IBPS PO Notification 2024: आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से होंगे शुरू होंगे आवेदन

1 minute read

IBPS PO Notification 2024: आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती 2024 की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की तिथि भी घोषित कर दी हैं। जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :

  • सबसे पहले आईबीपीएस पीओ 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म 2024 भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर, फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन पत्र का डाउनलोड कर लें।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 29 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

आईबीपीएस बैंक पीओ आवेदन शुल्क

जनरल₹850/-
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹850/-
एससी/एसटी ₹175/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन: नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि।

आईबीपीएस बैंक पीओ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रिलिमिनरी परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें कि प्रीलिमिनरी परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जो 30 नवंबर 2024 को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम चरण में इंटरव्यू में बुलाया जायेगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (29 July) : स्कूल असेंबली के लिए 29 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*