चल बसना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
चल बसना मुहावरे का अर्थ

चल बसना मुहावरे का अर्थ (Chal Basna Muhavare Ka Arth) होता है, मर जाना अथवा मृत्यु होना। जब किसी व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप चल बसना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

चल बसना मुहावरे का अर्थ क्या है?

चल बसना मुहावरे का अर्थ (Chal Basna Muhavare Ka Arth) होता है- मर जाना अथवा मृत्यु होना। आसान शब्दों में समझें तो किसी व्यक्ति के मृत्यु को प्राप्त हो जाने को ही “चल बसना” कहा जाता है।

चल बसना पर व्याख्या

“चल बसना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- मृत्यु होना। इस मुहावरे का प्रयोग किसी की मृत्यु हो जाने के संदर्भ में किया जाता है।

चल बसना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

चल बसना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • बूढ़े माँ-बाप की इकलौती संतान जवानी में ही चल बसी।
  • मतदान के दौरान हुई हिंसा में दर्जनों लोग चल बसे।
  • निज़ाम की बेवकूफी के चलते उसका भाई अकरम चल बसा।
  • पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश चल बसे।
  • दशकों तक भ्रष्टाचार के आँगन में पलने वाले नेता, दिल का दौरा पड़ने से चल बसे।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
गले लगाना मुहावरे का अर्थएड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ
आँखें चार होना मुहावरे का अर्थतिल का ताड़ बनाना मुहावरे का अर्थ
आँख लगना मुहावरे का अर्थअपना हाथ जगन्नाथ मुहावरे का अर्थ
कलई खुलना मुहावरे का अर्थलू उतारना मुहावरे का अर्थ
खून सफेद हो जाना मुहावरे का अर्थदफा हो जाना मुहावरे का अर्थ
आकाश टूटना मुहावरे का अर्थकाँप उठना मुहावरे का अर्थ
रंग चढ़ना मुहावरे का अर्थकान पकना मुहावरे का अर्थ
सूझबूझ दिखाना मुहावरे का अर्थचेहरा पीला पड़ना मुहावरे का अर्थ
हाथ फैलाना मुहावरे का अर्थमन मारना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको चल बसना मुहावरे का अर्थ (Chal Basna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*