श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज 2024: जानिए DU के इस कॉलेज में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

3 minute read
श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज है। DU के वेस्ट कैंपस, करोल बाग़ में स्थापित यह कॉलेज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की अकादमिक स्टडी के लिए DU के प्रमुख कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। इसके साथ ही कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजस में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज भी कराएं जाते हैं।

आपको बता दें कि इस कॉलेज में डाटा एनालिटिक्स यूजिंग ‘R’ एंड एक्सेल, फाइनेंशियल मॉडलिंग, बिजनेस एंड डाटा एनालिटिक्स, ट्रांसलेशन प्रैक्टिस और थ्योरी और हॉलिस्टिक फिटनेस एंड वेलनेस जैसे जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज कराएं जाते हैं। श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में हायर एजुकेशन के साथ ही स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज पर भी अधिक फोकस किया जाता है। इस कॉलेज की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे DU के वेस्ट कैंपस के फेमस कॉलेजों में शामिल करती है। 

यही कारण है कि हर साल श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में देश के सभी राज्यों से लाखों स्टूडेंट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इस कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

स्थापना वर्ष वर्ष  1973
कॉलेज का नाम श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज
विश्वविधालय दिल्ली विश्वविधालय
मान्यता प्राप्त UGC
कॉलेज का प्रकार पब्लिक कॉलेज
टॉप कोर्सेज B.Com (Hons.), B.Com. B.A. (Hons.), B.Sc. (Hons), M.A Punjabi, M.Com.and Add-On Courses
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस एग्जाम (CUET)
मोड ऑफ एप्लीकेशन ऑनलाइन 
कैंपस वेस्ट कैंपस 
कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर. गुरमोहिंदर सिंह 
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, कैंटीन, स्पोर्ट्स ग्राउंड, गुरुद्वारा साहिब, ICT सेटअप, जिम्नेजियम, कंप्यूटर लैब, ग्रीन स्पेस, मेडिकल रूम, सेमिनार हॉल, पार्किंग     
कॉलेज का पताश्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, 51/3, देश बंधु गुप्ता रोड, ब्लॉक 18B, देव नगर, करोल बाग़, नई दिल्ली- 110005 
कॉलेज फोन नंबर011-28729399 
कॉलेज फैक्स नंबर011- 28728909 
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected]  
वेबसाइट www.sgndkc.org
This Blog Includes:
  1. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज का इतिहास
    1. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज को क्यों चुनें?
  2. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?
  3. वर्ष 2023 में श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की रैंकिंग्स 
    1. जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन
    2. आर्ट्स – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    3. कॉमर्स – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    4. साइंस – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
    5. पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज की लिस्ट  
  4. जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 
  5. जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 
  6. जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की सभी सोसाइटीज/क्लब के बारे में 
    1. अकादमिक सोसाइटीज 
    2.  आर्ट एंड कल्चर सोसाइटीज
  7. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
    1. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  8. खालसा कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स
  9. श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  10. FAQs 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज का इतिहास

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की स्थापना वर्ष 1973 में की गई थी। इस कॉलेज का नाम सिखों के प्रथम गुरु ‘श्री गुरुनानक देव जी’ के नाम पर रखा गया था। बता दें कि यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलेटेड कॉलेज है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज को क्यों चुनें?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में पढ़ने से संबंधित कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • इस कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2023 में ‘A’ ग्रेड’ मिली है। 
  • इस कॉलेज में स्टूडेंट्स की स्किल्स को डेवलप करने के लिए फॉरेन लैंग्वेजेस में ऐड ऑन शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। 
  • यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर लैब, कैंटीन, आउटडोर प्ले ग्राउंड, रिसर्च लैब, ऑडिटोरियम, मेडिकल रूम, जिम्नेजियम, ICT सेटअप, ग्रीन स्पेस और लाइब्रेरी की सुविधा मिलती हैं। 
  • श्री गुरु नानक देव खालसा में ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल कोर्सेस भी कराएं जाते हैं। 
  • SGNDKC का एनुअल फेस्ट ‘सुरलोक’ DU के फ़ेमस कॉलेज फेस्ट्स में से एक माना जाता है। जिसमें बहुत से कॉलेज भाग लेते हैं। 
  • DU के इस कॉलेज में भी स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती हैं। 
  • इस कॉलेज में न्यूनतम फीस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा स्टूडेंट्स को मिलती हैं। 
  • यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। 
  • इसके साथ ही कॉलेज में विभिन्न विभागों की अपनी-अपनी सोसायटी हैं, जोकि समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं। 
  • यहां स्टूडेंट्स को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है। 
  • यहां स्टूडेंट्स के लिए क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन सेंटर भी बनाया गया है जहां उन्हें अपनी स्किल्स और नई इनोवेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस कॉलेज में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी फोकस किया जाता है।   
  • यहां शिक्षक स्टूडेंट्स को सेमिनार, कार्यशालाएं, डिबेट, थिएटर, म्यूजिक और डांस प्रोग्राम्स सहित सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का मैनेजमेंट करने के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं क्या-क्या हैं?

यहां स्टूडेंट्स को इस कॉलेज में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • गुरुद्वारा साहिब 
  • कंप्यूटर लैब 
  • लाइब्रेरी 
  • टीचिंग लर्निंग स्पेस 
  • ICT सेटअप 
  • ग्रीन स्पेस 
  • कैंटीन 
  • यूटिलिटी सर्विस 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • जिम्नेजियम
  • सेमिनार हॉल  
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • पार्किंग 
  • कांफ्रेंस रूम 
  • इकोफ्रैंडली कैंपस 
  • CCTV कैमरा 

नोट: अकादमिक ईयर 2023 के लिए एडमिशन डेट्स समाप्त हो चुकी हैं। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स के लिए आपको जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।

वर्ष 2023 में श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की रैंकिंग्स 

इस कॉलेज की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) 2023 ‘A’ ग्रेड

जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा है-

आर्ट्स – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया  
B.A. (H) Hindi Patrakarita Evam Jan Sancharफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A. (H) Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष  CUET 
B.A. (H) Englishफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष  CUET 
B.A. (H) Hindiफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A. (H) Historyफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A. (H) Business Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष  CUET 
B.A. (H) Political Scienceफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष  CUET 
B.A. (H) Punjabiफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Political Scienceफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Economicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Punjabiफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Englishफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Mathematicsफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 
B.A (Prog) Historyफुल टाइम 12वीं पास 3 वर्ष CUET 

कॉमर्स – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया
B.Com. (H)फुल टाइम 12वीं पास फुल टाइम CUET 
B.Com. फुल टाइम 12वीं पास फुल टाइम सिलेक्शन क्राइटेरिया

साइंस – अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया
B.Sc. (H) Mathematicsफुल टाइम 12वीं पास फुल टाइम सिलेक्शन क्राइटेरिया

पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज की लिस्ट  

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन 
M.A. Punjabi  फुल टाइम ग्रेजुएशन  फुल टाइम 
M.Com. फुल टाइम ग्रेजुएशन  फुल टाइम 

जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में ऐड ऑन कोर्सेज की लिस्ट 

इस कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए स्किल्स डेवलपमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सूची दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Data Analytics using ‘R’ and Excel 
  • Financial Modeling
  • English for Competitions 
  • Business and Data Analytics 
  • अनुवाद व्यवहार और सिद्धांत 
  • Holistic Fitness and Wellness Learning
  • Computer and Punjabi Language
  • Soft Skills  

जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के अकादमिक विभाग के बारे में 

यहां इस कॉलेज के सभी अकादमिक विभागों की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

जानिए श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की सभी सोसाइटीज/क्लब के बारे में 

यहां इस कॉलेज की सभी अकादमिक, सेंट्रल और आर्ट एंड कल्चर सोसाइटीज की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

अकादमिक सोसाइटीज 

  • असंख्य: द मैथमेटिक्स सोसाइटी 
  • उद्यमिता: द एंटरप्रेन्योरशिप सेल 
  • एनकॉर: द इंग्लिश सोसाइटी 
  • सोफिका: सोसाइटी फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी एंड कंज्यूमर 
  • विरसा: द हिस्ट्री सोसाइटी 
  • सिविल सोसाइटी: द पॉलिटिकल साइंस सोसाइटी 
  • कीरत: द इकोनॉमिक्स सोसाइटी 
  • हिंदी साहित्य सभा 
  • पंजाबी साहित्य सभा
  • वनज: द कॉमर्स सोसाइटी 

 आर्ट एंड कल्चर सोसाइटीज

  • वेदांग: डिबेटिंग एंड क्विजिंग सोसाइटी  
  • नेपथ्य: द ड्रामेटिक सोसाइटी 
  • फोटोबग: द फोटोग्राफी सोसाइटी 
  • नज्म: द पोइट्री सोसाइटी 
  • MUSOC: द म्यूजिक सोसाइटी 
  • MAGUS: द वेस्टर्न डांस सोसाइटी 
  • IMPASTO: द फाइन आर्ट्स सोसाइटी 
  • द गिद्धा सोसाइटी 
  • भांगड़ा सोसाइटी  

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?

इस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स के तहत कई कोर्सेज ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (CUET) स्कोर के आधार पर होता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को DUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट @cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। CUET के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए INR 650 और SC/ST/PWD/वर्ग के लिए INR 550 है। यहां स्टूडेंट्स को श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन से संबंधित कंप्लीट एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

इस कॉलेज में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स के पास निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन CUET स्कोर और ‘ई-काउंसलिंग’ के आधार पर किया जाता है।
  • श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।
  • खेल और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल होने वाली स्टूडेंट्स को CUET एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एक परफॉर्मेंस टेस्ट भी देना अनिवार्य होगा।
  • वहीं Educational Credentials Assessment (ECA) के लिए स्टूडेंट्स का सिलेक्शन CUET एंट्रेंस स्कोर और स्टूडेंट के परफॉर्मेंस टेस्ट के आधार पर किया जाता है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को DUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, 50% पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें DU स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व होंगी, जबकि 50% सीटों पर एडमिशन DUET (PG) स्कोर के माध्यम से एडमिशन किया जाएगा। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल @cuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रेफरेंस के तौर पर रख लें।
  • आपको बता दें कि CUET एंट्रेंस एग्जाम पास करने कैंडिडेट्स को सीट आवंटन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘कॉमन सीट आवंटन सिस्टम’ (CSAS) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • एडमिशन प्रोसेस में तीन चरण शामिल हैं, पहले चरण में कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट – ugadmission.uod.ac.in पर जाकर CSAS पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। 
  • चरण 2 में स्टूडेंट्स को प्रोग्राम और कॉलेज प्राथमिकताएं फिल करनी होंगी। 
  • तीसरे चरण में स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा सीट अल्लोत्मेंट किया जाता है।

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

यहाँ स्टूडेंट्स को एडमिशन के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा हैं- 

  • CUET स्कोर कार्ड 
  • दसवीं की मार्कशीट 
  • 12वीं के मार्कशीट 
  • बैचलर डिग्री (PG कोर्स के लिए)
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET का स्कोर कार्ड
  • करैक्टर सर्टिफिकेट (हाल ही जारी किया हुआ)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवसीय पता 
  • इनकम सर्टिफिकेट/एफिडेविट (BPL वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए)

प्रवेश परीक्षाएं

  • श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में किसी भी UG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को CUET (UG) का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  
  • वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को DUET (PG) एग्जाम में पास होना अनिवार्य होता है। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।  

खालसा कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

खालसा कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स के बारे में बताया गया है-

  • गरीब और अकादमिक रूप से अच्छे छात्रों के लिए स्टायपेंड के साथ-साथ फीस में कन्सेशन के रूप में फाइनेंशियल असिस्टेंस दी जाती है।
  • जरूरतमंद छात्रों के लिए उनकी ट्यूशन या एग्जाम फीस को पूरा करने के लिए स्टूडेंट एड फंड।
  • रिज़र्व केटेगरी (SCST) के लिए छात्रवृत्ति।

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

इस कॉलेज में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव दोनों का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश की टॉप कंपनियों के साथ साथ स्टार्टअप कंपनियां भी भाग लेती है। कॉर्पोरेट जगत और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का आयोजन करता है। वर्ष 2023 का प्लेसमेंट डेटा अभी कॉलेज की ओर से जारी नहीं किया गया है, जल्द ही इसका अपडेट आपको दिया जाएगा।

टॉप रिक्रूटर्स 

  • Tech Mahindra 
  • PwC
  • Study Falcon 
  • Amazon
  • Jaro Education
  • ICICI Bank
  • KPMG

FAQs 

SGNDKC में वर्ष 2023 के लिए एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

इस कॉलेज में सभी UG कोर्सेज के लिए एडमिशन NTA द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के आधार पर होता है। वहीं PG कोर्सेज के लिए DUET एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1973 में की गई थी। 

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज कहाँ स्थित है?

यह कॉलेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के वेस्ट कैंपस, करोल बाग़ में स्थित है। 

क्या SGNDKC, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है?

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का एफिलिएटेड कॉलेज है।

SGNDKC में कौन से कोर्सेज कराएं जाते है?

इस कॉलेज में मुख्य रूप से B.Com (Hons.), B.Com, B.A. (Hons), B.A. (Prog), B.Sc. (Hons), M.A, M.Com. और ऐड ऑन शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट जैसे टॉप कोर्सेज कराएं जाते हैं।  

आशा है कि आपको श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*