CDS Math Syllabus In Hindi: जानिए एसएससी सीडीएस मैथ के सिलेबस के बारे में

1 minute read
CDS Math Syllabus In Hindi

यदि आप भी सीडीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके सभी विषयों के सिलेबस को जानना आपके लिए आवश्यक है। सीडीएस में मैथ्स एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है। यूपीएससी आईएमए, आईएनए, एएफए और ओटीए में एडमिशन के लिए सीडीएस परीक्षा आयोजित करता है।  एलिमेंट्री मैथ सीडीएस के सिलेबस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सीडीएस मैथ के सिलेबस के बारे में जानकर आप सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर कर सकते हैं। Cds Math Syllabus In Hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

Cds क्या है?

CDS परीक्षा का पूर्व नाम कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) सहित विभिन्न रक्षा सेवाओं के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हो सकते हैं। इसके सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है।

Cds Math का सम्पूर्ण सिलेबस

Cds Math का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है:

एरिथेमेटिक

  • नंबर सिस्टम: नेचुरल नंबर्स, रेशनल एंड रियल नंबर्स, इंटीजर्स
  • फंडामेंटल ऑपरेशन: सब्ट्रेक्शन, मल्टीप्लिकेशन, एडिशन, डिवीजन, स्क्वायर रूट्स, डेसिमल फ्रैक्शन्स
  • टाइम एंड वर्क
  • परसेंटेज
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंट्रेस्ट
  • रेश्यो एंड प्रोपोर्शन
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • एलिमेंट्री नंबर थियरी: डिवीजन एल्गोरिथ्म 
  • प्राइम एंड कंपोजिट नंबर्स: टेस्ट्स ऑफ डिविजिबिलिटी बाय 2,3,4,5,9 एंड 11
  • मल्टीपल्स एंड फैक्टर्स
  • फैक्टराईजेशन थियोरम
  • एलसीएम एंड एचसीएफ 
  • यूक्लीडियन एल्गोरिथ्म
  • लॉगरिथ्मस्

अलजेब्रा

  • बेसिक ऑपरेशन
  • सिंपल फैक्टर
  • एलसीएम एंड एचसीएफ
  • रिमाइंडर थियोरम
  • थ्योरी ऑफ पॉलिनोमियल्स
  • सॉल्यूशंस ऑफ क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, द रिलेशन बिटवीन इट्स रूट एंड कॉएफिशिएंट्स
  • लिनियर इनिक्वालिटीज इन टू वैरियेबल्स एंड देयर सॉल्यूशंस
  • प्रैक्टिकल प्रॉब्लम्स लीडिंग टू, टू साइमल्टेनियस लिनियर इक्वेशंस इन इनिक्वालिटीज इन टू वैरियेबल्स और क्वाड्रेटिक इक्वेशंस इन वन वेरिएबल एंड देयर सॉल्यूशन
  • रेशनल एक्सप्रेशंस एंड कंडीशनल आइडेंटिटीज
  • सेट लैंग्वेज एंड सेट नोटेशन
  • लॉज ऑफ़ इंडिसेज

ट्रिग्नोमेट्री

  • Sine ×, cosine ×, Tangent × when 0° < × < 90° Values of sin ×, cos × and tan ×, for × = 0°, 30°, 45°, 60° and 90°
  • सिंपल ट्रिग्नोमेट्रिक आइडेंटिटीज़
  • यूज ऑफ ट्रिग्नोमेट्रिक टैबल्स
  • सिंपल केसेज ऑफ हाइट्स एंड डिस्टेंसेज 

ज्योमेट्री

  • प्लेन एंड प्लेन फिगर्स लाइंस एंड एंगल्स
  • थ्योरम ऑन: प्रॉपर्टीज ऑफ़ एंगल्स एट ए प्वाइंट, पैरेलल लाइंस साइड एंड एंगल्स ऑफ़ ट्रायंगल, कांग्रुएंसी ऑफ़ ट्राएंगल्स, सिमिलर ट्राएंगल्स, कॉन्करेंस ऑफ मिडियन एंड एल्टीट्यूड्स, प्रॉपर्टीज ऑफ़ एंगल्स, साइड्स एंड डाईगोनल्स ऑफ पैरेललोग्राम, स्क्वायर एंड रेक्टेंगल, सर्कल्स एंड देयर प्रॉपर्टीज इंक्लूडिंग टैंगेंट्स एंड नोर्मल, लोसी 

मेंसुरेशन

  • एरियाज ऑफ़ स्क्वायर, रेक्टेंगल, पैरेललोग्राम, ट्रायंगल  एंड सर्कल्स
  • सरफेस एरिया एंड वॉल्यूम ऑफ क्यूब्वॉयड्स, लैटरल सर्फेस एंड वॉल्यूम ऑफ राइट सर्कुलर कॉन्स एंड सिलेंडर, एरियाज ऑफ़ फिगर्स विच कैन बे स्प्लिट अप इंटू दीज फिगर्स, सरफेस एरिया एंड वॉल्यूम ऑफ स्फियर्स

स्टेटिस्टिक्स 

  • कलेक्शन एंड टेबुलेशन ऑफ स्टेटिस्टिकल डाटा
  • ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन फ्रीक्वेंसी: पॉलिगंस,  हिस्टोग्राम, बार चार्ट्स, पाई चार्ट्स
  • मेजर्स ऑफ सेंट्रल टेंडेंसी

Cds Math सिलेबस इन हिंदी PDF

Cds Math सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

Cds Math एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

Cds Math एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

सब्जेक्टड्यूरेशनमार्क्स
इंग्लिश 2 घंटे100
जनरल नॉलेज 2 घंटे100
मैथमेटिक्स2 घंटे100
एसएसबी इंटरव्यू300

Cds Math एग्जाम के लिए योग्यता

Cds Math एग्जाम के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है:

  • आवेदकों के पास भारतीय नागरिकता और स्थायी निवास होना चाहिए।
  • आवेदकों के पास इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए या वे बैचलर के अंतिम वर्ष में हों।
  • उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 24 वर्ष है।
  • महिला उम्मीदवार OTA के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • तलाकशुदा और निःसंतान महिलाओं को एग्जाम में भाग लेने की अनुमति है।
  • बीटेक बैचलर IMA, INA और AFA के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • उम्मीदवारों को एग्जाम के लिए शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा।

Cds Math में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

सीडीएस 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण शामिल हैं: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट। सीडीएस परीक्षा साल में दो बार होती है। लिखित परीक्षा उम्मीदवारों की रीजनिंग एबिलिटी का मूल्यांकन करती है। जो लोग इस चरण को पास करते हैं, वे एसएसबी इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ते हैं।

Cds Math की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

Cds Math की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

बुकराइटरयहां से खरीदें
मैथमेटिक्स फॉर सीडीएस एंट्रेंस एग्जामिनेशनआरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पेटिटिव एग्जामआरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
ए मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल रीजनिंग आरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
अरिहंत पाथ फाइंडर सीडीएस अवनींद्र उपाध्याय, सृष्टि अग्रवाल, जयनेश जैसवाल, दिग्विजय सिंह यहां से खरीदें

Cds Math एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

Cds Math एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स निम्न प्रकार से है:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: CDS परीक्षा के मैथ्स सेक्शन के लिए एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और सिलेबस को समझें। इससे आपको अपनी तैयारी करने में आसानी होगी।
  • स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें: CDS मैथ्स की तैयारी के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई अच्छी गुणवत्ता वाली स्टडी मैटेरियल और पुस्तकें इकट्ठा करें। 
  • बैसिक क्लियर करें: यह सुनिश्चित करें कि आपको एरिथमेटिक, अलजेब्रा, ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री और मेजरमेंट जैसी गणित की मूलभूत अवधारणाओं की अच्छी समझ है।
  • एक स्टडी प्लान बनाएँ: एक स्टडी प्लान बनाएँ जो आपकी कमजोरियों के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय दे सके। 
  • नियमित रूप से अभ्यास करें: गणित में सफलता के लिए अभ्यास महत्वपूर्ण है।  अपनी प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न विषयों से विभिन्न प्रकार की समस्याओं को हल करें। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉडल पेपर्स का उपयोग करें।
  • टाइम मैनेजमेंट पर काम करें: क्योंकि CDS परीक्षा समयबद्ध है, इसलिए अपने समय टाइम मैनेजमेंट स्किल्स पर काम करना आवश्यक है। अपनी गति को बेहतर बनाने के लिए लिमिटेड टाइम के भीतर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें।
  • कॉन्सेप्ट क्लियर करें: यदि आपको कुछ विषयों के साथ कोई संदेह या कठिनाई आती है, तो शिक्षकों, ट्यूटर्स या ऑनलाइन रिसोर्सेज से कॉन्सेप्ट क्लियर में संकोच न करें।
  • मॉक टेस्ट: नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें, अपनी कमजोरियों को समझने के लिए मॉक टेस्ट में अपने प्रदर्शन को जांचें।
  • रिवीजन: एग्जाम से पहले के दिनों में, नई अवधारणाओं को सीखने की कोशिश करने के बजाय आपने जो विषय पढ़े हैं, उन्हें रिवीजन करने पर ध्यान दें। जो कुछ आपने पहले से सीखा है, उसका रिवीजन आपके आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा।

FAQs

एलिमेंट्री मैथ के लिए सीडीएस सिलेबस क्या है?

एलिमेंट्री मैथ के लिए सीडीएस पाठ्यक्रम में एलजेब्रा, ज्योमेट्री, मेंसुरेशन और ट्रिग्नोमेट्री शामिल हैं।

क्या मैं 12वीं के बाद CDS पास कर सकता हूँ?

नहीं, CDS परीक्षा के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होना चाहिए। 

CDS परीक्षा के लिए योग्यताएँ क्या हैं?

CDS पात्रता के लिए 20 से 24 वर्ष की आयु के उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आपको UPSC द्वारा निर्दिष्ट कुछ शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा। शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता, वैवाहिक स्थिति आदि जैसे विभिन्न मानदंडों को भी जांचा जाता है।

उम्मीद है आपको Cds Math Syllabus In Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह से अन्य ब्लॉग आप हमारी ऑफिशियल वेबसाइट Leverage Edu  पर पढ़ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*