IGNOU Exam Fee Last Date 2024: आज यानि 22 अप्रैल शाम 6 तक भरें फीस

1 minute read
IGNOU Exam Fee Last Date 2024

आज शाम 6 बजे तक IGNOU Exam Fee Last Date 2024 भरी जा सकती है। कल यानि 23 अप्रैल से 25 मई तक यह फीस लेट फीस के साथ INR 1,100 हो जाएगी। IGNOU की फुलफॉर्म इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी होती है। वहीं IGNOU TEE (टर्म एन्ड एग्जाम) के लिए सेंटर मई 2024 तक बदलवाया जा सकता है। टर्म एन्ड एग्जाम जून में आयोजित कराए जाने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: IGNOU Full Form in Hindi : इग्नू का पूरा नाम क्या है?

IGNOU Exam Fee Last Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार नीचे टेबल दी गई है-

इवेंट्सजून TEE 2024दिसंबर TEE 2024
IGNOU एग्जाम फॉर्म डेट 2024-मार्च 1 2024
-23 अप्रैल 2024 (लेट फीस INR 1100 के साथ)
-मार्च 2024 (GOAL प्रोग्राम्स)
सितंबर 2024
IGNOU एग्जाम फॉर्म लास्ट डेट 2024-22 अप्रैल 2024 (लेट फीस के बिना)
-जुलाई 2024 (GOAL प्रोग्राम्स)
नवंबर 2024
IGNOU एग्जाम फॉर्म लास्ट डेट 2024 (लेट फीस के साथ)25 मार्च 2024 (लेट फीस INR 1100 के साथ)नवंबर 2024
टर्म एन्ड एग्जाम के लिए सेंटर चेंज रिक्वेस्टमई 2024नवंबर 2024
टर्म एन्ड एग्जामजून 2024दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (23 April) : स्कूल असेंबली के लिए 23 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

IGNOU एग्जाम फीस

पेमेंट मोडजून एग्जाम फीस (INR)दिसंबर एग्जाम फीस (INR)
Credit Card, Debit Card and Net Banking (Only through HDFC or IDBI Bank)200 (पर थ्योरी कोर्स)200 (पर थ्योरी कोर्स)
200 (पर प्रैक्टिकल कोर्स)-300 (पर प्रैक्टिकल कोर्स) 4 क्रेडिट्स तक
-500 (पर प्रैक्टिकल कोर्स) 4 क्रेडिट से ऊपर

IGNOU एग्जाम सेंटर कैसे चेंज करें?

IGNOU एग्जाम सेंटर चेंज करवाने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट www.exam.ignou.ac.in/ विजिट करें।
  • अब प्रक्रिया से पहले निर्देशों को ध्यान से जांच लें।
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर भरें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से अपना प्रोग्राम चुनें।
  • कैलेंडर से अपनी जन्मतिथि चुनें।
  • स्क्रीन पर दिखाए अनुसार सुरक्षा कोड या कैप्चा दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर अपना परीक्षा केंद्र कोड बदलने की प्रक्रिया का पालन करें।

यह भी पढ़ें: JAIIB Exam Date 2024: 8, 9, 16, 22 जून में होगा एग्जाम, पहले मई में किया जाना था आयोजन

IGNOU में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

IGNOU में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट www.exam.ignou.ac.in/ विजिट करें।
  • ऑनलाइन IGNOU एग्जाम फॉर्म सबमिशन लिंक खोलें।
  • प्रोग्राम कोड दर्ज करें या प्रोग्राम कोड की लिस्ट से चयन करें।
  • अपना 9 या 10 अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट से उस क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें जहां आप उपस्थित होना चाहते हैं।
  • उपरोक्त सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अपना एग्जाम सेंटर कोड चुनकर परीक्षा फॉर्म का पूरा आवेदन पत्र भरें।
  • अपनी जन्मतिथि, जेंडर दर्ज करें और टीईई जून 2024 के लिए अपने कोर्स (थ्योरी और प्रैक्टिकल) का चयन करें।
  • “असाइनमेंट सबमिट हुआ या नहीं” नामक विकल्प चुनें और “हाँ” चुनें। सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • अपनी पसंदीदा भुगतान विधि का उपयोग करके अपने परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अब अपना ऑटो-जेनरेटेड कंट्रोल नंबर प्राप्त करें।

उम्मीद है कि IGNOU Exam Fee Last Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*