Hindi Grammar Gk : हिंदी ग्रामर एक व्यापक विषय है, जोकि काम शब्दों में व्यक्त नहीं होसकता है। ये (Hindi Grammar Gk) बेहद महत्वपूर्ण विषय है। हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों बहुत अच्छे से समझता है। ग्रामर को हिंदी भाषा का महत्त्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
हिंदी व्याकरण भाषा की वह रचना होती है जो हिंदी भाषा को बोलने या लिखने की प्रक्रिया को स्पष्ट करती है। हिंदी भाषा के शुद्ध रूप के नियम बताने वाला शास्त्र व्याकरण कहलाता है। हिंदी भाषा के स्वरूप को चार खंडों में बांट दिया जाता है जैसे कि ध्वनि और वर्ण यह वर्ण विचार के रूप है, शब्द के संबंधित अलग-अलग प्रकार को शब्द विचार में रखा गया है, वाक्य संबंधित विविध स्थितियों को वाक्य विचार में रखा गया है।
सभी तरह के कॉम्पिटिटिव एग्जाम में SSC, Banking, UPSC, RBI, Delhi Police, defence, Teaching, आदि में हिंदी व्याकरण से प्रश्न पूछे गए हैं। Hindi Grammar Gk से आपको आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में काफी फायदा मिलेगा।
Hindi Grammar Gk
प्रश्न 1: तवर्ग का उच्चारण-स्थान होता है?
उत्तर : (A) मूर्धा (B) दन्त
(C) ओष्ठ (D) कण्ठ
प्रश्न 2: भारत की राष्ट्रभाषा क्या है?
उत्तर : (A) उर्दू (B) हिंदी
(C) अँग्रेजी (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3: निम्नलिखित में से ‘‘नवरात्र‘‘ में कौन सा समास है?
उत्तर : (A) बहुब्रीहि समास (B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास (D) द्वन्द्व समास
प्रश्न 4: निम्न में ‘‘उल्लास‘‘ का संधि विच्छेद है?
उत्तर : (A) उत् + लास (B) उल + लास
(C) उल् + लास (D) उल्ल + आस
प्रश्न 5: अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिये?
उत्तर : (A) गीता सबसे श्रेष्ठतम ग्रन्थ है (B) मन्त्रों का सही उच्चारण करो
(C) दूध में क्या पड़ गया (D) सभी सही हैं
प्रश्न 6: क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
उत्तर : (A) संयुक्त व्यंजन (B) उष्म व्यंजन
(C) ये सभी (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7: मात्राएँ कितने प्रकार के होती है ?
उत्तर : (A) दो (B) तीन
(C) पाँच (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8: निम्न में कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?
उत्तर : (A) लाल फूल (B) पाँच लड़के
(C) दस हाथी (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9 : निम्नलिखित में पुस्तक शब्द में कौन सा शब्द है?
उत्तर : (A) विदेशज (B) तत्सम
(C) देशज (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10 : ‘‘आग बबूला होना‘‘ मुहावरे का अर्थ बताइए?
उत्तर : (A) बहुत प्रसन्न होना (B) निन्दा करना
(C) बहुत गुस्सा होना (D) बहुत परेशान करना
Hindi Vyakaran GK
प्रश्न 11 : इनमें से मूल दीर्घ स्वर नहीं है?
उत्तर : (A) आ (B) ई
(C) ऊ (D) ओ
प्रश्न 12 : हिंदी में ध्वनियाँ कितने प्रकार के होते है?
उत्तर : (A) 2 (B) 4
(C) 8 (D)10
प्रश्न 13 : ई, च, छ, ज, झ, आदि का उच्चारण होता है?
उत्तर : (A) कंठच्य से (B) मूर्धन्य से
(C) तालव्य से (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14 : निम्नलिखित में गाड़ी शब्द है?
उत्तर : (A) देश (B) आगत
(C) विदेशज (D) विदेशी
प्रश्न 15 : मयंक ने मोहित को डंडा मारा, कौनसा कारक है?
उत्तर : (A) कर्ता (B) करण
(C) अपादान (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16 : भाषा शब्द की उत्पति किस धातु से हुई है?
उत्तर : (A) भाष्य (B) भाष्
(C) भाष्यम् (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17 : निम्नलिखित में भेद शब्द होते है?
उत्तर : (A) पुलिंग (B) स्त्रीलिंग
(C) A एवं B दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18 : कुबेरसखा किसका पर्यायवाची है?
उत्तर : (A) किन्नर (B) सेवक
(C) नायक (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19 : वर्णों के समूह को क्या कहते हैं?
उत्तर : (A) समूह (B) वर्णमाला
(C) संयुक्त शब्द (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20 : निम्नलिखित में से फूल कौन-सा संज्ञा है ?
उत्तर : (A) व्यक्तिवाचक (B) जातिवाचक
(C) भाववाचक (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21 : विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?
उत्तर : (A) 2 (B) 4
(C) 6 (D) 3
उत्तरमाला –
1(B) | 2(B) | 3(B) | 4(A) | 5(A) | 6(A) | 7(B) | 8(A) | 9(B) | |||||||||
10(C) | 11(D) | 12(A) | 13(C) | 14(A) | 15(A) | 16(B) | 17(B) | 18(A) | |||||||||
19(B) | 20(B) | 21(B) |
संबंधित आर्टिकल
- Aditya L1 GK
- List of G20 Summits
- Chandrayaan-3 UPSC
- CTET GK Questions in Hindi 2023
- GK Current Affairs in Hindi
- Chandrayaan 3 Gk Questions and Answers in Hindi
- G20 GK Questions In Hindi
- Chandrayaan 3
- International Tiger Day GK Questions in Hindi
- World Nature Conservation Day GK in Hindi 2023
- Kargil Vijay Diwas 2023
- GK Questions 2023
- International Chess Day GK 2023
- इस बार क्या है Moon Day की थीम और जानें इनसे जुड़े GK के महत्वपूर्ण सवाल
आशा करते हैं कि आपको Hindi Grammar Gk का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। जीके के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।