IBPS Clerk Exam Timings : रिपोर्टिंग टाइम से लेकर जाने लास्ट मिनट टिप्स

1 minute read
IBPS Clerk Exam Timings

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS Clerk 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 को जबकि मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इन पदों में चयनित होने के लिए उम्मीद्वार दिन रात परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह एग्जाम अपडेट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए एक सारथी की भूमिका निभाएगी। इस लेख में हम आपको IBPS Clerk Exam Timings और जनरल इंस्ट्रक्शन के बारे में बतायंगे।

आर्गेनाइजेशनइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)
परीक्षा का नाम IBPS Clerk 2023 
एग्जाम मोड ऑनलाइन 
परीक्षा के चरण 2 (प्रीलिम्स और मेंस)
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in 

IBPS Clerk Exam Timings : ये है प्री एग्जाम की टाइमिंग

IBPS Clerk Exam 2023 की प्री परीक्षा 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 को 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी नीचे दी गयी तालिका में आप IBPS Clerk के एग्जाम टाइमिंग देख सकते हैं।

शिफ्टएग्जाम स्टार्ट टाइम एग्जाम एन्ड टाइम
1शिफ्ट 1 सुबह 09.00 बजेसुबह 10.00 बजे
2शिफ्ट 2 सुबह 11.30 बजेदोपहर 12.30 बजे
3शिफ्ट 3 दोपहर 2.00 बजेदोपहर 3.00 बजे
4शिफ्ट 4 शाम 4.30 बजेशाम 5.30 बजे

IBPS Clerk Exam Timings : ये है मेंस एग्जाम की टाइमिंग

IBPS Clerk Exam 2023 की मेंस परीक्षा 7 अक्टूबर 2023 को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीचे दी गयी तालिका में आप IBPS Clerk के एग्जाम टाइमिंग देख सकते हैं।

शिफ्ट एग्जाम स्टार्ट टाइम एग्जाम एन्ड टाइम 
शिफ्ट 1सुबह 10:00 बजे दोपहर 12:40 बजे
शिफ्ट 2दोपहर 03:00 बजेशाम 05.40 बजे 

IBPS Clerk Exam Timings: उम्मीद्वारों के लिए सामान्य निर्देश

परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीद्वारों को निम्नलिखित निर्देशों को ध्यान में रखना चाहिए।

  • एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूले और ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड पर आपकी पासपोर्ट साइज फोटो लगी हो।
  • परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, किताबें, नोटबुक, सेल फोन जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी की फोटो कॉपी आवश्य ले जाएं।
  • इसके अलावा एक बॉल पॉइंट पेन भी ले जाएं।

इन लास्ट मिनट टिप्स का जरूर रखें ध्यान

  • किसी भी प्रश्न के उत्तर का गलत अनुमान न लगाएं।
  • आपको जितने प्रश्नों का हल पता है, उन्हें जल्द से जल्द सोल्व करें और समय पर ध्यान रखें।
  • स्पीड का संतुलन बनाए रखें।
  • किसी एक प्रश्न पर ज्यादा टाइम तक अटके नहीं। यदि आपके पास समय बचा है, तो उन प्रश्नों को बाद में सॉल्व करें।
  • हर सेक्शन के सभी प्रश्नों को प्रयास करें।

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*