लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एडमिशन 2024: जानिए DU के इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए टॉप कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

2 minute read
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक विमेंस मेडिकल कॉलेज है। बता दें कि वर्ष 1916 में स्थापित यह कॉलेज 1950 में फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का हिस्सा बन गया। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में विशेष रूप से विमेंस ग्रेजुएट स्टुडेंटस को प्रशिक्षण देने वाला भारत का एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज माना जाता है।

आपको बता दें कि इस वर्ष NIRF 2023 की रैंकिंग में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को 31वीं रैंक प्राप्त हुई है। वहीं यह कॉलेज ‘भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद‘ (MCI) और ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड‘ (NABL) द्वारा मान्यता प्राप्त है। 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की टॉप टीचिंग फैकल्टी, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर व यहां की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता इसे भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में शामिल करती है। यही कारण है कि हर साल इस कॉलेज में भारत के सभी राज्यों से स्टूडेंट्स MBBS, MD, MS, M.Ch, D.M और B.Sc (Hons) Nursing की स्टडी के लिए एडमिशन लेते हैं। अगर आप भी इस मेडिकल कॉलेज में पढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

स्थापना वर्ष वर्ष 1916 
कॉलेज का प्रकार  सरकारी 
मान्यता प्राप्त भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) और राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL)
एफिलिएटेडदिल्ली विश्वविद्यालय 
NIRF रैंकिंग 2023 31वीं 
एडमिशन क्राइटेरिया एंट्रेंस बेस्ड 
एडमिशन मोड ऑनलाइन 
टॉप कोर्सेज MBBS, MD, MS, M.Ch, D.M, B.Sc (Hons) Nursing
एंट्रेस एग्जाम NEET UGNEET PGNEET SS
उपलब्ध सुविधाएंलाइब्रेरी, हॉस्पिटल, हॉस्टल, कैंटीन, मेडिकल लैब, OPD, मेडिकल रूम, सेमिनार रूम
ऑफिशियल वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in
कॉलेज फोन नंबर 011-23018438, 23392017 
कॉलेज फैक्‍स नंबर 23340566 
कॉलेज ईमेल आईडी [email protected], [email protected] 
LHMC एड्रेस लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली- 110001
This Blog Includes:
  1. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का इतिहास
  2. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं
  3. वर्ष 2023 में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग्स 
    1. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन
  4. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता
    2. LHMC में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. LHMC में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
    4. प्रवेश परीक्षाएं
  5. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप 
  6. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  7. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई
  8. FAQs

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का इतिहास

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) की स्थापना वर्ष 1916 में की गई थी। पूर्व में इस कॉलेज को ‘क्वीन मेरी कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल‘ के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर इसकी संस्थापक ‘लेडी हार्डिंग’ के नाम पर कर दिया गया जो तत्कालीन ‘वायसराय चार्ल्‍स हार्डिंग’ की पत्नी थी। बता दें कि वर्तमान समय में LHMC अपने कैंपस में चल रहे दो अस्पतालों के जरिए स्टुडेंट्स को मेडिकल ट्रेनिंग देता है। 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं

यहां स्टूडेंट्स को LHMC में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है:-

  • लाइब्रेरी 
  • कैंटीन 
  • हॉस्पिटल
  • हॉस्टल 
  • ICT क्लास रूम 
  • ऑडिटोरियम
  • OPD 
  • मेडिकल लैब
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • पार्किंग 
  • CCTV कैमरा 

वर्ष 2023 में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग्स 

 LHMC की रैंकिंग 2023 के अनुसार विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इस प्रकार हैं:

संस्था लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023  31वीं 
इंडिया टुडे आर्ट्स रैंकिंग 9वीं 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में टॉप कोर्सेज के नाम और उनकी ड्यूरेशन

यहां स्टूडेंट्स के लिए इस कॉलेज के टॉप कोर्सेज की सूची और उनकी ड्यूरेशन के बारे में नीचे दी गई टेबल में विस्तार से बताया जा रहा हैं-

कोर्स का नाम कोर्स ड्यूरेशन योग्यता सिलेक्शन क्राइटेरिया  
B.Sc (Hons) Nursing 4 वर्ष अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुल मिलाकर न्यूनतम 45% अंकों (SC/ST और ओबीसी के लिए 40%) के साथ 10+2 उत्तीर्ण।NEET UG में मेरिट/ स्कोर 
MBBS5.5 वर्ष किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में कुल 50% अंकों (एससी/एसटी के लिए 40% और ओबीसी के लिए 45%) के साथ 10+2 उत्तीर्ण।NEET UG में मेरिट/ स्कोर 
M.D.3 वर्ष MBBS डिग्री के साथ 1 वर्ष की इंटर्नशिप NEET PG में मेरिट/ स्कोर 
M.S.3 वर्ष MBBS डिग्री + 1 वर्ष की इंटर्नशिप NEET PG में मेरिट/ स्कोर 
MDS3 वर्षBDS डिग्री + 1 वर्ष की इंटर्नशिप NEET PG में मेरिट/ स्कोर 
PG Diploma2 वर्ष MBBS डिग्री + 1 वर्ष की इंटर्नशिप NEET PG में मेरिट/ स्कोर 
M.Ch3 वर्षप्रासंगिक विशेषज्ञता में MS डिग्रीNEET SS में मेरिट/ स्कोर 
D.M.3 वर्षप्रासंगिक विशेषज्ञता में MD डिग्रीNEET SS में मेरिट/ स्कोर 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

Lady Hardinge Medical College, मेडिकल साइंस के क्षेत्र में विभिन्न स्पेशलाइजेशन में स्टूडेंट्स के लिए कई अंडरगेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज ऑफर करता है। आपको बता दें कि इन सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

इसके बाद LHMC में स्टूडेंट को अपने संबंधित कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉउंसलिंग राउंड में उपस्थित होना होता है। बता दें कि यह कॉउंसलिंग प्रक्रिया भी कई राउंड्स में आयोजित की जाती हैं। आइए जानते हैं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की संपूर्ण प्रकिया के बारे में विस्तार से सभी आवश्यक जानकारी। 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता

LHMC में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा जो कि इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स को अपने संबंधित कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET UG, NEET PG, NEET SS और NEET MDS के लिए ऑनलाइन मोड से अप्लाई करना होगा।
  • फिर एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लें। 
  • आपको बता दें कि स्टूडेंट्स का सिलेक्शन एंट्रेंस एग्जाम में मिली रैंक के आधार पर ही किया जाता है। 
  • इसके बाद Lady Hardinge Medical College, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।

LHMC में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ LHMC में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • सबसे पहले LHMC दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वांछित कोर्स के एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवश्यक डिटेल्स फिल करें।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अब कैंडिडेट्स अपने संबंधित कोर्स की एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड जैसे UPI /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई-वॉलेट के माध्यम से भर सकते हैं।

LHMC में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहाँ स्टूडेंट्स को सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है। जिसकी उन्हें एडमिशन के समय आवश्यकता होगी-
  • NEET PG  एडमिट कार्ड
  • NEET PG रिजल्ट स्कोर कार्ड और रैंक लेटर 
  • NEET UG  एडमिट कार्ड
  • NEET UG रिजल्ट स्कोर कार्ड और रैंक लेटर 
  • MBBS डिग्री 
  • MS डिग्री
  • MD डिग्री 
  • M.A./M.Sc डिग्री 
  • इंटर्नशिप सर्टिफिकेट 
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता 
  • हस्ताक्षर 
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर 
  • मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर/लद्दाख का डोमिसाइल सर्टिफिकेट 
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित कैंडिडेट्स के संबंध में एसटी कैटेगिरी सर्टिफिकेट

प्रवेश परीक्षाएं

Lady Hardinge Medical College में स्टूडेंट को अपने संबधित मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है, जो कि इस प्रकार हैं:

कोर्सेज एंट्रेंस एग्जाम 
MBBSNEET UG
MDNEET PG
MSNEET PG
PG DiplomaNEET PG
MDSNEET MDS
DMNEET-SS
M.ChNEET-SS

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप 

यहां स्टूडेंट्स को LHMC में मिलने वाली प्रमुख स्कॉलरशिप्स के बारे में बताया जा रहा हैं-

  • Scholarship/Merit Scholarship for SC/ST/OBC
  • Post Matric Scholarship for Minority Candidates
  • Merit cum Means-Based Scholarship for Minority Candidates

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

आपको बता दें की Lady Hardinge Medical College में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के कई ऑफर्स मिलते हैं। वहीं सफलतापूर्वक कोर्स कंप्लीट होने के बाद उन्हें कॉलेज कैंपस में चल रहे दो हॉस्पिटल्स में इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत मेडिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके साथ ही यहाँ से पढ़ने वाले छात्र देश और विदेश के टॉप हॉस्पिटल्स में अपनी सेवाएं देते हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स 

  • All India Institute Of Medical Sciences
  • Fortis Healthcare
  • Max Healthcare
  • Maulana Azad Medical College
  • Apollo Healthcare
  • Medanta

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के नोटेबल एलुमनाई

यहां LHMC के कुछ प्रमुख ख्याति प्राप्त नोटेबल एलुमनाई की सूची दी जा रही है, जिन्होंने मेडिकल क्षेत्र में सराहनीय कार्य करके देश का नाम रौशन किया हैं-

नोटेबल एलुमनाई नाम कार्य क्षेत्र 
यास्मीन दाजी भारतीय डॉक्टर और फिल्म अभिनेत्री 
डॉ. मालविका सभरवालभारतीय गयनेकोलॉजिस्ट
ज़ोहरा बेगम काज़ीभारतीय फिजिशियन
सुशीला नायर भारतीय फिजिशियन
शीला मेहरा भारतीय गयनेकोलॉजिस्ट
रशीद जहाँ भारतीय लेखिका 
फातिमा शाह भारतीय फिजिशियन

FAQs

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1916 में की गई थी। 

क्या लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सिर्फ विमेंस के लिए है?

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में स्थित एक प्रमुख विमेंस मेडिकल कॉलेज है।

क्या लेडी हार्डिंग एक सरकारी कॉलेज है?

1916 में स्थापित, यह कॉलेज वर्ष 1950 में दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंस का हिस्सा बन गया। इस कॉलेज को भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

LHMC में कौन से कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं?

बता दें  कि इस कॉलेज में MBBS, MD, MS, M.Ch, D.M और B.Sc (Hons) Nursing जैसे टॉप कोर्सेज ऑफर किये जाते हैं।

Lady Hardinge Medical College में एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

इस कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को NEET UG, NEET PG और NEET SS जैसे नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता हैं। 

आशा है कि आपको लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Hardinge Medical College) के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*