 जुलाई तक का समय है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।