CUET in Hindi: जानिए CUET परीक्षा क्या है और कब होगा यह एग्जाम

2 minute read
CUET in Hindi

CUET in Hindi भारत भर के लगभग 250 यूनिवर्सिटीज़ में बैचलर्स कोर्सेज में एडमिशन का एक गेटवे है। इन 250 यूनिवर्सिटीज़ में केंद्रीय यूनिव र्सिटीज़, राज्य यूनिवर्सिटीज़, डीम्ड यूनिवर्सिटीज़, निजी यूनिवर्सिटीज़ और अन्य यूनिवर्सिटीज़ शामिल हैं। एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार हर साल CUET in Hindi परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख से ऊपर कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं। सीयूईटी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। CUET in Hindi की संपूर्ण जानकारी इस ब्लॉग में दी गई है।

परीक्षा CUET 
फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
कंडक्टिंग बॉडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)
अवधि 2 घंटे 
परीक्षा की आवृत्ति साल में एक बार 
परीक्षा स्तरयूनिवर्सिटी लेवल 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन 
आवेदन शुल्कविषयों के हिसाब से अलग 
परीक्षा का तरीकाकंप्यूटर बेस्ड 
काउंसलिंग का तरीका ऑफलाइन 
भाग लेने वाले कॉलेज की संख्या 250

CUET 2024 Overview

CUET in Hindi का फूल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह लगभग 250 यूनिवर्सिटीज़ में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एक ऑल इंडिया लेवल की एक प्रवेश परीक्षा है। 2021 तक परीक्षा का नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या सीयूसीईटी था, जिसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने बदल दिया है। यह परीक्षा भारत और विदेशों के 500 से अधिक शहरों में साल में एक बार आयोजित की जाती है। परीक्षा दो घंटे के लिए कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है। पहले CUCET का आयोजन UGC द्वारा पेपर-पेंसिल-आधारित मोड में किया जाता था। 2024 से CUET परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में की जा रही है।

CUET Exam Dates 2024

CUET 2024 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

इवेंट्सCUET फेज 1
CUET 2024 एप्लिकेशन फॉर्म रिलीज़फ़रवरी 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 एप्लिकेशन फॉर्म की लास्ट डेट मार्च 2024 का तीसरा सप्ताह
CUET 2024 एप्लिकेशन करेक्शन डेटअप्रैल 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 के एग्जाम सेंटर की घोषणा अप्रैल 2024 का दूसरा सप्ताह
CUET 2024 एडमिट कार्ड रिलीज़मई 2024 का पहला सप्ताह
CUET 2024 एग्जाम डेट्स 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक
CUET 2024 रिज़ल्ट जुलाई 2024 का तीसरा सप्ताह
CUET 2024 के लिए काउंसलिंग सेशनजुलाई 2024 के आखिरी सप्ताह से

CUET 2024 Exam Pattern in Hindi

सीयूईटी 2024 एग्जाम पैटर्न, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किया जाता है। प्रश्नों की कुल संख्या और प्रयास किए जाने वाले प्रश्नों की संख्या के संदर्भ में सीयूईटी परीक्षा पैटर्न बदल गया है। पैटर्न स्लॉट I और स्लॉट II से भिन्न होता है। सीयूईटी यूजी 2024 कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न में पांच अंक होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में सेक्शन 1ए, सेक्शन 1बी, सामान्य परीक्षा और डोमेन-विशिष्ट विषय होंगे। सेक्शन IA अनिवार्य है, इसमें 13 भाषाओं के प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्प दिया गया है। सेक्शन IB ऑप्शनल है और उन छात्रों के लिए है जो सेक्शन 1A का हिस्सा होने के अलावा किसी अन्य भाषा का चयन करना चाहते हैं। इन भाषाओं में कुछ भाषाएं फ्रेंच, अरबी, जर्मन आदि हैं।

नीचे दी गई तालिका में अवधि के साथ प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों की संख्या के संदर्भ में सीयूईटी 2024 का पूरा एग्जाम पैटर्न दिया गया है-

सेक्शन प्रश्नों की संख्याटाइम ड्यूरेशन
सेक्शन IA सेक्शन IB प्रत्येक लैंग्वेज में 50 में से 40 प्रश्नों का प्रयास किया जाना है।प्रत्येक लैंग्वेज के लिए 45 मिनट
सेक्शन II 45/50 में से 35/40 प्रश्नों का प्रयास किया जाना हैप्रत्येक डोमेन-विशिष्ट विषय के लिए 45 मिनट
सेक्शन III60 में से 50 प्रश्नों का प्रयास किया जाना है60 मिनट

CUET Marking Scheme in Hindi 

CUET 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही प्रश्न में पांच अंक होते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक नेगेटिव मार्किंग होती है। डिटेल में मार्किंग स्कीम नीचे दी गई है-

  • सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: पांच अंक (+5)
  • चिन्हित किसी भी गलत विकल्प को घटाकर एक अंक (-1) दिया जाएगा।
  • अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं दिया जाएगा (0)
  • यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो केवल पांच अंक (+5) उन्हें ही दिए जाएंगे, जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है।
  • यदि एक प्रश्न के सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है।
  • यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी उम्मीदवारों को पांच अंक (+5) अंक दिए जाएंगे जिन्होंने ड्रॉप किए गए प्रश्न का प्रयास किया है।

CUET Syllabus 2024 in Hindi

सीयूईटी 2024 सिलेबस एनटीए द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ जारी किया गया है। सीयूईटी का सिलेबस एनसीईआरटी कक्षा 12 के सिलेबस के समान स्तर का है। सीयूईटी सिलेबस 2024 में सामान्य विषय अंग्रेजी, जनरल एप्टीट्यूड, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,/डाटा इंटरप्रेटेशन, एनालिटिकल स्किल्स, रिजनिंग और जनरल नॉलेज हैं। एनटीए ने एक सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी किया है जिसका छात्रों को परीक्षा की तैयारी करते समय उपयोग करना चाहिए। CUET सिलेबस 2024 के कुछ आवश्यक विषय नीचे दिए गए हैं-

सेक्शन सब्जेक्ट 
सेक्शन I (A+B) भाषा रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन – विभिन्न प्रकार के गद्यांशों पर आधारित – तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथात्मक, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली
सेक्शन II (डोमेन विषय)कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा विषय का सिलेबस
सेक्शन III (सामान्य परीक्षण)जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग 

CUET Exam Eligibility Criteria 2024 in Hindi

CUET 2024 परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को CUET 2024 आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना चाहिए। CUET 2024 के लिए योग्यता या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वे शर्तें हैं जिन्हें हर उम्मीदवार को पूरा करना होगा यदि वे प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। कुछ प्रमुख आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं-

सीयूईटी शैक्षिक योग्यता: 

  • छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान या संबंधित स्ट्रीम में कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा के छात्र जो अभी तक बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र थे।

CUET के लिए आयु सीमा: 

  • सीयूईटी 2024 परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय / संस्थान / संगठन के आयु क्राइटेरिया (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। 

CUET के लिए राष्ट्रीयता

  • सीयूईटी परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित नागरिकता नियमों का पालन करना चाहिए।
  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में भारत को अपना स्थायी घर बनाने और वहां स्थायी रूप से रहने के लिए आया हो।
  • पाकिस्तानी, बर्मी, श्रीलंकाई, केन्याई, युगांडा, तंजानिया, जांबियाई, मलावियाई, जायरीन, इथियोपियाई और वियतनाम के लोग जो स्थायी रूप से भारत आ गए हैं।

CUET 2024 Application Process in Hindi

CUET UG 2024 एप्लीकेशन फॉर्म 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रात 11.59 बजे तक फिर से जारी किया गया था। छात्रों के कई अनुरोधों के आधार पर NTA ने एप्लिकेशन विंडो को फिर से खोल दिया था। एप्लीकेशन इंप्रूवमेंट विंडो 1 मई से 2 मई तक फिर से खोल दी गई थी। सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 एनटीए द्वारा 10 फरवरी को परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया था और यह प्रक्रिया 30 मार्च को समाप्त हो गई थी। सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि मार्च 2024 है, जिसे एनटीए ने 30 मार्च तक बढ़ा दिया था। कैंडिडेट्स को परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म भरना था। 

CUET 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना था:

  • स्टेप -1: CUET प्रवेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: cuet.nta.nic.in
  • स्टेप-2: ईमेल आईडी, पता और अन्य डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप-3: रजिस्ट्रेशन के बाद, आवश्यक अन्य सभी विवरण दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरें।
  • स्टेप-4: अपने फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  • स्टेप-5: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।

CUET 2024 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए साइन और फोटो का साइज़

CUET 2024 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए फोटो और साइन के साइज़ नीचे दिए गए हैं-

दस्तावेजों की लिस्टसाइज़फॉर्मेट
स्कैन्ड फोटो10 kb से 200 kbJPG/JPEG (मास्क के बगैर 80% चेहरा दिखना अनिवार्य है)
स्कैन्ड सिग्नेचर4 kb से 30 kbJPG/JPEG
केटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी (SC/ST/OBC/EWS आदि)*50 kb से 300 kbPDF
PwBD सर्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी50 kb से 300 kbPDF

CUET 2024 Application Fee (Tentative)

CUET 2024 आवेदन शुल्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं-

  • CUET 2024 आवेदन शुल्क नॉन – रिफंडेबल है और इसका भुगतान विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन किया जा सकता है जैसे-
    • नेट बैंकिंग
    • क्रेडिट/डेबिट कार्ड 
    • यूपीआई/वॉलेट
  • CUET एप्लीकेशन फीस के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-
विषयों की संख्याकैटेगरी शुल्क (INR में)
अधिकतम 3 विषयसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
750
700
650
3,750
7 विषयों तकसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
1,500
1,400
1,300
7,500
10 विषयों तकसामान्य (यूआर)
ओबीसी-एनसीएल (ईडब्ल्यूएस)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर
भारत के बाहर केंद्र
1,750
1,650
1,550
11,000

CUET Admit Card 2024

सीयूईटी 2024 का एडमिट कार्ड वास्तविक परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी किया जाना है, जो कि 18 मई है। इससे पहले, NTA ने 14 मई को उन उम्मीदवारों के लिए CUET UG 2024 की अग्रिम सूचना जारी की थी, जिनकी परीक्षा 21 मई से 24 मई के बीच होनी है। 25 मई से 28 मई तक की परीक्षाओं के लिए, CUET 2024 शहर की पर्ची जारी की गई है। 16 मई को। दस्तावेज़ में उस शहर के नाम का उल्लेख है जहाँ परीक्षा केंद्र स्थित है, साथ ही परीक्षा की तारीख, स्लॉट और पेपर। CUET UG एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है जिसे परीक्षा केंद्र तक ले जाना होता है। CUET एडमिट कार्ड 2024 को रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करके डाउनलोड करना होगा। 

CUET 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CUET 2024 एडमिट कार्ड को परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं:

  • CUET 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • लॉग इन या साइन इन टैब पर क्लिक करें।
  • सीयूईटी 2024 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • CUET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड का संकेत देने वाले टैब पर क्लिक करें।
  • Download the admit card in PDF format पर प्रिंट करें।
  • फिर कुछ प्रिंटआउट ले लें।

CUET Exam City Slip 2024

सीयूईटी 2024 सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से पहले जारी किए गए एक दस्तावेज को संदर्भित करता है, जो उस शहर और राज्य को इंगित करता है जहां उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र स्थित होगा। एनटीए ने निर्दिष्ट किया है कि यह एडमिट कार्ड नहीं है। इस सीयूईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप का उद्देश्य उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन यात्रा या आवागमन के बारे में पहले से तैयारी करने में मदद करना है। सीयूईटी 2024 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप की अग्रिम सूचना डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं:

  • सीयूईटी 2024 वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं या सीधे https://cuet.samarth.ac.in/index.php/site/login सर्च करें।
  • पृष्ठ के नीचे बाईं ओर ‘Login’ पर क्लिक करें।
  • सीयूईटी 2024 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • ‘Login’ पर क्लिक करें।
  • ‘डाउनलोड/प्रिंट: ADVANCE NOTICE FOR ALLOTMENT OF EXAMINATION CENTER CITY’ टैब पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ को डाउनलोड और प्रिंट करें।

CUET Exam Day Instructions 2024

NTA ने CUET 2024 परीक्षा के लिए निम्नलिखित परीक्षा के दिन निर्देश दिए हैं-

  • परीक्षा तिथि से दो घंटे पहले सीयूईटी परीक्षा केंद्र 2024 पर पहुंचें।
  • दस्तावेजों को ले जाने के लिए CUET 2024 एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एक फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • सही सीयूईटी एडमिट कार्ड ले जाएं जिसमें परीक्षा की तारीख, स्लॉट और विषय दिया गया हो, जिसके लिए वे दी गई तारीख पर उपस्थित हो रहे हैं।
  • उन्हें हस्ताक्षरित स्व घोषणा वचनपत्र साथ रखना होगा।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर अनुमति प्राप्त वस्तुओं में एक पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन, पारदर्शी पानी की बोतल, 50 मिली हैंड सैनिटाइज़र की बोतल और मास्क शामिल हैं।
  • परीक्षा हॉल के अंदर जिन चीजों की अनुमति नहीं होगी उनमें मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या कोई अन्य गैजेट, कैलकुलेटर, पेंसिल या ज्योमेट्री बॉक्स, किताबें या स्टेशनरी आइटम, खाने-पीने की चीजें आदि शामिल हैं।
  • मधुमेह रोगियों को केला, सेब और संतरा जैसे फल और दवाएं ले जाने की अनुमति है।

सीयूईटी 2024 केंद्र में ले जाने वाली चीजें

NTA ने CUET 2024 परीक्षा केंद्रों पर ले जाने के लिए अनुमेय वस्तुओं की सूची दी गई है-

  • सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024
  • वैध फोटो पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ट्रांसपेरेंट बॉलपॉइंट पेन
  • ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • 50 मिली हैंड सैनिटाइजर की बोतल

सीयूईटी 2024 केंद्र में चीजें नहीं ले जानी चाहिए

NTA ने परीक्षा केंद्र के अंदर वर्जित वस्तुओं की एक सूची दी है-

  • ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स
  • हैंडबैग
  • पर्स या बटुआ
  • किसी भी प्रकार का कागज/स्टेशनरी/पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री)
  • खाने-पीने की चीजें और पानी (ढीला या पैक किया हुआ)
  • मोबाइल फोन / ईयरफोन / माइक्रोफोन / पेजर
  • कैलकुलेटर
  • डॉक्यूपेन
  • लॉग टेबल्स
  • कैमरा
  • टेप रिकॉर्डर
  • कैलकुलेटर की सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/उपकरण।

CUET 2024 Exam Slot & Timing

नीचे दी गई तालिका में दोनों स्लॉट के लिए CUET in Hindi परीक्षा का समय दिया गया है-

सीयूईटी 2024 स्लॉटसीयूईटी 2024 समयरिपोर्टिंग और गेट बंद करने का समय
स्लॉट 1सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तकसुबह 8 बजे
स्लॉट 2दोपहर 3 बजे से शाम 6.45 बजे तकदोपहर 2.30 बजे

एनटीए ने कहा है कि कुछ सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पत्रों के लिए आवेदनों की अधिक संख्या के साथ, स्लॉट की संख्या तीन होगी। तीसरे स्लॉट के लिए समय की घोषणा यहां अपडेट तब की जाएगी जब परीक्षा अधिकारियों द्वारा उनकी घोषणा की जाएगी।

CUET Exam 2024 की तैयारी कैसे करें?

यहां हमने CUET 2024 की प्रिपरेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों और अन्य टिप्स के बारे में बताया है-

CUET Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

CUET की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की लिस्ट यहां दी गई हैं-

CUET 2024 मॉक टेस्ट 

मॉक टेस्ट CUET 2024 की तैयारी की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। NTA ने ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल CUET 2024 मॉक टेस्ट प्रदान किया है। अभ्यास प्रश्न भी सभी विषयों और भाषाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। ऑनलाइन सीयूईटी मॉक टेस्ट 2024 ऑफिशियल परीक्षा वेबसाइट पर है जिसमें छात्र नेविगेशन प्रणाली की समझ प्राप्त कर सकते हैं। अपनी तैयारी में सुधार करने के लिए, छात्रों को कोचिंग संस्थानों या विशेषज्ञों द्वारा जारी किए गए मॉक टेस्ट लेने चाहिए जो उन्हें अपेक्षित कठिनाई स्तर के वास्तविक वर्गों से प्रश्न देंगे। CUET in Hindi मॉक टेस्ट 2024 लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Mock Test’ के लिंक पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद अपनी ईमेल आईडी डालकर लॉग इन करें।
  3. आवश्यक डिटेल्स भरें।
  4. उम्मीदवार फिर अपने विषयों और सेक्शंस को भरें। 
  5. एक बार यह हो जाने के बाद, सभी निर्देश पढ़ें और ‘I agree’ बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके अलावा, मॉक टेस्ट स्क्रीन के आने का इंतजार करें और फिर ‘continue’ पर क्लिक करें।
  7. अब आप CUET मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

CUET Preparation Tips 2024 in Hindi

CUET in Hindi एक ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम है जो अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के पास एक स्ट्रेटजी होनी चाहिए और अच्छा स्कोर करने और क्वालीफाई करने का लक्ष्य होना चाहिए। CUET 2024 की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स यहां दिए गए हैं-

  • सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। उसके बाद, छात्रों को सीयूईटी की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन किताबों को हाथ में लेना चाहिए।
  • प्रत्येक खंड और विषय पर वैचारिक स्पष्टता प्राप्त करने के बाद, छात्रों को अपनी ताकत और कमजोरियों के क्षेत्रों को अलग करना चाहिए, उन्हें मूल कारण का पता लगाकर और अपने सलाहकारों या छात्रों से मदद लेकर अपनी कमजोरियों को सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए।
  • सिलेबस पूरा करने के बाद उन्हें नियमित मॉक टेस्ट देना चाहिए और अपने परफॉर्मेंस का एनालिसिस करना चाहिए। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से उन्हें वास्तविक परीक्षा में अपेक्षित विषयों और प्रश्नों के प्रकारों का भी पता चलेगा।

CUET Test Centers 2024 (Tentative)

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पूरे भारत के लगभग 388 शहरों और विदेशों में 24 शहरों में आयोजित होगी। पिछले साल भारत के 259 शहरों और विदेश के नौ शहरों में 489 सीयूईटी परीक्षा केंद्र थे। हालाँकि, इस वर्ष भारत में परीक्षा शहरों की कुल संख्या कम हो गई है, लेकिन भारत के बाहर के शहरों में तेजी से वृद्धि हुई है। परीक्षा केंद्र एलॉटमेंट डिटेल्स CUET के प्रवेश पत्र के माध्यम से घोषित किया जाएगा। उससे पहले 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्र के शहर और राज्य का उल्लेख करते हुए एक अग्रिम सूचना पर्ची जारी की जाएगी। 

CUET Question Paper 2024 

CUET UG प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होते हैं। चूंकि सीयूईटी कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाता है, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सीयूईटी प्रश्न पत्र नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, एनटीए आंसर की के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रश्न पत्र ऑनलाइन जारी करेगा। उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। पिछले वर्ष के CUET यूजी प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने और उन्हें प्रॉक्टर्ड तरीके से हल करने से छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी ।

CUET Marks Normalization 2024

चूंकि CUET in Hindi परीक्षा कई दिनों, स्लॉट और विषयों में आयोजित की जाती है, इसलिए जेनरलाइजेशन प्रोसेस को लागू करने की आवश्यकता है। कुछ उम्मीदवारों को अन्य सेटों की तुलना में प्रश्नों के अपेक्षाकृत कठिन सेट को हल करने का प्रयास करना पड़ सकता है। जिन उम्मीदवारों ने तुलनात्मक रूप से कठिन परीक्षा का प्रयास किया है, उन्हें आसान परीक्षा देने वालों की तुलना में कम अंक प्राप्त होने की संभावना है; पारियों में छात्रों के स्कोर सीधे तुलनीय नहीं हैं। उन्हें इस तरह की तुलनाओं के लिए उत्तरदायी बनाने के लिए पारियों में अंकों को सामान्य करने की आवश्यकता है ।

एनटीए द्वारा बताई गई सीयूईटी 2024 जेनरलाइजेशन प्रोसेस के अनुसार, प्रत्येक विषय में प्रत्येक उम्मीदवार के रॉ स्कोर को इक्वि-परसेंटाइल पद्धति का उपयोग करके सामान्य किया जाएगा। यह प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग किया जाता है जिसके लिए कई पालियों में परीक्षा आयोजित की जाती है।

CUET Answer Key 2024

NTA परीक्षा आयोजित करने के एक महीने के भीतर अनंतिम CUET 2024 आंसर की जारी करेगा। आंसर की सही उत्तर विकल्प या विकल्पों को संदर्भित करती है। आंसर की की मदद से, उम्मीदवार रिज़ल्ट घोषित होने से पहले अपने अनुमानित अंकों की गणना कर सकते हैं। उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करके चुनौतियों या आपत्तियों को ऑनलाइन जमा करने का विकल्प भी दिया जाएगा। विशेषज्ञ पैनल प्रत्येक आपत्ति का आकलन करेगा और अंतिम CUET 2024 आंसर की तैयार करेगा, जिसे रिज़ल्ट के साथ जारी किया जाएगा।

CUET Answer Key 2024 कैसे डाउनलोड करें?

सीयूईटी 2024 आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकेंगे:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • CUET परीक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां, CUET Answer Key 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट से CUET Answer Key डाउनलोड करें।
  • उम्मीदवार परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

CUET Result 2024

CUET UG 2024 का रिज़ल्ट स्कोरकार्ड के रूप में परीक्षा आयोजित करने के एक महीने के बाद घोषित होने की उम्मीद है। परीक्षार्थियों को अपनी साख के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और सीयूईटी यूजी रिज़ल्ट 2024 सह स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा। सीयूईटी रिज़ल्ट में उम्मीदवारों के विवरण, अनुभाग-वार और समग्र स्कोर और प्रतिशत और कटऑफ जैसी जानकारी होती है।

CUET Counseling 2024

सीयूईटी 2024 काउंसलिंग का आयोजन प्रतिभागी संस्थानों द्वारा अलग से किया जाएगा। रिज़ल्ट घोषित होने के बाद प्रत्येक संस्थान योग्य उम्मीदवारों के आधार पर अपनी योग्यता सूची जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर CUET काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जो ऑनलाइन आयोजित होने की संभावना है। सामान्य तौर पर, काउंसलिंग के तीन राउंड होते हैं और सीट की रिक्ति के आधार पर राउंड की संख्या भिन्न हो सकती है। सीट आवंटन रिज़ल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को संस्थानों को रिपोर्ट करके और अपने दस्तावेजों को सत्यापित कर प्रवेश प्रस्ताव स्वीकार करना होगा। कुछ प्रोग्राम ऐसे हैं, जहां काउंसलिंग के बजाय इंटरव्यू राउंड आयोजित किए जाएंगे। एनटीए सीयूईटी 2024 की नोटिफिकेशन में उन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को अलग से सूचित करेगा।

CUET Counseling Documents Required in Hindi

काउंसलिंग में आवश्यक प्रमुख दस्तावेज यहां दिए गए हैं-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ई-पे सुविधा या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से की गई भुगतान रसीद
  • ओरिजनल काउंसलिंग कॉल लेटर 
  • CUET रैंक कार्ड
  • योग्यता परीक्षा का हॉल टिकट
  • कक्षा 10+2 या समकक्ष परीक्षा सर्टिफिकेट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10 की मार्कशीट 

CUET Cut Off 2024

भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा सीयूईटी 2024 कटऑफ अलग से जारी किया जाएगा। कटऑफ न्यूनतम अंकों को संदर्भित करता है जिसे परीक्षा के लिए क्वालीफाई  करने के लिए सुरक्षित करना होता है। जबकि एनटीए क्वालीफाइंग कटऑफ जारी करेगा, भाग लेने वाले संस्थान उनके द्वारा पेश किए गए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी करेंगे। CUET कटऑफ अंक परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षार्थियों की संख्या और सीटों सहित अन्य कारकों के आधार पर तय किए गए थे।

FAQs

CUET in Hindi टेस्ट क्या है?

CUET का फूल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह लगभग 250 यूनिवर्सिटीज़ में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एक ऑल इंडिया लेवल की एक प्रवेश परीक्षा है। 2021 तक परीक्षा का नाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या सीयूसीईटी था, जिसे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने बदल दिया है।

CUET in Hindi एग्जाम पास करने से क्या होता है?

CUET in Hindi क्वालीफाई करके आप लगभग 250 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ में यूजी कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

CUET in Hindi का फुल फॉर्म क्या है?

CUET in Hindi का फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है।

CUET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सीयूईटी 2024 (CUET 2024) को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को लगभग 300-400 अंक स्कोर करना होगा। हालाँकि यदि कोई व्यक्ति किसी विशिष्ट विश्वविद्यालय में एडमिशन प्राप्त करना चाहता है, तो उसे CUET एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के माध्यम से जाना चाहिए और उसी के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए।

CUET 2024 के लिए कितने छात्र आवेदन करते हैं?

एनटीए 2024 जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार हर साल CUET in Hindi परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

CUET के लिए कितने प्रयास होते हैं?

CUET का प्रयास करने के लिए समय की कोई निर्धारित संख्या नहीं है।

आशा करते हैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से CUET in Hindi परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिली होगी। प्रवेश परिक्षाओं और शिक्षा संबंधित ब्लॉग्स के लिए Leverage Edu Blogs के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment