Dada Dadi Shayari: दादा-दादी की सीख और प्यार पर आधारित दिल छू लेने वाली शायरी

1 minute read
Dada Dadi Shayari

हमारे जीवन में रिश्तों की अहम भूमिका होती है क्योंकि रिश्तें ही हमें जीवनभर सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हैं। यूँ तो हर रिश्तें की अपनी एक अलग पहचान होती है, लेकिन इन सबसे इतर हमारे जीवन में दादा-दादी का स्थान और उनसे हमारा नाता बेहद खास और अनमोल होता है। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि दादा-दादी का स्नेह, प्रेम, और अनुभव हमें जीवन में सही निर्णय लेने और जीवनभर प्रेरित करने का काम करता है। दादी-दादा के इस प्रेम के प्रति आभार जताने के लिए हर वर्ष 12 सितंबर को ग्रैंडपैरेंट्स डे मनाया जाता है, इस वर्ष ग्रैंडपैरेंट्स डे पर आप शायरी के माध्यम से अपने दादा-दादी के साथ अपनी भावनाओं को साझा कर पाएंगे। इस ब्लॉग में आपको दादा-दादी पर शायरी (Dada Dadi Shayari) पढ़ने का मौका मिलेगा, जिन्हें आप अपने दादा-दादी को समर्पित कर पाएंगे। ये शायरी स्वलिखित हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

दादा-दादी पर शायरी – Dada Dadi Shayari

दादा-दादी पर शायरी (Dada Dadi Shayari) पढ़ने के बाद आप इन्हें अपने ग्रैंडपैरेंट्स के साथ साझा कर पाएंगे। दादा-दादी पर शायरी कुछ इस प्रकार हैं;

“दादी की ममता ने मुझे खुश रहना सिखाया है
दादा जी आपकी आहट ने मेरे दुखों को मिटाया है…”
-मयंक विश्नोई

“बचपन से आजतक मुझे कभी किसी चीज की कमी नहीं खलने दी
मेरे दादी-दादा ने, मेरे बचपन की यादों को तिजोरी में संभाल कर रखा है…”
-मयंक विश्नोई

दादा-दादी पर शायरी

“दादी ने हमेशा अपना सारा लाड मुझ पर लुटाया है
दादा जी ने मेरी खुशियों का हर अंतिम मोल चुकाया है…”
-मयंक विश्नोई

“पापा को भी डांट देते हैं दादा जी मेरे प्यार में
मेरी फ़िक्र में दादी मुझे पलकों पर बैठा कर रखती हैं…”
-मयंक विश्नोई

दादा-दादी पर शायरी

“मासूमियत है उनकी बातों में बहुत,
मेरे दादी-दादा में रत्ती भर भी झूठ या फरेब नहीं…”
-मयंक विश्नोई

“दादी की कहानियों में ही मेरा बचपन बीता है
दादा की दिखाई राहों पर चलकर मैंने जीवन जीना सीखा है…”
-मयंक विश्नोई

दादा-दादी पर शायरी

“मुझमें साहस की कमी नहीं, चाहे परिस्थिति कैसी भी क्यों न हो
दादी-दादा का लाडला हूँ मैं, चाहे स्तिथि कैसी भी क्यों न हो…”
-मयंक विश्नोई

“दादा की कहानियाँ, दादी का प्यार
फक़्त यही हैं मेरी सफलता का आधार…”
-मयंक विश्नोई

दादा-दादी पर शायरी

“निराशाओं में भी आशावादी रहने का सबक सिखाया है
मेरे दादा-दादी के दुलार ने मुझे तरक्की का राह दिखाया है…”
-मयंक विश्नोई

“दादी की लोरी और दादा का दुलार
इन्हीं में बसा है, मेरा अपना संसार…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : दादा- दादी पर निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में

ग्रैंडपैरेंट्स पर बेस्ट शायरी – Shayari on Grandparents in Hindi

ग्रैंडपैरेंट्स पर बेस्ट शायरी (Shayari on Grandparents in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने दादा-दादी के साथ साझा कर सकते हैं;

“संघर्षों से गुजर कर मेरी सफलता का आधार है
मुझे जिसने संभाला सदा, वो मेरे दादी-दादा का प्यार है…”
-मयंक विश्नोई

“ना कभी डांटा मुझे और ना ही सताया कभी
जैसे ही मैं निराश हुआ, उन्होंने मुझे गले से लगाया तभी…”
-मयंक विश्नोई

Shayari on Grandparents in Hindi

“मेरी दादी आज भी मुझे हताश देख, सारा घर सिर पर उठा लेतीं हैं
मेरे दादा की बूढ़ी दहाड़ आज भी मेरी उदासी को घुटने पर ला देती है…”
-मयंक विश्नोई

“कुछ नहीं है मेरी दादी के बिना मेरी कहानी का कोई भी किस्सा
मेरी दादी ने ही हमेशा मुझ पर, मेरी माँ से ज्यादा ममता लुटाई…”
-मयंक विश्नोई

“बचपन से ही मैं अपने दादी-दादा की दुलारी रहीं हूँ
बचपन से ही मैं नटखट, मासूम और प्यारी ही रहीं हूँ…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : ग्रैंडपैरेंट्स डे पर ऐसे तैयार करें प्रेरणादायक भाषण

दादाजी पर शायरी – Dada Ji Ke Liye Shayari

दादाजी पर शायरी (Dada Ji Ke Liye Shayari) पढ़कर आप उन लम्हों को याद कर सकते हैं, जिनमें आप अपने दादाजी के साथ जीवन का सही अर्थ समझते थे। दादाजी पर शायरी कुछ इस प्रकार हैं;

“अब कौन मेरे साथ कदम से कदम मिलकर चलेगा
दादाजी आपके बिना अब कहाँ मुझे आपका प्यार मिलेगा…”
-मयंक विश्नोई

“आपकी याद आती है, पहले गांव और फिर शहर के बदल जाने पर
मैं मायूसी में अक्सर रोने लगता हूँ, संकट के काले बादल छाने पर…”
-मयंक विश्नोई

“आपसे बिछड़ने का ग़म मुझे अंदर ही अंदर मार देगा मैंने सोचा नहीं था
आपकी याद का अँधेरा मुझे खाने लगेगा, मैंने कभी सोचा नहीं था…”
-मयंक विश्नोई

“मैं अभी तक नहीं समझ पाया दादा जी कि मैंने देश क्यों छोड़ा था
मैं अभी तक नहीं जान पाया कि मैंने आपसे मुँह क्यों मोड़ा था…”
-मयंक विश्नोई

“दादा जी आपकी याद मुझे बहुत आती है
आपके बिना जीना ऐसा है, जैसे जीते जी मर जाना…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : ग्रैंडपेरेंट्स डे पर दिल छू जाने वाले हिंदी कोट्स

दादी के लिए दो लाइन – Dadi Ke Liye Shayari

दादी के लिए दो लाइन (Dadi Ke Liye Shayari) पढ़कर आप अपनी दादी माँ के स्नेह की अनुभूति कर पाएंगी। दादी के लिए दो लाइन कुछ इस प्रकार है-

“दादी आपकी ममता में मैंने सारे संसार का सुख पाया है
आपकी गढ़ी कहानियों ने मुझे आज कहानीकार बनाया है…”
-मयंक विश्नोई

“दादी आपके आँगन में ही मेरा बचपन बीता है
आपके बिना पाया हर लम्हा फीका-फीका है…”
-मयंक विश्नोई

“दादी आपकी आहट ही मुझे मुझसे मिला रही है
मेरी हर उम्र को आपकी नसीहत, आईना दिखा रही है…”
-मयंक विश्नोई

“मेरे हर अच्छे-बुरे समय में आपकी ममता मेरा सहारा है
आपकी नसीहत ही दादी, मेरे अच्छे दौर का इशारा है…”
-मयंक विश्नोई

“आपकी आहट मुझे खुलकर जीना सिखाती रहेगी
आपकी ममता यकीनन मेरी नादानियों को अपनाती रहेगी…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : 2024 में इस दिन मनाया जाएगा ग्रैंड पेरेंट्स डे

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Ahmad Faraz ShayariMohsin Naqvi Shayari
Daagh Dehlvi ShayariAnand Narayan Mulla Shayari
Bismil Azimabadi ShayariAbroo Shah Mubarak Shayari

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको दादा-दादी पर शायरी (Dada Dadi Shayari) पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*