CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी में दिल्ली के ये विश्वविद्यालय कर रहे प्रतिभाग, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

1 minute read

CUET UG 2024 भारत में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन 47 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 54 राज्य विश्वविद्यालयों, 37 मानित विश्वविद्यालयों, 177 निजी विश्वविद्यालयों और 6 अन्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

CUET UG 2024 स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (27 April) : स्कूल असेंबली के लिए 27 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफिशियल वेबसाइट
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटीsaarthi.dtu.ac.in/admissions2023
बी.आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी aud.delhi.gov.in
गुरु गोबिंद सिंह इंदरप्रस्थ यूनिवर्सिटी ipu.ac.in
इंदिरा गाँधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेनigdtuw.ac.in
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजीnsut.ac.in/en/home
डीम्ड यूनिवर्सिटी
जामिआहमदर्द jamiahamdard.edu
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी srmist.edu.in
TERI स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज terisas.ac.in
प्राइवेट यूनिवर्सिटी
मेवाड़ यूनिवर्सिटीmewaruniversity.org/pages/default.aspx

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*