Future Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण

2 minute read
Future Indefinite Tense in Hindi

टेंस यानी काल जिससे किसी कार्य के घटित होने का सही समय पता चलता है। यह तीन प्रकार के होते हैं- Past TensePresent Tense, Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम Future Indefinite Tense in Hindi के नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Future Indefinite Tense क्या है?

Future Indefinite Tense को हिंदी में सामान्‍य भविष्यत काल कहते हैं। इस टेंस के अंतर्गत भविष्य में होने वाली घटना का प्रतीत होता है। इस टेंस के वाक्यों के अंत गा, गी, गे से होता है।

Future Indefinite Tense के उदाहरण

Future Indefinite Tense के उदाहरण निम्नलिखित हैं:-

  1. Shayam will beat Ram.
  2. I will finish this work.
  3. We will meet you.
  4. I will call you.
  5. I will handle this.

Future Indefinite Tense in Hindi में क्रिया (Verb)

Future Indefinite Tense में हेल्पिंग वर्ब (Verb) “will” or “shall” के साथ वर्ब की फर्स्ट फॉर्म आती है।

जैसे: will do, will eat, shall buy आदि।

Future Indefinite Tense में वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Future Indefinite Tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + will/ shall+ V1st + obj
Negativesub + will not /shall not+ V1st + obj
Interrogativewill/shall + sub + V1st + obj? 
Interogative Negativewill/shall + sub + not+ V1st + obj
Question wordWh_questions + will/shall + sub + V1st + obj?

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Future Indefinite Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Future Indefinite Tense in Hindi– Affirmative Sentence 

sub + will/ shall + V1st + obj

  • You will do this work tomorrow.
  • She will sleep.
  • He will come.

Future Indefinite Tense in Hindi– Negative Sentence

sub + will not /shall not + V1st + obj

  • You will not do this work.
  • She will not sleep.
  • He will not come.

Future Indefinite Tense in Hindi- Interrogative Sentence

will/shall + sub + V1st + obj ? 

  • Will you do this work tomorrow?
  • Will she go?
  • Will he come?

Future Indefinite Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

will/shall + sub + not+ V1st + obj

  • Will you not do this work tomorrow?
  • Will she not go?
  • Will he not come?

संबंधित आर्टिकल

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको Future Indefinite Tense in Hindi के बारे में रोचक जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*