DU Academic Calendar 2024-2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया एकेडमिक सेशन कैलेंडर

1 minute read
DU Academic Calendar 2024 2025 hua jaari

एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सेमेस्टर 1 की क्लासेज 29 अगस्त 2024 से आयोजित कराई जाएंगी। आगामी 6 जनवरी से छात्रों के लिए थ्योरी एग्जाम का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद सेमेस्टर एग्जाम के आयोजन के बाद छात्रों को विंटर वेकेशन दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार समूचे एकेडमिक प्रोग्राम को ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। छात्रों को विंटर वेकेशन केवल 25-26 जनवरी 2025 तक ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 August) : स्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

27 जनवरी 2025 से शुरू होगा दूसरा सेमेस्टर

वहीं दूसरा सेमेस्टर 27 जनवरी 2025 से शुरू होगा। उसके बाद 9 मार्च से 16 मार्च 2025 तक एक सप्ताह का मिड सेमेस्टर ब्रेक छात्रों को दिया जाएगा। दूसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए फाइनल सेशन का थ्योरी एग्जाम 7 जून 2025 से आयोजित किया जाएगा। वहीं थ्योरी एग्जाम समाप्त होने के बाद, छात्रों को 29 जून से 20 जुलाई, 2025 तक समर वेकेशन प्रदान किया जाएगा।

इस सेशन में यूनिवर्सिटी कुल 79 प्रोग्राम और 69 कॉलेजों में एडमिशन दे रही है। वर्तमान में 1 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) UG प्रक्रिया का दूसरा फेज शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 03 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CSAS UG काउंसलिंग में कितने चरण होते हैं?

CSAS UG काउंसलिंग में तीन चरण होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

फेज I: दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए है।
फेज II: उम्मीदवार द्वारा पसंदीदा प्रोग्राम्स और कॉलेजों को भरना शामिल है।
फेज III: इसमें सीट एलॉटमेंट या एडमिशन फेज शामिल होता है

 ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*