IBPS RRB PO Mains Exam Shift Timings : इस दिन आयोजित होगी परीक्षा, यहाँ चेक करें रिपोर्टिंग टाइम से लेकर अन्य जरूरी डिटेल्स

1 minute read
IBPS RRB PO Mains Exam Shift Timings

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आईबीपीएस आरआरबी की प्री परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीद्वार अब मेंस परीक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इस बीच ये लेख मेंस परीक्षा में शमिल होने वाले उम्मीद्वारों के लिए एक सारथी भूमिका निभायेगी। इस लेख में हम आपको IBPS RRB PO Mains Exam Shift Timings, रिपोर्टिंग टाइमिंग और एग्जाम सेंटर में साथ ले जाने वाले डॉक्यूमेंट्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

यहां, दी गई तालिका से आप आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं।

इवेंट्स डेट्स 
आईबीपीएस आरआरबी नोटफिकेशन 202331 मई 2023
आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन स्टार्ट डेट01 जून 2023
आईबीपीएस आरआरबी अप्लाई ऑनलाइन लास्ट डेट28 जून 2023 
आईबीपीएस आरआरबी पीओ एंड क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम 5, 6, 12, 13, & 19 अगस्त 2023
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- II & III एग्जाम 10 सितम्बर 2023
आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस एग्जाम10 सितम्बर 2023
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेंस एग्जाम16 सितम्बर 2023

IBPS RRB PO Mains Exam Shift Timings : यहाँ चेक करें रिपोर्टिंग टाइम

आईबीपीएस आरआरबी पीओ की मुख्य परीक्षा 10 सितंबर को केवल 1 ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार, नीचे दी गई तालिका में IBPS RRB PO Mains Exam Shift Timings की जांच कर सकते हैं।

शिफ्ट रिपोर्टिंग टाइम हैंडराइटिंग सैंपल एग्जाम स्टार्ट टाइम एग्जाम एन्ड टाइम 
107.30 AM08.25 AM to
08.30 AM
08.30 AM10.30 AM

इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर ले जाएं साथ

  • IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2023 के लिए जाते समय एडमिट कार्ड जरूर साथ रखें।
  • एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • एक वैलिड ओरिजिनल आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि साथ ले जाएं.
  • पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट अगर एप्लीकेबल है तो साथ जरूर ले जाएं।

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*