Green initiative के चलते बोर्ड का महत्वपूर्ण कदम: यहाँ अपलोड की जाएगी CTET Marksheet 2024

1 minute read
CTET Marksheet 2024
CTET Marksheet 2024

CTET के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों ने दिन-रात कठिन परिश्रम करके 21 जनवरी 2024 को आयोजित परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा इस वर्ष CTET का 18वां संस्करण आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों के लिए बोर्ड ने Green initiative के चलते एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कदम से उम्मीदवारों की आंसर की को डिजीलॉकर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि CTET 2024 Answer Key को फरवरी माह में जारी किया जाएगा। इस अपडेट में आपको CTET Marksheet 2024 के डिजीलॉकर के माध्यम से प्रदान कराए जाने, से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्तासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा की घोषणा की तिथि3 नवंबर 2023
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2023
परीक्षा की तिथि21 जनवरी 2024

CTET Marksheet 2024

CTET में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है कि CBSE द्वारा इस बार अभियर्थियों की CTET Marksheet 2024 और पात्रता प्रमाण पत्र को डिजीलॉकर के माध्यम से प्रदान कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड द्वारा की गई इस घोषणा को ‘Green initiative’ की दिशा में एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है।

CBSE द्वारा ही CTET 2024 में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों के डिजीलॉकर खाते बनाए जाएंगे। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबरों पर खाता क्रेडेंशियल प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग करके उम्मीदवार CTET Marksheet 2024 और पात्रता प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे।

CTET Exam 2024 से संबंधित विशेष जानकारी

CTET Exam 2024 में लगभग कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 135 शहरों में हुआ, इस परीक्षा को लगभग 3,418 केंद्रों पर आयोजित किया गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा को लगभग 4,021 ऑबसर्वर की निगरानी में आयोजित कराया गया, जिसमें लगभग 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने भीषण ठंड की परवाह किए बिना प्रतिभाग किया।

परीक्षा के पहले हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली अपडेट्स ने उम्मीदवारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। CTET 2024 में CTET Exam Tips, परीक्षा पैटर्न, CTET सिलेबस और CTET News Today 2024 ने हमारे पाठकों को इस परीक्षा में एक बेहतर रणनीति बनाने का अवसर देने का सफल प्रयास किया।

यह भी पढ़ें : GATE 2024 Expected Cutoff : यहाँ जानिए इस बार कितनी रहेगी GATE 2024 कट ऑफ

CTET की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*