IBPS Clerk Salary: जानिए IBPS Clerk को कितनी मिलती है सैलरी

1 minute read
IBPS Clerk Salary

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS Clerk 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इन पदों में चयनित होने के लिए उम्मीद्वार दिन रात परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण बैंको द्वारा दिया जाने वाला अच्छा वेतन भी है। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जरूर जाना चाहिए कि IBPS Clerk को कितनी सैलरी दी जाती है, इससे आपको परीक्षा की तैयारी का प्रोत्साहन भी मिलेगा।

आर्गेनाइजेशनइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS)
परीक्षा का नाम IBPS Clerk 2023 
एग्जाम मोड ऑनलाइन 
परीक्षा के चरण 2 (प्रीलिम्स और मेंस)
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in 

IBPS Clerk Salary: जानिए क्या है सैलरी स्ट्रक्चर

आपको बता दें कि IBPS Clerk की मासिक इन हैंड सैलरी करीब 30,000/- to Rs. 40,000/- तक होती है, जो बैंक नीति के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती है। नीचे दी गई तालिका से आप IBPS Clerk Salary Structure देख सकते हैं।

आईबीपीएस क्लर्क सैलरी स्ट्रक्चर 2023
बेसिक पेRs.19,900/-
डिअरनेस अलाउंसRs.5209.82/-
स्पेशल अलाउंसRs.4118/-
ट्रांसपोर्ट अलाउंसRs.757.08/-
हाउस रेंट अलाउंसRs.2039.75/-
ग्रॉस पे Rs.32,024.65/-
डिडक्शन Rs.2570.98/-
नेट पे Rs.29453.67/-

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*