चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ

चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ (Chehre Kheel Uthana Muhavare Ka Arth) होता है। जब कोई व्यक्ति अत्यधिक खुश होता है, तो उसके लिए हम चेहरा खिल उठना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से चेहरा खिल उठना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ क्या है?

चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ (Chehre Kheel Uthana Muhavare Ka Arth) होता है- खुश हो जाना, तबीयत ख़ुश हो जाना, मन उत्फुल्ल होना। आदि।

चेहरा खिल उठना  व्याख्या

इस मुहावरे में “चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ” मदन को देखकर स्वाती का चेहरा खिल उठा।

चेहरा खिल उठना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

चेहरा खिल उठना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • बचपन के दोस्त से मिलकर लंकेश का चेहरा खिल उठा।
  • अपने खोए हुए बच्चों से मिल कर मां का चेहरा खिल उठा।
  • परीक्षा में सफल होते ही गौरी का चेहरा खिल उठा।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि चेहरा खिल उठना मुहावरे का अर्थ (Chehre Kheel Uthana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*