HPCL Exam Date 2024: जल्द होगा इंजीनियर की 158 पदों के लिए एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
HPCL Exam Date 2024

HPCL की फुलफॉर्म हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड होती है। HPCL Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्दी जारी की जाएगी। यह एग्जाम इंजीनियर पद की 158 पोस्ट्स के लिए अगस्त में आयोजित कराया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। HPCL में इंजीनियर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होकर 25 जून तक चली थी। हालाँकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

HPCL Exam Date 2024 – HPCL परीक्षा

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
HPCL इंजीनियर पद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू5th June 2024
HPCL इंजीनियर पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट30th June 2024
HPCL इंजीनियर पद के लिए एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
HPCL Exam Date 2024सूचित किया जाएगा
HPCL इंजीनियर पद एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: OTET Exam Date 2024: 6 जुलाई है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, 9 अगस्त को होगा एग्जाम

HPCL इंजीनियर पद एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

HPCL इंजीनियर पद एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hindustanpetroleum.com/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘Careers’ ऑप्शन खोजें जो आपको ‘Engineering Roles’ सेक्शन में मिलेगा।
  • स्टेप 3: इस सेक्शन में आपको एडमिट कार्ड के लिए एक डायरेक्ट लिंक पर ले जाया जाएगा।
  • स्टेप 4: अब इसमें अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।
  • स्टेप 5: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 6: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

HPCL इंजीनियर पद के लिए एग्जाम पैटर्न

HPCL इंजीनियर पद के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पार्ट-Iपार्ट-II
General Aptitude consisting of English Language, Quantitative Aptitude Test & Intellectual Potential test.(85 MCQs)Technical / Professional Knowledge comprising questions related to Qualifying degree / Educational background required for the applied position.(85 MCQs)

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि HPCL Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*