मुहावरे जिनका प्रयोग हम लगभग प्रतिदिन करते हैं और हमारी बातों को कम शब्दों में बेहतर तरह से प्रस्तुत करने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम मुहावरों का सही अर्थ जानें बिना ही उनका प्रयोग कर देते हैं, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है। ऐसे में आइए समझते हैं ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ’ (Dhobi Ka Kutta Na Ghar Ka Na Ghat Ka Muhavare Ka Arth) और उसका वाक्य प्रयोग। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का’ मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ– किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ क्या है?
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ (Dhobi Ka Kutta Na Ghar Ka Na Ghat Ka Muhavare Ka Arth) होता है ‘कहीं का न रहना, कहीं ठिकाना न होना, अनुपयोगी’। जब किसी व्यक्ति का कहीं ठिकाना न हो, तो उसके लिए ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का’ मुहावरे का प्रयोग करते हैं।
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का पर व्याख्या
“धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ” आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग कुछ इस तरह किया जाता है जैसे- आजकल शुभम काम पर ध्यान नहीं दे रहा है और फालतू के काम में व्यस्त रहता है, ऐसा न हो कि शुभम की स्थिति धोबी का कुत्ता घर का न घाट का जैसी हो जाये।
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का वाक्य प्रयोग
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- पिताजी ने रोहन को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया, जिसके चलते उसकी हालत धोबी का कुत्ता घर का ना घाट जैसी हो गई है।
- अपनी बीमारी के चलते मोहित अलग-अलग डॉक्टर के पास जाता है, उसकी स्थिति तो धोबी का कुत्ता घर का ना घाट जैसी है।
- ज्यादा पैसे के चक्कर में नरेश ने जॉब छोड़ बिजनेस शुरु किया है, जोकि नहीं चल पाया, अब उसकी हालत धोबी के कुत्ते जैसी है जो ना घर का है ना घाट का है।
- जो इधर-उधर करते हैं, उनकी स्तिथि आखिर धोबी का कुत्ता घर का ना घाट का जैसी हो जाती है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का अर्थ (Dhobi Ka Kutta Na Ghar Ka Na Ghat Ka Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।