इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2023 में आयोजित अपनी इंटरमीडिएट और फ़ाइनल एग्जाम का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है। CMA फाउंडेशन के रिज़ल्ट में कुल 7,415 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं।
7 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया एग्जाम
ICMAI ने ऑफलाइन मोड में दिनांक 17 दिसंबर 2023 को सीए फाइनल और इंटर के लिए CMA 2023 का आयोजन किया था। ICMAI के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। इस रिज़ल्ट के अनुसार कुल 7,415 कैंडिडेट्स CMA फ़ाइनल की परीक्षा क्वालीफाई करने में सफल हुए हैं।
इस लिंक पर जाकर करें रिज़ल्ट चेक
CMA फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा का रिज़ल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर रिज़ल्ट देख सकते हैं।
जून में होंगी अगले सत्र की परीक्षाएं
ICMAI CMA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का अगला सत्र जून 2024 में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की परीक्षाएं 11 जून 2024 से शुरू होकर 18 जून 2024 तक चलेंगी।
ऐसे चेक करें रिज़ल्ट
यहाँ ICMAI CMA रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं
- होमपेज पर दिसंबर 2023 के लिए इंटरमीडिएट/फाइनल रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन डिटेल्स डालें।
- अब आपके सामने रिज़ल्ट ओपन होगा।
- अब रिज़ल्ट डाउनलोड कर लें।
- स्टूडेंट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंटआउट भी निकलवाकर सुरक्षित रख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।