CBSE 10th Result 2024 Passing Marks : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हो गई है। सीबीएसई क्लास 10वीं एग्जाम के रिजल्ट 13 मई को जारी कर दिया गया है। इस बार इस बार 10वीं में 93.60 प्रतिशत और 12वीं में 87. 98 प्रतिशत रहा रिजल्ट।
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड ने 14 फरवरी से 21 मार्च तक क्लास 10वीं के एग्जाम आयोजित किए थे और इसके रिजल्ट को 12 मई को जारी कर दिया था। अगर बात करें 2022 की तो सीबीएसई ने क्लास 10th की परीक्षा दो स्टेज में आयोजित की गई थी – टर्म -1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी और टर्म-2 की परीक्षा मई-जून में हुई थी।
बोर्ड ने 22 जुलाई, 2022 को दोनों स्टेज के अंकों को समेकित करने के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिए थे। भारत के अतिरिक्त सीबीएसई क्लास 10वीं की परीक्षा 26 देशों में आयोजित की गई थी।
अगर बात करें पिछले वर्ष की तो 10वीं के एग्जाम में 21,84,117 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कुल 21,65,805 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। CBSE परीक्षा में 20,16,779 छात्र पास हुए थे, जिसका पास प्रतिशत 93.12 था।
बता दें की बोर्ड ने 10वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट बढ़ा दी है। जिन स्कूलों ने अभी तक एग्जाम आयोजित नहीं की है, वे 31 मार्च तक ऐसा कर सकते हैं। स्कूलों को 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट टास्क और इंटरनल मूल्यांकन के अंक अपलोड करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बोर्ड क्लास 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स के लिए ओपन बुक एग्जाम (OBI) पर विचार कर रहा है। CBSE ने क्लास 9वीं और 10वीं के लिए अंग्रेजी, मैथ और साइंस और क्लास 11वीं और 12वीं के लिए अंग्रेजी, मैथ्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट के लिए कुछ स्कूलों में ओपन-बुक एग्जाम का एक पायलट प्रोजेक्ट चलाने का प्रस्ताव दिया है।
आपको बता दें कि CBSE Board 10th 12th में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में पास प्रतिशत मार्क्स के साथ बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए किसी छात्र का इंटर्नल असिस्मेंट के सभी सब्जेक्ट में पास होना भी जरूरी है।
- इस वर्ष से CBSE Board 10th Exam में 50 % प्रश्न योग्यता बेस्ड होंगे।
- 10वीं में 20 % क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस वाले और 30 % क्वेश्चन शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर वाले शामिल होंगे।
- 12वीं में 20 % क्वेश्चन एमसीक्यू वाले और 40 % क्वेश्चन योग्यता बेस्ड होंगे।
उम्मीद है आप सभी को CBSE Board Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।