CBSE Admit Card 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा होने वाली CBSE क्लास 10th, 12th बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है।
बता दें की सीबीएसई क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी, वहीं सीबीएसई क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। परीक्षा 2024 में सीबीएसई क्लास 10th और 12th के एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगे। जिसे देखते हुए बोर्ड द्वारा जल्द स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक रेगुलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की संभावना है। जो स्टूडेंट्स CBSE Admit Card 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे अब एडमिट कार्ड को जारी होने के बाद अपने विद्यालय से ले प्राप्त कर सकेंगे।
CBSE Board Exam Admit Card ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रवेश पत्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद Pariksha Sangam ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: स्कूल ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा 2024 केंद्र लिंक पर क्लिक करें। (लिंक अभी तक जनरेट नहीं हुआ है)
स्टेप 6: अब अपनी valid credentials को दर्ज करें।
स्टेप 7: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
प्रवेश पत्र में छात्रों को यदि ‘नाम, रोल नंबर, विषय और उनकी संबंधित परीक्षा तिथियां, परीक्षा और विषय कोड और परीक्षा तिथियां जैसे निर्देश में किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो उसे जल्द से जल्द अपने स्कूल में बताएं।
उम्मीद है आप सभी को CBSE Admit Card 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।