क्रिकेट में पिच का सबसे अहम किरदार होता है। पिच पर ही बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ खेलते हैं। गेंदबाज़ पिच पर ही अपनी गेंद को टप्पा खिलाता है और बल्लेबाज़ उसी पिच पर अपने शॉट्स खेलता है। गेंदबाज़ बॉल डालने के बाद अपने फ़ॉलोथरु के लिए पिच से अक्सर बाहर चले जाते हैं जिससे पिच पर उनके जूतों की सस्पाइक्स से नुक्सान नहीं हो। आखिर यह पिच कितनी लम्बाई और चौड़ाई की होती है, क्या आप जानते हैं? चलिए आपको इस ब्लॉग में बताते हैं कि cricket pitch ki lambai kitni hoti hai।
Cricket Pitch Ki Lambai Kitni Hoti Hai?
क्रिकेट पिच की लम्बाई इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स द्वारा 22 यार्ड्स यानि 20 मीटर (60 फ़ीट) की होती है। वहीं इसी पिच की चौड़ाई 3.05 मीटर (6.10 फ़ीट) होती है। पिच भले ही अलग प्रकार जैसे ग्रीन, डैम्प, फ्लैट आदि हो उसकी लम्बाई और चौड़ाई एक ही रहती है।
पिच कितने तरह की होती है?
Cricket Pitch Ki Lambai Kitni Hoti Hai जानने के बाद अब यह भी जानिए कि पिच कितने तरह की होती है इसके बारे में नीचे बताया गया है-
- ग्रीन
- फ्लैट
- ड्राई
- वेट
- डस्टी
- डेड
क्या मैच के दौरान पिच में बदलाव किया जा सकता है?
मैच के दौरान पिच में बदलाव नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे मैच की कंडीशन बदल सकती है। कई बार गेंदबाज़ अपने फ़ॉलोथरु के दौरान पिच पर आ जाते हैं जिससे पिच उखड़ने लगती है। पिच उखड़ने पर पिच क्यूरेटर उसको घांस डालकर भर देते हैं लेकिन उसे पूरी तरह रिपेयर नहीं करते हैं।
भारत में किस प्रकार की पिच होती हैं?
भारत में अक्सर देखा गया है कि फ्लैट और स्पिन पिचों पर मैच खेले जाते हैं। फ्लैट पिच बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कुशल होती हैं जिसमें गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना काफी कम होती है। ऐसे में देखा गया है टीम बड़े स्कोर कर देती है। टेस्ट मैचों में फ्लैट पिच की बात करें तो ऐसी पिच होने पर मैच ड्रा हो जाते हैं। स्पिन पिच की बात करें तो यह स्पिनर्स को काफी सहायता देती है। भारत के टॉप स्पिनर्स जैसे अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा आदि कद्दावर स्पिनर्स इन्हीं पिचों पर अपने वर्चस्व में खेलते हैं।
संबंधित आर्टिकल्स
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Cricket Pitch Ki Lambai Kitni Hoti Hai के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।