CG SET 2024 Exam Date: 21 जुलाई को होगा एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

1 minute read
CG SET 2024 Exam Date

CG SET की फुलफॉर्म Chhattisgarh State Eligibility Test (CG SET) होती है। CG SET 2024 Exam Date जारी कर दी गई है। इस एग्जाम 21 जुलाई को Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB) की ओर से आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। CG SET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई को शुरू हुई थी जिसके लिए 9 जून 2024 तक आवेदन किया जा सकता था। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

CG SET 2024 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CG SET नोटिफिकेशन5 मार्च 2024
CG SET रजिस्ट्रेशन शुरू13 मई 2024
CG SET रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट09 जून 2024
CG SET फीस भरने की लास्ट डेट9 जून 2024
CG SET फॉर्म करेक्शन लास्ट डेट10 जून से 12 जून 2024
CG SET 2024 Exam Date21 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: WBPSC WBCS Exam Date 2024: 16, 17, 18 और 20 अगस्त में होगा मेंस एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CG SET 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CG SET 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1: CG SET की ऑफिशियल वेबसाइट CG Vyapam विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “CG SET Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: डैशबोर्ड खुलने पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 5: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग में आने के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

नोट: अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको त्वरित अपडेट दिया जाएगा।

CG SET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

CG SET 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपरटोटल क्वेश्चनमार्क्स प्रति क्वेश्चनटोटल मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
पेपर I5021001 घंटा
पेपर II10022002 घंटे

यह भी पढ़ें: MPSC Rajyaseva 2024 Exam Date: 21 जुलाई को होगा प्रीलिम्स एग्जाम, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि CG SET 2024 Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*