BSF Head Constable Syllabus in Hindi: जानिए कैसे करें BSF हेड कांस्टेबल पद के लिए सम्पूर्ण सिलेबस की तैयारी

1 minute read
bsf head constable syllabus in hindi

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे लाखों की संख्या में अभ्यर्थी कई जॉब्स वेबसाइट में जाकर परीक्षा से सम्बंधित चीजों की जानकारी लेते हैं। कभी उनको जानकारी पूरी तरह से मिल जाती है तो कभी नहीं। ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स परेशान हो जाते हैं। उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम BSF Head Constable Syllabus in Hindi, परीक्षा के मानदंड और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताएंगे। आपको बता दें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर आदि पद होते है। जिसकी परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और जानें  bsf head constable syllabus in hindi  का संपूर्ण विवरण

संगठनसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
पदबीएसएफ हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय)
श्रेणी सिलेबस
मार्किंग स्कीम1 अंक
नकारात्मक अंकन0.25 अंक
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण
आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.in

BSF हेड कांस्टेबल क्या है?

बीएसएफ (BSF) यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर आदि पद होते हैं, बीएसफ में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) का पद उच्च रैंक की होता है। आपमें से कई लोग सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल (BSF) की नौकरी पाना चाहते होंगे. जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और विषय की अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी। इसलिए हम इस BSF Head Constable Syllabus in Hindi ब्लॉग में आपको इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी देंगे ,जिसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा। 

BSF हेड कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों  के लिए bsf head constable syllabus in hindi नीचे दिए गया है। 

विषयसिलेबस
अंग्रेजी -Error spotting
-Fill in the blanks
-Synonyms/Homonyms & Antonyms
-Spellings
-Idioms & Phrases
-One word substitution
-Improvement of sentences
-Active/Passive voice of verbs
-Conversion into direct/indirect narration
-Shuffling of Sentence parts
-Cloze Passage
-Comprehension Passage
-Miscellaneous
हिंदी-हिंदी भाषा ज्ञान
-हिंदी व्याकरण का प्रवचन ज्ञान
हिंदी वर्णमाला
-समानार्थी शब्द
-विलोम शब्द
-रिक्त स्थान भरने
-लिंग
-प्रश्न
-कराक
-सर्वनाम
-विशेष
-क्रिया
-काल
-प्रत्यय
–उपसर्ग
मुहावरे
-अलंकार
-मशहूर शायर और उनकी शायरी
-हिंदी भाषा पुरस्कार
जनरल इंटेलिजेंस -वर्बल एंड नॉन -वर्बल रीजनिंग  सिमेंटिक एनालॉग सिंबॉलिक ऑपरेशंस
-सिंबॉलिक/ नंबर अनलॉय ट्रेंड्स फिगरल अनलॉय स्पेस ओरिएंटेशन सिमेंटिक क्लासिफिकेशन वेन डायग्राम सिंबॉलिक/ नंबर क्लासिफिकेशन ड्राइंग इन्फेरेंसेस फिगरल क्लासिफिकेशन पंचेड़ होल /पैटर्न फोल्डिंग एंड उनफोल्डिंग
सिमेंटिक सीरीज फिगरल पैटर्न फोल्डिंग नंबर सीरीज एम्बेडेड फिगर्स फिगरल सीरीज क्रिटिकल थिंकिंग प्रॉब्लम सॉल्विंग इमोशनल इंटेलिजेंस वर्ड बिल्डिंग सोशल इंटेलिजेंस कोडिंग एंड डिकोडिंग अन्य उपविषय
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)-परसेंटेज अनुपात और समानुपात
-वृत्तगोलार्द्धआयताकार समान्तर चतुर्भुज
-रेगुलर राइट पिरामिड विथ ए त्रिअंगुलार और स्क्वायर बेस पिरामिड
-त्रिकोणमिति
-लाभ और हानि
-छूट
-संख्या प्रणाली
-पूर्ण संख्या की गणना
-दशमलव और भिन्न
-रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स फंडामेंटल अरिथमेटिक ऑपरेशन्स पार्टनरशिप बिज़नेस
-बीजगणित
-ज्यामिति
-त्रिभुजत्रिभुजों की सर्वांगसमता एवं समानता
सर्कल्स वर्गमूल
-औसतब्याज (सरल और चक्रवृद्धि)
-टाँगेंट्स मेंस्ट्रुएशन त्रिकोण
-चतुर्भुज
-नियमित बहुभुज
-सर्किल राइट प्रिज्म लम्ब वृत्तीय शंकुराइट सर्कुलर सिलिंडर सांख्यिकीय चार्टमिश्रित
क्लेरिकल एप्टीटुड (Clerical Aptitude)अल्फबेटिक फाइलिंग अटेंशन टू डिटेल डाटा चेकिंग कम्पेरसन एबिलिटी स्पेलिंग चेकिंगएरर स्पॉटिंग मिसलेनियस 
कंप्यूटर ज्ञान
बेसिक कंप्यूटर फंडामेंटल्स हिस्ट्री एंड फ्यूचर ऑफ़ कम्प्यूटर्स ऑपरेटिंग सिस्टम एंड विंडोज ऑफ़ विंडोज कंप्यूटर अब्बरेविएशन एमएस ऑफिस (वर्ड एंड एक्सेल)
-लघु कुंजियाँ शार्ट कीस कंप्यूटर संचार एवं इंटरनेटमिसलेनियस 

BSF हेड कांस्टेबल का एग्जाम पैटर्न क्या है?

अगर आप BSF हेड कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे हैं या किया है इस परीक्षा के लिए आवेदन। तो सबसे पहले उम्मीदारों को bsf head constable syllabus in hindi के साथ ही परीक्षा के पैटर्न की जानकारी होना बहुत जरुरी है। आप नीचे दी गयी टेबल से एग्जाम पैटर्न के बारे विस्तृत प्राप्त कर सकते हैं।

  • BSF हेड कांस्टेबल परीक्षा में 5 विषय होते हैं।
  • जिसमें लिखित परीक्षा 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी।
  • Head Constable परीक्षा में प्रत्येक 1 अंक के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
अंग्रेजी/हिंदी भाषा20 20 1 घंटा 40 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस20 20 
न्यूमेरिकल एप्टीटुड20 20 
क्लेरिकल एप्टीटुड20 20 
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज20 20 
कुल100100 

BSF हेड कांस्टेबल एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें?

  1. सबसे पहले स्टूडेंट्स BSF Head Constable परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाए। 
  2. फिर अपनी की गए तैयारी का परफॉर्मेंस एनालिसिस करें।
  3. पढ़ाई के दौरान पूरी नींद और ब्रेक जरूर लें.
  4. एक सप्ताह की गई तैयारी का रिवीजन करे.
  5. तैयारी करने से पहले सिलेबस को ठीक से समझ लें। 
  6. मोबाईल फ़ोन से दूरी बना कर रखें। 
  7. ऑनलाइन मॉक टेस्ट को अपनी तैयारी में शामिल करें। 

BSF हेड कांस्टेबल परीक्षा के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) व बारहवीं कक्षा (12th) पास करना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

BSF हेड कांस्टेबल बेस्ट बुक्स?

बुक का नामयहां से खरीदें
Practice ( Abhyas ) Paper Set for Border Security Force ( BSF ) Head Constable for Master, Engine Driver, Workshop & Crew Hindi Mediumयहां से खरीदें
UTTAR PRADESH POLICE CONSTABLE REASONING by ANKIT BHATI SIRयहां से खरीदें
Uttar Pradesh Police Constable Hal Prashn Patra Bhag-1 2023 (23112-G) यहां से खरीदें
CISF Centeral Industrial Security Force Constable/Fire (Male) Exam 2022 Hindiयहां से खरीदें

FAQs

क्या बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंक काटे जायेंगे।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल क्या होता है?

बीएसफ में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) का पद उच्च रैंक की होती है।

बीएसएफ परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थी की लंबाई मापदंड कितना होना चाहिए?

बीएसएफ में पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 170 cm होना चाहिए.
महिला अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 157 cm होना चाहिए.

BSF Head Constable Syllabus in Hindi  के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। नई परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*