सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 2024 के लिए बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड 2024 में फरवरी से 10वीं और 12वीं क्लास के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा इसकी घोषणा की गई है।
परीक्षा की तारीखों पर निर्णय इनपुट और सुझावों पर विचार करने के बाद किया गया है। बोर्ड (CBSE Board Exam 2024) की ओर से बताया गया है कि एग्जाम 55 दिनों तक जारी रहेंगे। बोर्ड ने अन्य परीक्षा संगठनों से अपनी परीक्षा तिथियां तय करने को कहा है।
सीबीएसई ने अभी बोर्ड परीक्षा की सिर्फ डेट बताई है। 10वीं डेटशीट 2024 और 12वीं डेटशीट 2024 की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह भी पढ़ें- CBSE या राज्य बोर्ड कौन सा है पढ़ने के लिए बेस्ट?
2 जनवरी 2024 से शुरू हो सकते हैं प्रैक्टिकल
दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं टेम्पररी रूप से 2 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा सकती हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं जरूरी हैं और इसकी तैयारी की जरूरत देखते हुए स्टूडेंट्स को एग्जाम की डेट का ध्यान रखना होगा और उनके प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी भी आसानी से हो सकेगी।
2023 में भी 15 फरवरी से हुई थीं परीक्षाएं
इस साल यानी 2023 में भी सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच हुई थीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक हुई थीं। इस साल 10वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत था और 12वीं में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।