दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं?

1 minute read
दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

दिल्ली में क्रिकेट की काफी लोकप्रियता है। इस यूनियन टेरिटरी ने देश को कई नामचीन खिलाड़ी दिए हैं। यहां ऐसे कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी डोमेस्टिक लेवल या स्टेट लेवल पर खेलते हैं लेकिन उन्हें देश के लिए खेलने का अभी मौका नहीं मिला है। दिल्ली में क्रिकेट स्टेडियम भी काफी हैं लेकिन यहां सिर्फ़ 1 ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है और बाकि डोमेस्टिक (ईरानी और रणजी ट्रॉफी) मुकाबले होते हैं। ऐसे ही खिलाड़ी इन स्टेडियम में खेलकर अपना हुनर दिखा चुके हैं। क्या आपको पता है कि दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है? चलिए, इस ब्लॉग में आपको विस्तार से बताते हैं कि दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है।

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है?

दिल्ली में 1 अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं और बाकि डोमेस्टिक (ईरानी और रणजी ट्रॉफी) मैचों के लिए स्टेडियम हैं, नीचे इनकी जानकारी दी गई है-

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

इस स्टेडियम को पहले फ़िरोज़ शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता था। इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1882 में की गई थी। यह स्टेडियम दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। यह दिल्ली में बहादुरशाह ज़फर मार्ग में स्थित है। यह भारत में ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे पुराना स्टेडियम है। यहां बैठने की कैपेसिटी 41,842 सीटों की है। 25 अक्टूबर 2019 के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अब यहां 34 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, 25 वनडे और 6 T20 मैच खेले गए हैं। वर्ष 2019 में इस स्टेडियम का नाम देश के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर स्वर्गीय अरुण जेटली की याद में उनके नाम पर रखा गया था।

यहां क्रिकेट मैचों के फॉर्मेट अनुसार खेले गए पहले और आखिरी मैच

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-10 से 14 नवंबर 1948
-17 से19 February 2023
-टेस्ट
-टेस्ट
-इंडिया वर्सेज वेस्ट इंडीज
-इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
-15 सितंबर 1982
-11 अक्टूबर 2023
-वनडे
-वनडे
-इंडिया वर्सेज श्रीलंका
-इंडिया वर्सेज अफगानिस्तान
-23 मार्च 2016
-9 जून 2022
-T20
-T20
-अफगानिस्तान वर्सेज इंग्लैंड
-इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका

अरुण जेटली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सेंचुरीज

फॉर्मेटशतक
टेस्ट65
वनडे11

हरबख्श सिंह स्टेडियम

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

हरबख्श सिंह स्टेडियम दिल्ली के दिल्ली कैंट क्षेत्र में स्थित एक क्रिकेट स्टेडियम है। यहां 1997 में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा यहां कई सारे डोमेस्टिक मुकाबले खेले गए हैं।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ग्राउंड दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में स्थित एक क्रिकेट ग्राउंड है। यह दिल्ली के ओखला में स्थित है। यह स्टेडियम 1989 में स्थापित किया गया था।

ग्राउंड में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैच

वर्षफॉर्मेटटीमेंमैच रिजल्ट
1997वनडे (महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप)नीदरलैंड्स वर्सेज श्रीलंकानीदरलैंड्स ने मैच 47 रनों से जीता
2005टेस्ट (महिला टीम)इंडिया वर्सेज इंग्लैंडड्रा

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम क्रिकेट केवल 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबलों में कुल 3 शतक लगे थे। नीचे इन मैचों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है-

वर्षविजेतारनर-अपमैच रिजल्ट
1984ऑस्ट्रेलियाभारत48 रन
1991साउथ अफ्रीकाभारत8 विकेट

दोनों मैचों में लगाए गए शतक

वर्षखिलाड़ीबेस्ट स्कोरदेश
1984केप्लेर वेसल्स107ऑस्ट्रेलिया
1991रवि शास्त्री109भारत
1991संजय मांजरेकर105भारत

करनैल सिंह स्टेडियम

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

करनैल सिंह स्टेडियम दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित है। यह स्टेडियम भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत है। इस स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 5,000 है। इस स्टेडियम में मात्र एक वनडे मुकाबला हुआ था। यह मुकाबला वर्ष 1997 में हुए महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेला गया था। यह मैच वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच हुआ था।

नजफगढ़ स्टेडियम

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

नजफगढ़ स्टेडियम दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। यह स्टेडियम दिल्ली सरकार द्वारा मैनेज किया जाता है। यहां केवल 1 ही प्रैक्टिस मैच खेला गया है,जिसके बारे में नीचे बताया गया है-

वर्षटीमें
2010मनीष वारियर्स वर्सेज कनाडा क्रिकेट टीम

पालम ए स्टेडियम

पालम ए स्टेडियम दिल्ली के पालम में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1958 में की गई थी। इस स्टेडियम में सर्विस क्रिकेट टीमों के मैच खिलाए जाते हैं। 2018 तक उपलब्ध डेटा के अनुसार यहां 126 फर्स्ट क्लास और 69 लिस्ट A मैच खेले गए हैं। 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए यहां 19 मैचों का प्रैक्टिस सेशन हुआ था। यहां रणजी ट्रॉफी के मैच भी खेले जाते हैं।

पालम बी स्टेडियम

पालम बी स्टेडियम दिल्ली के पालम में स्थित एक ग्राउंड है। इसकी स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। यहां सर्विस क्रिकेट टीमों के मैचों का आयोजन किया जाता है। यहां अभी तक 10 लिस्ट A मैच और 10 T20 मैचों का आयोजन किया गया है।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हैं?

FAQs

दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं?

दिल्ली में 8 स्टेडियम हैं।

फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम का नाम अब क्या है?

फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम है।

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कितने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेले गए हैं?

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 34 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेले गए हैं।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*