Delhi University Me Admission Kaise Hota Hai: जानिए DU में एडमिशन लेने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Delhi university me admission kaise hota hai

दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती हैं। जहाँ भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी स्टूडेंट्स हर वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा UG कोर्सेज के लिए और PG कोर्सेज में एडमिशन दिए जाने की प्रक्रिया अलग अलग है। यहां Delhi university me admission kaise hota hai इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जिसके माध्यम से आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपने संबंधित कोर्स में एडमिशन लेकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी 
स्टेटस सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी 
स्थापना 1922
कैम्पस नॉर्थ कैम्पस, साउथ कैम्पस, ऑफ़ कैम्पस 
कुल सम्बद्ध कॉलेज 91 
NIRF 2023 रैंकिग 22 
सम्बंधित वेबसाइट www.du.ac.in
This Blog Includes:
  1. दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में
  2. DU एडमिशन डेट्स 2024
  3. DU में कोर्सेज के नाम
    1. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट 
    2. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट 
  4. दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल PhD कोर्सेज की लिस्ट 
  5. DU CSAS से होगा डायरेक्ट DU में एडमिशन
  6. DU CSAS रजिस्ट्रेशन फीस 2024
  7. DU में कोर्सेज की फीस कितनी होती है?
  8. DU में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक योग्यता
    2.  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3.  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए दस्तावेज़ों की लिस्ट 
  9. स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर एडमिशन
    1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  10. DU में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स
  11. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ध्यान देने योग्य बातें
  12. FAQs 

दिल्ली विश्वविद्यालय के बारे में

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी है, जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेज प्रदान करता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 91 कॉलेज हैं। DU में दो मुख्य कैंपस हैं, जो नॉर्थ और साउथ कैंपस हैं।

DU एडमिशन डेट्स 2024

DU एडमिशन डेट्स 2024 नीचे दी गई हैं-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CUET एप्लिकेशन फॉर्म27 फरवरी 2024
CUET एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट26 मार्च 2024
CUET एप्लिकेशन शुल्क भरने की लास्ट डेट26 मार्च 2024 (रात 11.50 बजे तक)
CUET एप्लिकेशन करेक्शन विंडो28 से 29 मार्च 2024
CUET सिटी इंटीमेशन स्लिप30 अप्रैल 2024 के बाद
CUET एडमिट कार्डमई 2024 के दूसरे सप्ताह में
CUET UG 2024 एग्जाम डेट 15 मई से 31 मई 2024
CUET रिजल्ट 202430 जून 2024

DU में कोर्सेज के नाम

DU में कॉलेज और उनके कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट 

Delhi University Me Admission Kaise Hota Hai की कड़ी में सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

  • BSc (Hons.) Mathematics.
  • BSc (Programme) Physical Sciences/Mathematical Sciences.
  • BA (Programme) Mathematics based papers
  • BCom (Pass).
  • BA (Hons.) Hindustani Music (Vocal/ Instrumental).
  • BCom (Hons)
  • BSc (P.E., H.E.& S.) Programme.
  • BVoc (Retail and Logistics Management).
  • BVoc ( E-Taxation and E-Accounting).
  • Bachelor of Management Studies (BMS)
  • Bachelor of Business Administration (Financial Investment Analysis)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट 

यहां स्टूडेंट्स के लिए Delhi University Courses के सभी पोस्ट अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

  • MBA (Business Economics)
  • Master of Commerce (M.Com.)
  • Master of Business Administration (International Business) MBA(IB)
  • MBA Finance
  • MA Hindustani Music (Vocal/Instrumental-Sitar/ Sarod/ Guitar/ Violin/ Santoor)
  • MSc Anthropology
  • MSc Chemistry
  • MSc Physics
  • MA Arabic
  • MA Buddhist Studies
  • MA Sanskrit
  • MA Hindi
  • MA History
  • MA Political Science

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑल PhD कोर्सेज की लिस्ट 

Delhi university me admission kaise hota hai जानने के साथ ही यहां उपलब्ध PhD कोर्सेज भी जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं:

Adult continuing education & extensionAfrican studiesAnesthesiaAnthropologyApplied Science & Humanities 
ArabicBiochemistryBiomedical SciencesBiophysicsBotany
Buddhist StudiesBusiness EconomicsBusiness Management & Industrial AdministrationChemistryCommerce
Community MedicineComputer EngineeringComputer ScienceDermatologyEast Asian Studies
EducationEconomicsElectronic ScienceElectronics and Communication EngineeringEnvironmental studies
EnglishFrenchFinancial studiesGeographyGenetics
GermanGeologyHispanicHindiHome science
HistoryInstrumentation and Control EngineeringInstitute of Informatics and Communication ItalianLaw
Library and Information ScienceLinguisticsMathematicsManufacturing Process and Automation EngineeringMedical Microbiology
Medical BiochemistryMicrobiologyMedicineModern Indian Languages & Literary StudiesMusic
Operational ResearchObstetrics & GynecologyPediatricsPathologyPharmacology
PersianPhilosophyPhysical Education and Sports SciencesPhysics & AstrophysicsPhysiology
Plant Molecular BiologyPolitical SciencePsychologyPulmonary Medicine Punjabi
RadiologySanskritSlavonic & Finno-Ugrian StudiesSocial WorkSociology
StatisticsSurgeryUrduZoology

नोट: अकादमिक ईयर 2023 के लिए एडमिशन डेट्स अभी समाप्त हो चुकी हैं। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स पर आपको जल्द ही अपडेट्स दिया जाएगा।

DU CSAS से होगा डायरेक्ट DU में एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब एडमिशन CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से होता है। CSAS पोर्टल के द्वारा छात्र अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट लेवल के कोर्सेज में होता है। CSAS पोर्टल के द्वारा DU में एडमिशन 3 स्टेप में होता है, जैसे कि-

  • एप्लिकेशन फॉर्म जमा करना, प्रोग्राम सिलेक्शन
  • सीट एलोकेशन
  • एडमिशन

DU CSAS रजिस्ट्रेशन फीस 2024

DU CSAS रजिस्ट्रेशन फीस 2024 केटेगरी के साथ इस प्रकार है:

केटेगरीएप्लिकेशन फीस (INR)
जनरल/OBC250/-
SC/ST/PWD100/-

DU में कोर्सेज की फीस कितनी होती है?

DU में कोर्सेज की फीस कितनी होती है इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्सकोर्स फीस (INR)
BA Hons5,000-15,000
BSc Hons8,000-16,000
BA Program11,000-18,000
BCom Program12,000
BMS15,000-25,000
MSc Mathematics8,906
MA English13,750
MA History13,750
MA Hindi13,750
MA Mathematics13,750
MSc Physics15,829
MBA15,696

DU में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक योग्यता

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना आवश्यक है-

  • किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • किसी भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • किसी भी पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का मास्टर्स किया होना अनिवार्य है।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी  में किसी भी UG या PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CUET और DUET का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना ज़रूरी है।

 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है : 

  • कैंडिडेट सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में इच्छुक छात्र कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से कर सकते हैं।
  • यदि छात्र अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें ugadmission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है।
  • यदि छात्र पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें https://admission.uod.ac.in/?PG-Admissions पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है।
  • उसके बाद एडमिशन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें।  
  • अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और फोटो अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें।  
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए दस्तावेज़ों की लिस्ट 

 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए दस्तावेज़ों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं के मार्कशीट
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • CUET/DUET का स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी एलिजिबिल्टी बेस्ड कोर्सेज में ECA और स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से एडमिशन देता है। प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सेज के लिए ECA और स्पोर्ट्स कोटा के बेस पर एडमिशन नहीं दिया जाता है। डीयू की एडमिशन पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेज को ECA और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कुल सीटों का 1 से 5% आरक्षित किया जाता है। वहीं, ECA और स्पोर्ट्स कोटे के लिए आरक्षित सीटें कुल सीटों के 5% से अधिक नहीं हो सकती हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं-

  • CUET एंट्रेंस एग्जाम 15 से 31 मई 2024 को कंडक्ट कराया जाएगा।
  • मिरांडा हाउस में किसी भी UG या कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी भी PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए DUET एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।  
  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

DU में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

Delhi university me admission kaise hota hai जानने के बाद यह जानते हैं यहां छात्रों के लिए कौन-कौनसी स्कॉलरशिप्स मौजूद हैं, जो इस प्रकार हैं:

  1. Dr V.K.R.V. Rao Endowment Book Grant
  2. The Delhi University and College Karamchari Union Grant
  3. Sh. Prem Prakash Award
  4. The Delhi State co-operative union scholarship
  5. Pt. Manmohan Nath Dhar scholarship
  6. Sardar Kartar Singh Grover Memorial Scholarship
  7. Ganga Sant Scholarship
  8. Puran Chand Khatri Scholarship
  9. Delhi University women association Scholarship
  10. Smt. Kesra Bai Luthra Scholarship
  11. Prof. J.C. Luthra and Smt. Kesra Bai Luthra Scholarship
  12. Satish Batra Memorial Scholarship
  13. Dr S.L. Hora and Smt. V.Hora Endowment Scholarship
  14. Shri Moti Lal Kaul Aima Memorial Scholarship
  15. Shri Ram Lubhaya Scholarship for blind students

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ध्यान देने योग्य बातें

Delhi university me admission kaise hota hai जानने अब ध्यान देने वाली बातें भी जान लेते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेजों में 78 ग्रेजुएशन प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन ऑफ़र किए जा रहे हैं. उम्मीदवार चाहें तो कितने भी कोर्स का चयन कर सकते हैं, बशर्ते वह उस कोर्स की एलिजिबिलटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों. डीयू ने कहा है कि यह छात्रों के हित में है कि वह अधिक से अधिक कोर्स का चयन करें।  छात्रों की ओर से भरे गए कोर्स और कॉलेज के विकल्प के आधार पर उन्हें सीट दी जाएगी।  
  • कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकता भी छात्रों को ध्यान से भरनी चाहिए।  क्योंकि इसके आधार पर ही सीट आवंटन की लिस्ट तैयार की जाएगी।  इसके अलावा छात्रों को प्राथमिकता भरने के बाद प्रेफरेंस फ़िलिंग की लास्ट डेट तक उसे सबमिट भी करना होगा।  लास्ट डेट तक वे अपने प्राथमिकताओं में बदलाव भी कर सकते हैं. अगर छात्र अपनी भरी हुई प्राथमिकता को सबमिट नहीं करते हैं तो आख़िरी सेव ऑर्डर को ऑटोमैटिक लॉक कर दिया जाएगा और उसी के आधार पर उन्हें सीट आवंटित की जाएगी।  
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में कोर्सेज के लिए अप्लाई करते समय स्टूडेंट्स अपनी सभी निजी और अकादमिक जानकारी ठीक से भरें। एप्लिकेशन को फाइनल सब्मिट करने से पहले एक बार ध्यान से ज़रूर पढ़ लें।

FAQs 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

अच्‍छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अच्‍छे नंबर्स भी होने चाहिए. सीयूईटी के माध्यम से डीयू में प्रवेश के लिए ज्यादातर प्रोग्राम्स में 60% या उससे अधिक न्यूनतम स्कोर चाहिए. डीयू में प्रवेश के लिए क्वालीफाई करने के लिए, 800 में से संभावित 480 का न्यूनतम सीयूईटी स्कोर होना चाहिए।

12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी कैसे ज्वाइन करें?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2023 स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कितने स्टूडेंट पढ़ते हैं?

सेशन 2023-24 के लिए डीयू के यूजी कोर्सों के लिए 2,45,243 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी ऐप्लिकेशन जमा की हैं।

उम्मीद है कि आपको Delhi university me admission kaise hota hai से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो गई होगी। Delhi University in Hindi से संबंधित अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*