Facts About Qutub Minar in Hindi : भारत की ऐतिहासिक विरासत कुतुब मीनार से जुड़े अनोखे तथ्य 

1 minute read
Facts About Qutub Minar in Hindi

देश की राजधानी दिल्ली इतिहास और संस्कृति से समृद्ध एवं कई वास्तुशिल्प चमत्कारों का खजाना है। यहाँ हर इलाक़े में आपको कई शानदार ऐतहासिक इमारतें और जगहें मिलेंगी जो अपनी विविधता, सुंदरता और खास विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। लाल किला, हुमायूं का मकबरा, इंडिया गेट, राजघाट आदि का नाम दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में शुमार है। दिल्ली के व्यस्त शहर में स्थित इन्हीं स्मारकों में से एक कुतुबमीनार भी है जिसने हमेशा से दुनिया भर के पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आज भी लोग इसकी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व से मंत्रमुग्ध हैं। तो चलिए जानते हैं Facts About Qutub Minar in Hindi से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में। 

Facts About Qutub Minar in Hindi

रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Qutub Minar in Hindi यहाँ दिए गए है : 

  1. भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित करीब 73 मीटर ऊंची मीनार क़ुतुबमीनार, दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है।
  2. सैकड़ों साल से दिल्ली की पहचान का हिस्सा रही कुतुब मीनार का निर्माण कार्य 1200 ई. में मुस्लिम शासक कुतुबुद्धीन ऐबक द्वारा शुरु कराया गया था। 
  3. यह मीनार करीब 238 फीट ऊँची है जिसमें लगभग 379 सीढ़ियां हैं, जो कि गोलाई में बनाई गई है।
  4. मीनार की सबसे ऊपरी मंजिल बिजली गिरने से नष्ट हो गई थी और फ़िरोज़ शाह तुगलक ने इसका पुनर्निर्माण कराया था। ये फर्श मीनार के बाकी हिस्सों से काफी अलग हैं क्योंकि ये सफेद संगमरमर से बने हैं।
  5. 1974 से पहले, आम जनता को मीनार के शीर्ष तक पहुंचने की अनुमति थी। 
  6. 4 दिसंबर, 1981 को बिजली गुल होने के बाद मची भगदड़ में 45 लोग मारे गए और उसके बाद टावर के अंदर तक सार्वजनिक पहुंच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  7. कुतुब मीनार परिसर में आयरन का पिलर 2000 वर्षों से अधिक समय से बिना जंग लगे खड़ा है। 
  8. कुतुब मीनार के ठीक पास भारत में बनने वाली पहली मस्जिद है। इस मस्जिद का नाम अंग्रेजी में “द माइट ऑफ इस्लाम मस्जिद” है।
  9. कुतुब मीनार का निर्माण 1199 में शुरू हुआ और 1220 में पूरा हुआ। 
  10. कुतुब मीनार को Qutab-ud-din Aibak, Shams-ud-din Iltutmish and Firoze Shah Tughlak ने बनाया था। 
  11. कुतुब मीनार को विजय मीनार (Tower of Victory) के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि 12वीं शताब्दी का यह स्मारक दिल्ली में अंतिम हिंदू साम्राज्य के शासन के अंत को दर्शाता है।
  12. पूरे मीनार को लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से तैयार किया गया है। 
  13. कुतुब मीनार कई दूसरे स्मारकों जैसे अलाई दरवाजा, अलाई मीनार, अलाउद्दीन का मदरसा और मकबरा, इमाम जमीन का मकबरा, इल्तुतमिश का मकबरा आदि से घिरा हुआ है और इस पूरे परिसर को कुतुब मीनार परिसर कहा जाता है।
  14. कुतुब मीनार का नाम दिल्ली सल्तनत के पहले मुस्लिम शासक कुतुब-उद-दिन ऐबक के नाम पर रखा गया है जबकि कुछ अन्य इतिहासकारों का मानना है कि कुतुबमीनार का नाम मशहूर मुस्लिम सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया है। 
  15. कुतुबमीनार के आर्कषण की वजह से यूनेस्कों ने इसे सन 1993 विश्व धरोहरों की लिस्ट में भी शामिल किया था। 
  16. कुतुब मीनार की खूबसूरती केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है।
  17. कुतुब मीनार को इंडो इस्लामिक वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण भी माना गया है। 

  सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehaviour Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi
B+ Blood Group Facts in HindiFacts About Octopus in Hindi
Facts About Saturn in Hindi B+ Blood Group Facts in Hindi
Amazing Facts About Burj Khalifa in HindiPsychological Facts About Dreams in Hindi
Canada Facts in HindiFacts About Venus in Hindi

उम्मीद है की आपको Facts About Qutub Minar in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*