छत्तीसगढ़ का शिक्षा विभाग राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए नए नए प्रयास करने में लगा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के छात्रों को IIT मद्रास का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण उन्हें जिले के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की ओर से कराया गया था।
छात्रों ने किया IIT मद्रास के हैरिटेज सेंटर का दौरा
सबसे पहले छात्रों को IIT मद्रास के हेरिटेज सेंटर का भ्रमण कराया गया। इसमें प्रोजेक्ट ऑफिसर ममता दास ने विद्यार्थियों को IIT मद्रास की स्थापना,IIT की यात्रा,स्टूडेंट्स की सक्सेस स्टोरी,IIT मद्रास के कैम्पस के भौगोलिक क्षेत्र और जीव जंतुओं की विज़ुअल जानकारी दी गई।
स्टूडेंट्स को वैज्ञानिक उपकरणों की भी जानकारी प्रदान की गई
स्टूडेंट्स को IIT मद्रास के हेरिटेज सेंटर के बाद इनोवेशन हब का भी दौरा कराया गया। यहाँ स्टूडेंट्स को एरोस्पेस इंजीनियरिंग, गैस और रॉकेट साइंस,रोवर प्रोजेक्ट,सोलर,मैकेनिकल रोबोटिक्स आदि की भी जानकारी प्रदान की गई।
स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगा एजुकेशनल टूर
IIT मद्रास का यह एजुकेशनल टूर जशपुर के स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगा :
- इस एजुकेशनल टूर से स्टूडेंट्स में साइंस एंड टेक्नोलॉजी में रूचि विकसित होगी।
- इस एजुकेशनल टूर के बाद स्टूडेंट्स भी IIT जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
- इस एजुकेशनल टूर की मदद से स्टूडेंट्स को साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नई नई खोजों के बारे में पता चलेगा।
IIT मद्रास के बारे में
IIT मद्रास भारत के दक्षिणी भाग में स्थित तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित है। यह एक सार्वजनिक तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। जर्मनी की तकनीक और वित्तीय मदद के साथ 1959 में स्थापित, यह भारत सरकार द्वारा स्थापित तीसरा प्रारम्भिक IIT था।
IIT मद्रास एक आवासीय संस्थान है जो 2.5-वर्ग किलोमीटर (0.97 वर्ग मील) के कैम्पस में स्थित है। IIT मद्रास में लगभग 600 फैकल्टीज हैं। IIT मद्रास में लगभग 10,000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं और इसमें लगभग 1250 प्रशासनिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।