एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1 minute read
Education Loan Documents in Hindi

शिक्षा के बेहतर मौके तलाशने वाले छात्रों के लिए एजुकेशन लोन बड़ा सहारा बनता है, अब वो दिन गए जब सिर्फ बहुत अमीर लोग ही विदेश जाकर पढ़ाई किया करते थे। अब जब उच्च शिक्षा की अहमियत सभी को समझ आ गई है तो कम में खुद को संतुष्ट करना भी क्यों है? सिर्फ पैसों की कमी के चलते विदेश में पढ़ाई का सपना छोड़ देना सही नहीं है। अगर आप उनमें से हैं जो अच्छे संस्थान में पढ़ना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो एजुकेशन लोन आपका सहारा बनेंगे। इस ब्लॉग में हम आपको एजुकेशन लोन के फायदे और इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  के बारे में बताएंगे।

The Blog Includes:
  1. एजुकेशन लोन क्या है?
  2. एजुकेशन लोन के फायदे
  3. एजुकेशन लोन के लिए योग्यता
  4. एजुकेशन लोन की लिस्ट 
  5. एजुकेशन लोन के प्रकार
  6. एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
    1. पहचान से संबन्धित (Identity Related )
    2. शिक्षा संबंधी डॉक्युमेंट्स
  7. भारत में लोन विकल्प
    1. वित्तीय विवरण संबंधित दस्तावेज
  8. कोलैटरल संबंधित दस्तावेज
  9. बैंक से उम्मीदवार को मिलने वाले डॉक्युमेंट्स
  10. एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  11. विजया बैंक में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  12. कैनरा बैंक में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  13. पीएनबी में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  14. एचडीएफसी में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  15. बैंक ऑफ बड़ौदा में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  16. आईसीआईसीआई में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  17. भारतीय बैंकों की ओर से सबसे अच्छे एजुकेशन लोन
  18. अन्य फंडिंग विकल्प 
  19. पूछे जाने वाले प्रश्न

एजुकेशन लोन क्या है?

एजुकेशन लोन बैंक से लिए लिए गए उस लोन को कहा जाता है, जो एजुकेशन के लिए है। इसकी एक लिमिटेड समयावधि है। इसके लिए राशि आपको आपके कोर्स के अनुसार दी जाती है, जिसे आपको एक निश्चित समयावधि के बाद चुकाना होता है। लोन के लिए ब्याज दर हर बैंक के लिए अलग लग होती है। एजुकेशन लोन से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

एजुकेशन लोन के फायदे

समय बदलने के साथ शिक्षा महंगी होती जा रही है और उच्च शिक्षा भी इससे अछूती नहीं है। इसलिए आम भारतीय परिवारों के लिए विदेशी धरती पर जाकर उच्च शिक्षा लेना काफी कठिन हो गया है। ऐसे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्त संस्थान कई तरह के एजुकेशन लोन के साथ आगे आए हैं। यहां एजुकेशन लोन लेने के कुछ फायदों के बारे में बताया जा रहा है:

  • एजुकेशन लोन आपकी बचत को कम नहीं होने देते हैं। इनके साथ आप अपनी बचत को भविषय के कामों जैसे रिटायरमेंट और शादी आदि के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • एजुकेशन लोन आमतौर पर शिक्षा पर हुए कुल खर्चे का 90 प्रतिशत तक वहन कर लेते हैं। इस खर्चे में ट्यूशन फीस, किताबें, यात्रा, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्चा आदि शामिल होता है। 
  • एजुकेशन लोन का प्रबंधन छात्रों में पैसों को लेकर अनुशासन का संचार करता है। 
  • आप ब्याज पर असीमित टैक्स कटौती की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसको आपने आयकर एक्ट के सेक्शन 80 ई के अंतर्गत 8 सालों तक भुगतान किया है। 

यह भी पढ़ें: MBBS एजुकेशन लोन इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

एजुकेशन लोन के लिए योग्यता

एजुकेशन लोन के लिए योग्यता के बारे में जानना उतना ही जरूरी है, जितना इस लोन के लिए डॉक्युमेंट्स (education loan documents in hindi)  इकट्ठा करना। रीपेमेंट का तरीका, ब्याज दर और अपर लिमिट हर बैंक के हिसाब से अलग हो सकती है लेकिन कुछ आम शर्तें सभी जगह एक सी ही होती हैं। इसलिए एजुकेशन लोन के लिए जरूरी योग्यता के कुछ बेसिक नियमों को पहचान लीजिए:

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • छात्र के साथ एक को-अप्लीकेंट भी होना चाहिए। को-अप्लीकेंट आपके माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी भी हो सकते हैं। 
  • 7.5 लाख रुपए से ज्यादा लोन के लिए कोलेट्रल जरूरी हो जाता है। 
  • छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा होना चाहिए।
  • छात्र का किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी कॉलेज में एडमिशन सुरक्षित हो गया होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: एजुकेशन लोन विथाउट कोलैटरल

एजुकेशन लोन की लिस्ट 

भारत में सर्वश्रेष्ठ Education Loan Documents in Hindi की एक सूची तैयार की है, जो आपको अपने ख्वाबों की यूनिवर्सिटी तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं।

बैंकभारतीय यूनिवर्सिटीज़ के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्टविदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट 
एक्सिस बैंक13.70%13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
कनारा बैंक8.50%8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
फेडरल बैंक10.05%10.05%
IDBI बैंक6.90%8.40%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
पीएनबी7.05%10.65%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया7.00%8.80%
यूको बैंक9.30%9.30%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%

एजुकेशन लोन के प्रकार

भारतीय बैंकों द्वारा कई अलग-अलग प्रकार के एजुकेशनल लोन प्रदान किये जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार के एजुकेशन प्रोग्राम के लिए दिए जाते हैं। आपके कोर्स के आधार पर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छात्र लोन, स्किल आधारित कोर्स के लिए छात्र लोन, विदेश में पढ़ाई करने के लिए छात्र लोन दिए जाते हैं।

लोकेशन के आधार पर एजुकेशन लोन 

  • डोमेस्टिक एजुकेशन लोन – यह लोन सिर्फ देश की भौगोलिक सीमा के अंदर स्थित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने  के लिए दिया जाता है। 
  • विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन – यह विदेश में पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है। 

कोर्स के आधार पर एजुकेशनल लोन  

  • उच्च शिक्षा ऋण
  • डिप्लोमा अध्ययन ऋण
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए ऋण

संपार्श्विक या गारंटी की सुरक्षा के आधार पर एजुकेशन लोन 

  • सुरक्षित ऋण
  • असुरक्षित ऋण

एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कई सारे डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद ही उम्मीदवार का एजुकेशन लोन स्वीकृत किया जाता है। इसलिए उम्मीदवार के पास एजुकेशन लोन के लिए अहम डॉक्युमेंट की लिस्ट (Education Loan Documents in Hindi) होना जरूरी है जैसे- छात्र की पिछली परीक्षा की मार्कशीट, कोर्स के खर्चों का प्रमाणपत्र, आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एंट्रेस, स्कॉलरशिप के कागज, माता-पिता के पिछले 2 वर्षों का आईटीआर प्रमाण पत्र आदि। एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की अहमियत समझते हुए हमने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट तैयार की है:

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए मिलेगा आसानी से एजुकेशन लोन

अपनी पहचान साबित करने के लिए आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी-

केवाईसी डॉक्युमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड
  • घर का लीज एग्रीमेंट
  • वैध पासपोर्ट
  • वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल 
  • वोटर्स आईडी कार्ड

यह भी पढ़ें: जानिए पीएम मोदी के एजुकेशन लोन स्कीम के बारे में

शिक्षा संबंधी डॉक्युमेंट्स

एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना है तो आपके पास शिक्षा से जुड़े निम्न दस्तावेज (Education Loan Documents in Hindi) होने चाहिए-

पोस्ट एकेडमिक रिकॉर्ड

  • हाईस्कूल मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • स्नातक की तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
  • अंकों के डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • स्कॉलरशिप या अवार्ड का सर्टिफिकेट

मौजूदा एजुकेशन लोन दस्तावेज़

  • रिकॉर्ड ऑफ फीस ब्रेकअप
  • विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
  • कंडीशनल लेटर, एडमिशन लेटर, एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थायी एडमिशन लेटर 

फॉरेन एजुकेशन लोन दस्तावेज

  • यूके एजुकेशन आवेदक के लिए सीएएस लेटर 
  • यूएसए से पढ़ाई करने वालों के लिए I-20 फॉर्म 
  • आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
  • इंट्री पर्मिट
  • किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिटआरएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म

भारत में लोन विकल्प

भारत में एजुकेशन लोन के लिए बेस्ट विकल्प नीचे दिए गए है:

  • सिंडीकेट बैंक एजुकेशन लोन 
  • आईडीबीआई एजुकेशन लोन 
  • बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन
  • इलाहाबाद बैंक एजुकेशन लोन
  • द पीएनबी एजुकेशन लोन प्रोग्राम
  • कैनरा बैंक एजुकेशन लोन
  • एचडीएफसी एजुकेशन लोन 
  • विजया बैंक एजुकेशन लोन
  • एवान्स एजुकेशन लोन
  • आईओबी एजुकेशन लोन
  • एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन
  • इलाहाबाद बैंक एजुकेशन लोन
  • एसबीआई एजुकेशन लोन
  • एजुकेशन लोन स्कीम बाय नरेंद्र मोदी
  • भारत सरकार की ओर से विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन 
  • दिल्ली सकरार की ओर से एजुकेशन लोन

यह भी पढ़ें: 2021 में एमबीए के लिए एजुकेशन लोन

वित्तीय विवरण संबंधित दस्तावेज

फाइनेंस के नजरिए से एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  हैं-

स्व रोजगार/ बिजनेस/ पेंशनर्स के लिए 

  • टर्नओवर का प्रूफ( सर्विसेज टैक्स/बिजनेस का जीएसटी रिटर्न स्टेटमेंट/ नया बिक्रीकर)
  • 24 महीने के सीए से मंजूर और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न
  • स्व रोजगार के लिए: योग्यता का प्रमाणपत्र (हर बैंक के लिए अनिवार्य नहीं)
  • पेंशनर्स के लिए: पेंशन सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रूफ 

नौकरीपेशा/सरकारी या गैर सरकारी सेवा/वेतनभोगियों के लिए 

  • 2 साल के फॉर्म 16 आईटीआर रिटर्न्स
  • नियोक्ता कि ओर से मिली पिछले 2 महीने सैलरी स्लिप
  • अभी और पिछले साल के नियोक्ता से सैलरी कॉम्प्युटेशन स्टेटमेंट

सामान्य डॉक्युमेंट्स

  • एकेडमिक फीस डिमांड लेटर
  • बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक

कोलैटरल संबंधित दस्तावेज

आमतौर पर कोलेट्रल श्रेणी के लिए आवेदक से निम्न डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  की मांग की जाती है-

जमा पर ऋण

  • आवर्ती जमा/सावधि जमा की मूल रसीद  
  • आवर्ती जमा/सावधि जमा का ब्याज स्टेटमेंट 

अचल संपत्ति पर ऋण (संपत्ति/घर/जमीन)

  • रखरखाव बिल/टैक्स के साथ अभी की संपत्ति का टैक्स स्टेटमेंट
  • सेल डीड/ प्रॉपर्टी डीड
  • सोसाइटी/बिल्डर से एनओसी
  • म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन या किसी दूसरी सरकारी अथॉरिटी से एलॉटमेंट लेटर

सिक्योरिटीज/शेयर और डिबेंचर पर ऋण

  • पैनकार्ड कॉपी
  • डी-मैट एकाउंट स्टेटमेंट

बैंक से उम्मीदवार को मिलने वाले डॉक्युमेंट्स

बैंक से एजुकेशन लोन लेते समय सिर्फ आप बैंक को डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  नहीं देंगे बल्कि बैंक भी एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स देगा। नीचे कुछ डॉक्युमेंट्स बताए गए हैं जिन्हें आप बैंक से ले सकते हैं-

  • सेक्शन 80/ई के अंतर्गत कर कटौती या छूट के लिए 
  • सरकारी ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड के लिए 
  • किश्तों की संख्या के साथ देय मूल धनराशि के रिकॉर्ड के लिए 
  • सेक्शन 80/सी के अंतर्गत ट्यूशन फीस छूट या कर योग्य आय में कटौती के लिए 

एसबीआई से एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

वो सभी आवेदक जो एसबीआई एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं उन्हें कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  जमा करने होते हैं। एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में नीचे बताया गया है। लोन के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों को ये डॉक्युमेंट्स देने होंगे- 

  • पहचान पत्र
  • निवास पहचान पत्र
  • एडमिशन के प्रूफ के तौर पर कॉलेज या विश्वविद्यालय का एडमिशन लेटर 
  • एकेडमिक ट्रांस्क्रिप्ट्स (10वीं, बरहवीं, प्रवेश परीक्षा इत्यादि)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पासपोर्ट
  • लोन एकाउंट का 1 साल का स्टेटमेंट (अगर लोन किसी और संस्था से लिया गया है तो)

विजया बैंक में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

विजया बैंक से लोन लेने के लिए, आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत (Education Loan Documents in Hindi)  होगी-

पहचान पत्र (Proof of Identity)

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • सरकारी डिपार्टमेन्ट आईडी कार्ड

आय प्रमाणपत्र (Proof of Income)

  • माता-पिता की हाल की सैलरी स्लिप/ फॉर्म16 के साथ हाल का सैलरी सर्टिफिकेट 
  • पिछले दो साल का आयकर रिटर्न

निवास प्रमाण पत्र (इनमें से कोई भी)

  • पोस्टपेड यूटिलिटी बिल 
  • नोटराइज्ड रजिस्टर्ड रेंटल एग्रीमेंट
  • अपडेटेड पासबुक/बैंक एकाउंट स्टेटमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • वैध पासपोर्ट

दूसरे अतिरिक्त डॉक्युमेंट्स

  • एडमिशन लेटर
  • पासिंग सर्टिफिकेट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • हाईस्कूल मार्कशीट
  • शैक्षिक डॉक्युमेंट्स
  • फीस एक्नॉलेजमेंट स्लिप की कॉपी 

कैनरा बैंक में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

कैनरा बैंक में एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी। यहां पर जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  की लिस्ट दी गई है: 

  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र 
  • अप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • एडमिशन लेटर 
  • गारंटीकर्तार का आय प्रमाणपत्र
  • कोलेट्रल सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स
  • जीआरई/आईईएलटीएस/टीओइएफएल/जीमैट स्कोर
  • हाईस्कूल/बरहवीं की मार्कशीट

पीएनबी में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

पीएनबी से स्टूडेंट लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ डॉक्युमेंट्स देने होंगे, इन जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  की की लिस्ट ये रही: 

  • आयु प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • एडमिशन लेटर 
  • लोन अप्लीकेंट बैंक फॉर्म 
  • छात्र के पैन कार्ड की कॉपी 
  • एडमिशन फीस, हॉस्टल चार्जेस इत्यादि के साथ कोर्स प्रॉसपेक्टस

एचडीएफसी में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

एचडीएफसी बैंक में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi) की जरूरत होगी। जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट ये रही: 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र
  • अप्लीकेशन फॉर्म 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • एडमिशन लेटर 
  • गारंटीकर्ता का आय प्रमाणपत्र 
  • कोलेट्रल सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स
  • जीआरई/आईईटीएस/टीओईएफएल/जीमैट स्कोर
  • हाईस्कूल और बारहवीं की मार्कशीट
  • सैलरी एकाउंट का पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • ज्वाइनिंग की तारीख वाली सैलरी 2 स्लिप

बैंक ऑफ बड़ौदा में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

बैंक ऑफ बड़ौदा में एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट ये रही: 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र
  • अप्लीकेशन फॉर्म 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • एडमिशन लेटर 
  • गारंटीकर्ता का आय प्रमाणपत्र 
  • कोलेट्रल सिक्योरिटी डॉक्युमेंट्स
  • जीआरई/आईईटीएस/टीओईएफएल/जीमैट स्कोर
  • हाईस्कूल और बारहवीं की मार्कशीट
  • पिछले 2 साल की आय की गणना
  • पिछले 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी 

आईसीआईसीआई में एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन 2023 के लिए बैंक को इन कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  की जरूरत होती है: 

  • एडमिशन लेटर
  • छात्र और को-बॉरोअर दोनों के नो योअर कस्टमर (केवाईसी) डॉक्युमेंट्स 
  • हाईस्कूल, बरहवीं, स्नातक और प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
  • फीस स्ट्रक्चर
  • को-बॉरोअर का आय प्रमाणपत्र*
  • आवासीय, वाणिज्यिक संपत्ति भूखंड (नॉन एग्रीकल्चर) **
  • फिक्स्ड डिपॉसिट**
*सिर्फ किसी खास कोर्स के लिए आयप्रमाण पत्र 
** ये तब ही लिया जाता है जब आईसीआईसीआई बैंक को उधारकर्ता से सिक्योरिटी/कोलेट्रल चाहिए होता है

भारतीय बैंकों की ओर से सबसे अच्छे एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन के लिए लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  के बारे में जानने के बाद भारतीय बैंकों की ओर से दिए जाने वाले बेस्ट एजुकेशन लोन के बारे में भी जान लेते हैं। नीचे भारतीय बाजार में मिलने वाले टॉप एजुकेशन लोन बताए गए हैं: 

देशशिक्षा ऋण
संयुक्त राज्य अमेरिका1. एसबीआई छात्र ऋण योजना
2. एसबीआई ग्लोबल ईडी-वैंटेज स्कीम
3. भारत और विदेश में अध्ययन के लिए ओबीसी शिक्षा ऋण
4. विदेशी शिक्षा के लिए एचडीएफसी बैंक शिक्षा ऋण
5. क्रेडिला
6. अवनसे
7. अंतर्राष्ट्रीय छात्र ऋण कार्यक्रम
यूनाइटेड किंगडम1. बैंक ऑफ बड़ौदा स्कॉलर लोन 
2. स्टार एजुकेशन लोन (बैंक ऑफ इंडिया)
3. सेंट विद्यार्थी (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) 
4. एचडीएफसी क्रेडिला
5. एसबीआई ग्लोबल
6. एड-वैंटेज
कनाडा1. एसबीआई ग्लोबल ईडी-वैंटेज
2. आईसीआईसीआई स्टडी अब्रॉड एजुकेशन लोन 
3. कनाडा के लिए एचडीएफसी क्रेडिला स्टडी लोन
ऑस्ट्रेलियासहायता ऋण (ऑस्ट्रेलिया सरकार)

अन्य फंडिंग विकल्प 

आप एचडीएफसी स्कॉलरशिप, कैनरा बैंक स्कॉलरशिप और इंस्पायर स्कॉलरशिप जैसे विकल्पों को भी चुन सकते हैं। जो देश के साथ विदेश में भी पढ़ाई के लिए फंड (Education Loan Documents in Hindi)  देते हैं। इनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • इंस्पायर स्कॉलरशिप 
  • डीसीई स्कॉलरशिप
  • कैनरा बैंक स्कॉलरशिप
  • मोमा स्कॉलरशिप
  • एमएचआरडी स्कॉलरशिप
  • जेके स्कॉलरशिप
  • संतूर स्कॉलरशिप
  • पंजाब स्कॉलरशिप
  • इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
  • ईशान उदय स्कॉलरशिप
  • ओएसिस स्कॉलरशिप 
  • डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप
  • एनईसी स्कॉलरशिप
  • अदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप
  • विद्यार्थी स्कॉलरशिप
  • जीपी बिड़ला स्कॉलरशिप
  • अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप
  • शिक्षा अभियान स्कॉलरशिप
  • एचडीएफसी स्कॉलरशिप

पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या एजुकेशन लोन के लिए मूल दस्तावेज जरूरी हैं?

तीन या चार साल की डिग्री (यदि लागू हो) के लिए पूरा होने का प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र, ग्रेड का रिकॉर्ड, या डिप्लोमा। विगत छात्रवृत्ति और पुरस्कार रिकॉर्ड, आदि। विशिष्ट शिक्षा, पेशेवर प्रशिक्षण, या एक कोर्स के लिए पूरा होने का प्रमाण पत्र।

कौन सा बैंक आसानी से शिक्षा ऋण प्रदान करता है?

भारत और विदेशों में पढ़ाई के लिए, एक्सिस बैंक रुपये से शुरू होने वाले शिक्षा ऋण प्रदान करता है। प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ 50,000। आप ऐक्सिस बैंक शिक्षा ऋण के साथ कई लाभों का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें आसान दस्तावेज़ीकरण, त्वरित ऋण वितरण, धारा 80 (ई) के तहत टैक्स क्रेडिट, एक लंबी चुकौती अवधि आदि शामिल हैं।

क्या मुझे अपने माता-पिता के बिना छात्र ऋण मिल सकता है?

यदि आप एक स्वतंत्र छात्र हैं, तो आप अपने माता-पिता के बारे में कोई जानकारी प्रदान किए बिना संघीय छात्र ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आपके संघीय ऋण प्रतिबंध अधिक होंगे। एक स्वतंत्र छात्र के रूप में, आप कुल मिलाकर संघीय छात्र ऋण में $ 57,000 तक उधार लेने के योग्य हैं, जबकि यदि आप एक आश्रित छात्र हैं तो $ 31,000 के विपरीत।

क्या एजुकेशन लोन ब्याज मुक्त है?

नहीं, 0% ब्याज दर के साथ बैंक शिक्षा ऋण प्राप्त करना संभव नहीं है। ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए, हालांकि, आप कई छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं या सरकारी सहायता कार्यक्रमों को देख सकते हैं।

हमें आशा है कि इस ब्लॉग में आपको एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Education Loan Documents in Hindi)  के बारे में अहम जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. कृष्णमोहन जी, पढ़ाई के लिए लोन लेने के लिए आप शिक्षा लोन स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    1. कृष्णमोहन जी, पढ़ाई के लिए लोन लेने के लिए आप शिक्षा लोन स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।