जानें क्रिकेट बॉल का वजन और इतने प्रकार की होती हैं गेंद

1 minute read
क्रिकेट बॉल का वजन
क्रिकेट बॉल का वजन

Cricket Ball Ka Vajan : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत में धर्म की संज्ञा दी गई है। और आप में से शायद ही कोई हो जिसने क्रिकेट की बाल को एक बार हाथ में ले कर न फेका हो। पर कभी सोचा है कि इस बॉल का वजन कितना होगा, इसके अंतरराष्ट्रीय मानक क्या हैं। आइये जानते हैं क्रिकेट बाल के बारे में।

वजन में होता है अंतर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई गेंद का वजन न तो 5.5 औंस/155.9 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए  और  5.75 औंस/163 ग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं महिला क्रिकेट में गेंद का वजन 4.94 औंस/140 ग्राम से 5.31 औंस/151 ग्राम तक होना चाहिए। अगर जूनियर क्रिकेट – अंडर 13 की बात करें तो यहां पर क्रिकेट बॉल का वजन 4.69 औंस/133 ग्राम से 5.06 औंस/144 ग्राम तक होता है।

इतने प्रकार की होती हैं गेंद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में तीन तरह की गेंदों का प्रयोग किया जाता है। लाल गेंद, सफेद गेंद और गुलाबी गेंद। टेस्ट क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट में लाल गेंदे का प्रयोग किया जाता है। वहीं सफेद गेंद का प्रयोग वन डे मैच और टी-20 मैच में किया जाता है। गुलाबी गेद हाली में क्रिकेट में प्रयोग करनी शुरू की गई है। इस गेंद का प्रयोग डे नाइट टेस्ट मैच में किया जाता है।

यदि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खो जाए गेंद

अगर मैच के दौरान गेंद खो जाए या उसमें कोई दिक्कत आ जाने पर अंपायर गेंद को बदल सकता है। अंपायर अपने पास मौजूद गेंदों में से उसी प्रकार की गेंद को देता है और बैट्समैन और फील्डिंग टीम को इस बारे में जानकारी भी देता है।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 

FAQ 

ड्यूज बॉल का वजन कितना होता है?

156 ग्राम से 163 ग्राम के बीच होना चाहिए।

गेंद कितने प्रकार के होते हैं?

3 प्रकार की

गेंद का आविष्कार कब हुआ था?

13वीं शताब्दी से खेला जा रहा है।

क्रिकेट की पिच की लंबाई कितनी होती है?

 20.12 मीटर 20.12 मीटर

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको क्रिकेट बॉल का वजन इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*