CDS Exam Pattern in Hindi | सीडीएस का एग्जाम पैटर्न क्या है और जानें इसकी तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

1 minute read
CDS Exam Pattern in Hindi

डिफेंस में ऑफिसर्स बनने का सपना देख रहे कैंडिडेट्स को सीडीएस (CDS) का एग्जाम देना होता है। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और प्रशिक्षण अकादमी के अधिकारियों की भर्ती के लिए CDS एग्जाम आयोजित कराया जाता है। इस ब्लॉग में आप CDS Exam Pattern in Hindi, योग्यता और इसकी तैयारी के बेस्ट बुक्स आदि के बारे में जानेंगे।

एग्जाम का नामCDS
एग्जाम कंडक्ट कराने वाली संस्थाUPSC
एग्जाम का आयोजनसाल में 2 बार एग्जाम होता है।
2023 में एग्जाम का आयोजनन17 सितंबर 2023 (संभावित तिथि) 
एग्जाम का मोडऑफलाइन
क्वैश्चन का प्रकारमल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन्स (MCQs)
एग्जाम का मीडियमहिंदी और इंग्लिश
एग्जाम के लिए समयप्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटा
निगेटिव मार्किंगनिगेटिव मार्किंग होती है।
सेलेक्शन प्रोसेसएग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल के आधार पर।
ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in

UPSC CDS क्या है?

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS) को पास करने के बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर की जाॅब्स मिलती हैं। इस परीक्षा को कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद दे सकता है। यह एग्जाम 2 स्टेप में होता है। पहले रिटेन टेस्ट और उसमें पास होने के बाद इंटरव्यू होता है। सफल होने के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल आखरी चरण है।

CDS Exam Pattern in Hindi क्या है?

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका पैटर्न सही से समझना आवश्यक है, क्योंकि सही एग्जाम पैटर्न में कैंडिडेट्स को मार्क्स, क्वैश्चन, क्वैश्न के प्रकार और टाइम के बारे में जानकारी हो जाती है। यूपीएससी सीडीएस एग्जाम देने से पहले उसके बारे में कैंडिडेट्स को पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसलिए CDS Exam Pattern in Hindi विस्तार से बताया गया है।

UPSC CDS 2023 इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और एयर फोर्स एकेडमी (AFA) के लिए

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और एयर फोर्स एकेडमी (AFA) के लिए CDS Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

  • CDS IMA, INA, AFA के तहत 3 पेपर होते हैं। 
  • प्रत्येक पेपर के लिए 100 नंबर निर्धारित किए गए हैं। 
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 
  • एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है।
सब्जेक्टपेपर के अंकटाइम ड्यूरेशन
इंग्लिश1002 घंटा
जनरल नाॅलेज1002 घंटा
मैथ्स1002 घंटा
इंटरव्यू3005 दिन

UPSC CDS 2023 ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए एग्जाम पैटर्न

UPSC CDS 2023 ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के लिए CDS Exam Pattern in Hindi इस प्रकार हैः

  • CDS OTA के तहत 2 पेपर होते हैं। 
  • CDS OTS की दोनों परीक्षाएं MCQ टाइप होती हैं। 
  • प्रत्येक पेपर के लिए 100 नंबर निर्धारित किए गए हैं। 
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 
  • एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है।
सब्जेक्टपेपर के अंकटाइम ड्यूरेशन
इंग्लिश1002 घंटा
जनरल नाॅलेज1002 घंटा

UPSC CDS के लिए अंक कैसे मिलते हैं?

CDS Exam Pattern in Hindi जानने के साथ ही कैंडिडेट्स को अंक निर्धारण के बारे में जानना चाहिए। सीडीएस के एग्जाम में अंक किस तरह मिलते हैं, नीचे बताया गया हैः

  • रिटेन एग्जाम के लिए अधिकतम अंक 300 और इंटरव्यू के लिए अधिकतम अंक 200 होंगे।
  • सभी सब्जेक्ट्स के प्रश्नपत्र ऑब्जेक्टिव होंगे, जनरल स्टडी और मैथ के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
  • मैथ के प्रश्नपत्र का स्तर मैट्रिकुलेशन परीक्षा का होगा और इसके अलावा अन्य विषयों के पेपर ग्रेजुएशन लेवल के होंगे।
  • निगेटिव मार्किंग यानी गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाता है।

UPSC CDS 2023 एग्जाम पैटर्न इन हिंदी PDF 

CDS Exam Pattern in Hindi PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC CDS Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आपके सामने आएगा।
  4. अब आप एग्जाम पैटर्न देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CDS 2023 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

CDS Exam Pattern in Hindi की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Pearson General Knowledge ManualThorpe & Thorpeयहां से खरीदें
CDS & CDS OTA 16 Years English TopicDisha Expertsयहां से खरीदें
Pathfinder CDS Combined Defence Services Entrance ExaminationArihant Experts यहां से खऱीदें
CDS OTA 2022-23 (4 Books) || Combined Defence ServicesChetan Sakhujaयहां से खऱीदें
Comprehensive Guide to CDS OTA Disha Experts यहां से खरीदें
Clear SSB in First Attempt : How to change your perceptionVikash Patelयहां से खरीदें

UPSC CDS 2023 के लिए योग्यता क्या है?

यूपीएससी सीडीएस के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और ऑफिशर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी काॅलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • इंडियन नेवल एकेडमी (INA) के लिए स्टूडेंट्स के पास इंजीनियरिंग में डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।
  • एयर फोर्स एकेडमी (AFA) के लिए 12वीं साइंस में 60 प्रतिशत होना चाहिए और इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।
  • CDS के लिए आयु सीमा 19 से 24 वर्ष होनी चाहिए और कैंडिडेट का अविवाहित होना आवश्यक है।

FAQs

CDS OTA के सिलेबस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

CDS OTA के सिलेबस में इंग्लिश और जनरल नाॅलेज के क्वैश्चंस पूछे जाते हैं।

CDS OTA के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

CDS OTA के लिए ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।

क्या सीडीएस एग्जाम में मैथ्स होता है?

CDS एग्जाम में मैथ्स होती है और इसका एग्जाम भी होता है।

सीडीएस से क्या बनते हैं?

CDS का एग्जाम देने के बाद भारतीय सेना, भारतीय नौसेना एवं वायु सेना में लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल आदि की पोस्ट पर जाॅब्स मिलती हैं।

CDS OTA का फुल फाॅर्म क्या है?

CDS OTA की फुल फाॅर्म कंबाइंड डिफेंस सर्विस- ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (Combined Defence Services Examination- Officers Training Academy) होती है।

सम्बंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी
यूपीएससी का एग्जाम पैटर्न क्या है?यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस क्या है?

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको CDS Exam Pattern in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको अपनी परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*