सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स को प्राइमरी टीचर बनने का अवसर प्रदान होता है। इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को परीक्षा का इंतज़ार महीने भर से था, जो कि 20 अगस्त 2023 को पूरा होने वाला है। CTET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल के टीचर बन जाते हैं, जिसके बाद कैंडिडेट्स देश के भविष्य को उचित मार्गदर्शन देने में सक्षम बन पाते हैं।
जानिए कब होगा CTET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी?
CTET की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारियों में कोई कमी न रखें, गौरतलब है कि CTET की परीक्षा इस वर्ष 20 अगस्त 2023 को CBSE द्वारा आयोजित कराई जाएगी। CTET की परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स के लिए अगस्त के पहले हफ्ते में ही एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना आ सकती है। जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सेंटर, डेट-टाइम और एग्जाम शिफ्ट के बारे में भी जान पाएंगे। जल्द ही ctet nic in admit card 2023 अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- कैंडिडेट एक्टिविटी में डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- फिर अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन सहित अपनी सभी जानकारी सही से दें।
- फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए करवा कर रख लें।
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।