Canada me BBA Kaise Kare: जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Canada me BBA Kaise Kare

प्रत्येक कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक प्रशासनिक विभाग की आवश्यकता होती है। कनाडा में पढ़ाई करना उतना ही आसान है जितना कि भारत में किसी कोर्स को करना सिर्फ आपको सही गाइडेंस की जरूरत है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई अकाउंटिंग, मार्केटिंग से लेकर फाइनेंस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि के बीच बिजनेस मैनेजमेंट की कई विशेषताओं पर केंद्रित है। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) मैनेजमेंट के इस क्षेत्र में पेश किया जाने वाला एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है और छात्रों को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और इसके विभिन्न उप-क्षेत्रों और शाखाओं की दुनिया से परिचित कराता है। इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि Canada me BBA Kaise Kare।

कोर्स का नामBBA
स्पेशलाइजेशन-BBA in Business Administration
-BBA in International Business
-BBA in Computer Application
-BBA in Finance
विषय-मार्केटिंग
-HR मैनेजमेंट
-एकाउंट्स
-जनरल मैनेजमेंट
-इकोनॉमिक्स
टॉप यूनिवर्सिटीजटोरंटो यूनिवर्सिटी
लॉरेंटियन यूनिवर्सिटी
यॉर्कविल यूनिवर्सिटी
प्रिंस एडवर्ड आइलैंड यूनिवर्सिटी
छात्रवृत्तियांYork University International Student Scholarships
University of Waterloo Graduate Scholarships
-Lester B. Pearson International Scholarship Program at University of Toronto
University of Calgary International Entrance Scholarship
जॉब प्रोफाइल्सHR मैनेजर
मार्केटिंग मैनेजर

कनाडा में बीबीए की पढ़ाई क्यों करें?

Canada me BBA Kaise Kare जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इस कोर्स को कनाडा से ही क्यों करें, जो नीचे बताए गए हैं-

  • कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पिछले वर्ष में 16.4% आवेदनों की वृद्धि हुई है।
  • बीबीए के बाद बैचलर्स करने वाले छात्रों के लिए औसत वेतन CAD 46,520 होने की उम्मीद है।
  • बीबीए छात्रों के लिए 90% रोजगार के साथ फाइनेंशियल ऑडिटर्स और एनालिस्ट जैसे नौकरियों के साथ रोजगार क्षेत्र फल-फूल रहा है।
  • छात्र जो आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और कनाडा में रहना चाहते हैं, वे भी वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं जो उन्हें देश में 3 साल का अतिरिक्त समय देता है।

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में BBA करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में BBA स्पेशलाइजेशन की लिस्ट

BBA कई सारे स्पेशलाइजेशन प्रदान करती है जिस की सूची नीचे दी गई है-

  1. BBA in Business Administration
  2. BBA in International Business
  3. BBA in Computer Application
  4. BBA in Finance
  5. BBA in Tourism
  6. BBA in Information Systems
  7. BBA in Global Business
  8. BBA in Human Resources
  9. BBA in Hospitality
  10. BBA in Entrepreneurship
  11. BBA in Retail
  12. BBA in Supply Chain
  13. BBA in Management
  14. BBA in Sports Management
  15. BBA in Accounting

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में BBA विषयों की लिस्ट

12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के बाद सबसे अच्छे प्रोफेशनल कोर्स में से एक होने के नाते, बीबीए विषयों की एक वाइड रेंज प्रदान करता है। यह कोर्स विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को कुशलता से प्रशिक्षित करने का प्रयास करता है और सिलेबस में ऐसे विषयों को शामिल करता है जो न केवल ज्ञान बल्कि व्यक्तियों के व्यक्तित्व में भी सुधार करते हैं। जिससे छात्र बड़ी कंपनियों के लिए संभावित उम्मीदवार बन जाता है। चूंकि कार्यक्रम बहुत सारे विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किया जाता है, इसलिए BBA सिलेबस अलग भी हो सकता है। यहां मुख्य BBA विषयों की लिस्ट दी गई है-

  • मार्केटिंग
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
  • एकाउंट्स 
  • जनरल मैनेजमेंट 
  • इकोनॉमिक्स
  • स्टेटिस्टिक्स
  • फाइनेंशियल स्ट्रेटेजीज
  • बिज़नेस लॉ
  • इंटरनेशनल बिज़नेस
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट 
  • एंटरप्रेन्योरशिप
  • बिज़नेस इकोनॉमिक्स
  • सोशियोलॉजी 
  • बिज़नेस एथिक्स
  • ब्रांड मैनेजमेंट 
  • बिज़नेस मैथमेटिक्स
  • ऑपरेशन्स मैनेजमेंट 
  • मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स 

यह भी पढ़ें : कनाडा में ह्यूमैनिटी कोर्सेज कैसे करें ?

कनाडा में BBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में कई कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं जो बेहतरीन शिक्षा वाले BBA प्रोग्राम्स प्रदान करते हैं और इस प्रकार छात्रों को अपनी रुचियों की विशेषज्ञता का चयन करने की स्वतंत्रता देते हैं। नीचे हमने कनाडा के कुछ प्रमुख बीबीए कॉलेजों का विस्तार किया है जो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री की एक वाइड रेंज प्रदान करते हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना औसत फीस (CAD) 
टोरंटो यूनिवर्सिटी 60,510
लॉरेंटियन यूनिवर्सिटी 26,575 – 27,258
यॉर्कविल यूनिवर्सिटी 7,716
प्रिंस एडवर्ड आइलैंड यूनिवर्सिटी 14,838
सेंट फ्रांसिस जेवियर यूनिवर्सिटी13,000-15,000
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी 25,000-27,000
कोनेस्टोगा कॉलेज19,573
यॉर्क यूनिवर्सिटी 36,722
शेरिडन कॉलेज15,000-17,000
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी 22,000-24,000
रेजिना यूनिवर्सिटी 23,000-25,000
मेमोरियल यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूफ़ाउंडलैंड20,790

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

यदि आप भारत से कनाडा में अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां वे प्रमुख आवश्यकताएं हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए:

  • आपकी पिछली डिग्री या डिप्लोमा की ट्रांसक्रिप्ट या मार्कशीट
  • कनाडा में एमबीए और मास्टर्स प्रोग्राम के लिए GMAT  या GRE स्कोर
  • SOP और सिफारिश पत्र (LOR)
  • इंग्लिश लैंग्वेज टैस्ट:
    • IELTS
    • C1 एडवांस
    • TOEFL
  • कनाडा में अध्ययन करने के लिए पर्याप्त धन है।
  • एक अपडेटेड CV (यदि आवश्यक हो)

यदि आपके पास IELTS की डिग्री नहीं है और आप सोच रहे हैं Canada me BBA Kaise Kare तो हम आपको बता दें IELTS के बिना कनाडा में अध्ययन करने के लिए शीर्ष विकल्प यहां दिए गए हैं:

  • TOEFL और पीटीई जैसे अन्य अंग्रेजी दक्षता परीक्षणों के स्कोर प्रदान करें।
  • आप कनाडा में आईईएलटीएस के बिना अध्ययन कर सकते हैं यदि आपने कम से कम 4 वर्षों तक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में अध्ययन किया है और आपको अपने अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट के माध्यम से प्रमाण देना होगा।
  • अंग्रेजी बोलने वाले देश के नागरिकों को भी कनाडा में IELTS स्कोर प्रदान करने से छूट दी गई है।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

Canada me BBA Kaise Kare जानने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • उस विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबपेज पर जाएं, जहां आप कनाडा में BBA के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • अपनी इच्छा की यूनिवर्सिटी के लिए कोर्स स्ट्रक्चर,योग्यता, और फीस स्ट्रक्चर की जांच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको अपना फोन नंबर/ईमेल पता प्रदान करते हुए एक खाता बनाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें और अपनी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, योग्यता आदि भरकर फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फिर आपको शुल्क भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको कोर्स को अंतिम रूप देने के बाद अपेक्षित शुल्क जमा करना होगा।
  • प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए आवेदन शुल्क अलग है जिसका विवरण प्रॉस्पेक्टस में उल्लेख किया जाएगा और आप इसका भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
  • फाइनल फॉर्म जमा करें और उसका ट्रैक रखें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

Canada me BBA Kaise Kare जानने के लिए नीचे आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट दी गई है-

  • पासपोर्ट स्कैन कॉपी
  • आपके पिछले संस्थान से अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट।
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र, यदि मास्टर्स कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं।
  • मेरिट का कोई अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र। 
  • इंग्लिश भाषा प्रवीणता जैसे IELTS, TOEFL, PTE आदि के अंक अनिवार्य हैं।
  • प्रवेश परीक्षा के अंक (यदि आवश्यक हो)
  • कनाडा के लिए SOP और LOR अनिवार्य हैं।
  • रिज्यूमे/सीवी

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में BBA के लिए छात्रवृत्तियां

विदेश में पढ़ने के लिए सबसे पहला सवाल हमारे दिमाग में धन को लेकर आता है तब हम सोचते हैं Canada me BBA Kaise Kare? चिंता की बात नहीं है कैनेडा की विभिन्न यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को कॉलेज से प्रदान करती है। कनाडा में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को कई यूनिवर्सिटी द्वारा कई सारी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में सहायता प्रदान होती है। ऐसे ही कई महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप लिस्ट नीचे दी गई है-

  1. York University International Student Scholarships
  2. University of Waterloo Graduate Scholarships
  3. Lester B. Pearson International Scholarship Program at University of Toronto 
  4. University of Calgary International Entrance Scholarship
  5. Vanier Canada Graduate Scholarship 
  6. Ontario Graduate Scholarship
  7. Shastri Indo-Canadian Institute Scholarship 
  8. Canadian Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan 
  9. National Research Council of Canada Scholarship 
  10. Ontario Trillium Scholarship
  11. Quebec Provincial Government Scholarship
  12. Partnership Grams by Social Science and Humanities Research Council for Canada 
  13. University of Manitoba Graduate Fellowship
  14. Hani Zeini Scholarships 
  15. Ritchie- Jennings Memorial Scholarship 
  16. Erasmus Scholarship 

Vanier Canada Bachelors Scholarship 167 स्कॉलरशिप
तीन साल के कोर्स के दौरान CAD 50,000 की राशि दी जाएगी। यह योजना केवल पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के इच्छुक छात्रों के लिए लागू है और उन्हें एक कनाडाई संस्थान द्वारा नामांकित किया जाना चाहिए।

Canadian Commonwealth Scholarship and Fellowship Scheme: केवल कनाडा में मास्टर्स के साथ-साथ डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के इच्छुक छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक उम्मीदवार के लिए भारत का नागरिक होना और अंग्रेजी में अपनी तृतीयक शिक्षा पूरी करना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
पुरस्कार: संपूर्ण शिक्षण शुल्क, यात्रा व्यय के साथ-साथ रखरखाव भत्ते छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।

Shastri Indo-Canadian Institute Scholarship: कनाडा में ग्रेजुएशन, मास्टर्स और एमफिल के लिए आवेदक के लिए शास्त्री इंडो कैनेडियन इंस्टिट्यूट या शास्त्री नेटवर्क के अंतर्गत आने वाले किसी भी कोंस्टीटूएंट कॉलेज की संस्था का सदस्य होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को कम से कम 65% अंक प्राप्त करने चाहिए और किसी अन्य डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए नामांकित नहीं होना चाहिए। 

पुरस्कार: ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर, टेलीफोन बिल, इंटरनेट कनेक्शन, संबद्धता शुल्क और प्रयोगशाला सुविधाओं या पुस्तकालय तक पहुंच के लिए प्रतिपूर्ति के साथ आवेदकों को CAD 500-1,000 प्रदान किए जाएंगे।

Ontario Bachelors Scholarship
छात्र जिन्होंने अपने यूजी पाठ्यक्रमों में कम से कम 75 से 80% हासिल किया है, वे आवेदन कर सकते हैं।

पुरस्कार: जिन छात्रों ने अपने यूजी पाठ्यक्रमों में कम से कम 75 से 80% अंक प्राप्त किए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

कनाडा के लिए छात्र वीजा

कनाडा के लिए छात्र वीजा में लगने वाले दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • कनाडा के विश्वविद्यालयों से स्वीकृति पत्र
  • वैलिड पासपोर्ट
  • दो रीसेंट पासपोर्ट आकार के फोटो
  • फाइनेंशियल एड का प्रूफ
  • SOP

करियर स्कोप

कनाडा के प्रमुख बीबीए कॉलेजों में से BBA डिग्री हासिल करने के बाद, स्नातक प्रबंधन के विशाल क्षेत्र में कैरियर के कई अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। यहां विभिन्न जॉब प्रोफाइल की सूची दी गई है, जिनके लिए आप अपना बीबीए पूरा करने के बाद आवेदन कर सकते हैं : 

  • बिज़नेस कंसलटेंट
  • लोन अफसर
  • रियल एस्टेट एजेंट
  • इनफार्मेशन सिस्टम्स मैनेजर
  • ट्रेडर
  • अकाउंटेंट
  • फाइनेंशियल एडवाइजर
  • सेल्स एग्जीक्यूटिव

कनाडा में BBA के लिए टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा में BBA के लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • KPMG
  • EY
  • Deloittle
  • Microsoft
  • Bank of Canada
  • Dell
  • Cisco Systems
  • HSBC
  • RBC Royal Bank
  • Goldman Sachs
  • Proctor & Gamble

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Canada me BBA Kaise Kare जानने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी जानिए, जो इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (CAD)
HR मैनेजर65,000-70,000
मार्केटिंग मैनेजर70,000-75,000
फाइनेंशियल एनालिस्ट65,000-70,000
फाइनेंशियल कंट्रोलर70,000-75,000
सीनियर अकाउंटेंट50,000-55,000

FAQs

क्या कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए नौकरी पाना आसान होता है?

सरल इमिग्रेशन नियमों के साथ, कनाडा में शिक्षा के बाद नौकरी पाना अन्य देशों की तुलना में आसान होता है। निर्दिष्ट शिक्षक संस्थानों से ग्रैजुएट छात्र पोस्ट-ग्रैजुएशन वर्क परमिट, यानी PGWP के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कनाडा में शिक्षा के लिए न्यूनतम IELTS स्कोर क्या है?

स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी अंडर ग्रैजुएट डिग्री के लिए IELTS के प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम औसत 6 और कम से कम 5.5 अंक प्राप्त करना जरूरी है। पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के लिए, आपको चारों सेक्शन में कम से कम 6 और औसत 6.5 अंक मिलने चाहिए। 

क्या कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेडिकल टेस्ट आवश्यक है?

सार्वजनिक सेवा कोर्स या नौकरी के अवसरों के लिए मेडिकल टेस्ट आवश्यक है। कुछ विशेष प्रकार के कोर्स में भी मेडिकल टेस्ट अनिवार्य हो सकता है, ऐसे में आपकी यूनिवर्सिटी इस बात को निर्दिष्ट करेगी। कुछ नौकरियों के लिए अप्लाई करते समय भी मेडिकल टेस्ट करवाना जरूरी हो सकता है। ऐसे में, कनाडा का वी-जा जारी करने से पहले मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाता। 6 महीने या उससे कम समय वाले कोर्स के लिए, किसी भी प्रकार के मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है।

कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कौन सी परीक्षा जरूरी है?

बेसिक आवेदन परीक्षा जैसे SAT, GRE या GMAT जैसी तकनीकी परीक्षाएं कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए बुनियादी निर्धारण हैं। IELTS और TOEFL जैसी भाषा परीक्षाएं यूनिवर्सिटी को यह समझने में सहायता करती हैं, कि क्या आप कनाडा जैसे अंग्रेजी बोलने वाले देश में रह पाएंगे। व्यक्तिगत कोर्स में प्रवेश की आवश्यकताएं कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको Canada me BBA Kaise Kare संबंधित सारी जानकारी इस ब्लॉग में मिली होगी। यदि आप BBA की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*