BPEd कोर्स क्या है और इसे कैसे कर सकते हैं?

1 minute read

फिजिकल एजुकेशन पिछले डिकेड में एक अच्छा कोर्स और करियर बनकर उभरा है। स्पोर्ट्स और फिटनेस इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है, जिससे ज्यादातर लोग हेल्थी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए हेल्थी फ़ूड और एक्सरसाइज करने पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसा ही एक कोर्स है Bachelor of Physical Education (BPEd) जिसके बारे में आप आगे जानेंगे। आइए BPEd kya hai और यह कोर्स कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

BPEd कोर्स स्ट्रक्चर

BPEd kya hai को पूरा डिटेल में जानने से पहले उसके कोर्स स्ट्रक्चर के बारे में जान लेना चाहिए, जो इस प्रकार है:

  • भारत के साथ-साथ विदेशों में आमतौर पर BPEd 3 से 4 साल की डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता है। Bachelor of physical education ज़रूरी रूप से फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट्स और मॉडर्न-ऐज टॉपिक्स या अलाइड फील्ड में बांटा जाता है।
  • आखिरी सेमेस्टर के दौरान, यूनिवर्सिटीज़ को ट्रेडिशनल रूप से छात्रों को प्राइमरी या सेकेंडरी स्कूल सेटिंग में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल करने की आवश्यकता होती है। पीरियाडिक रिसर्च प्रोजेक्ट्स और ऑन-फील्ड ट्रेनिंग कोर्स करिकुलम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

BPEd कोर्स का सिलेबस 

Bachelor of physical education (BPEd) के 3 साल के सिलेबस में थ्योरी सब्जेक्ट्स से लेकर एक्टिविटी सब्जेक्ट्स शामिल हैं। नीचे विस्तार से जानिए सिलेबस के बारे में-

  • बेसिक एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
  • हेल्थ एजुकेशन एंड योग
  • मेथड्स ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
  • हिस्ट्री एंड फाउंडेशन ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन
  • स्पोर्ट्स साइकोलॉजी
  • गेम्स-बेस्ड एजुकेशन
  • एरोबिक्स
  • स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
  • स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  • स्पोर्ट्स एंड न्युट्रिशन
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • कंप्यूटर ट्रेनिंग

प्रथम वर्ष सिलेबस

थ्योरी विषयएक्टिविटी विषय
इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल्स – 1एथलेटिक्स
हिस्ट्री एंड कल्चरजिमनास्टिक्स
हिस्टिरी ऑफ फिजिकल एजुकेशनफुटबॉल
एजुकेशनल साइकोलॉजी, गाइडेंस एंड काउंसलिंगरेसलिंग
एप्लाइड एनाटोमी एंड फिजियोलॉजीबॉक्सिंग
_वेट ट्रेनिंग, वेट लिफ्टिंग, शरीर
_स्विमिंग
_जुडो

दूसरे वर्ष का सिलेबस

थ्योरी विषयएक्टिविटी विषय
इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल्स – 2एथलेटिक्स
फाउंडेशन ऑफ फिजिकल एजुकेशनबैडमिंटन
एजुकेशनल मेथोडोलॉजीखो-खो
स्पोर्ट्स साइकोलॉजीकबड्डी
रिक्रिएशन कैंपिंग, प्ले एंड लीडरशिप ट्रेनिंगटेबल टेनिस
टीचिंग मेथोडोलॉजी इन फिजिकल एजुकेशनवॉलीबॉल
फिजियोलॉजी ऑफ एक्सरसाइजहैंडबॉल
टीचिंग प्रैक्टिससॉफ्टबॉल

तीसरा वर्ष का सिलेबस

थ्योरी विषयएक्टिविटी विषय
इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स– 3एथलेटिक्स
कायनेसियोलॉजी एंड बायोमैकेनिक्सयोग
स्पोर्ट्स मैनेजमेंटटेनिस
मेज़रमेंट एंड इवेलुएशनटेनिस
हेल्थ एजुकेशनहॉकी
एप्लाइड कंप्यूटर एजुकेशन एंड स्टेटिस्टिक्स इन फिजिकल एजुकेशन
सोशियोलॉजी ऑफ स्पोर्ट्स

योग्यता

BPEd course के लिए योग्यता इस प्रकार है: 

  • किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 10 + 2 को 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया होना ज़रूरी है।
  • विदेश से BPEd करने के लिए इंग्लिश भाषा प्रवीणता टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL आदि के अंक अनिवार्य हैं।
  • LOR और SOP 

BPEd के लिए प्रवेश परीक्षाएं

देश भर में आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षाओं की टेबल इस प्रकार है:

प्रवेश परीक्षाएंआवेदन पीरियडपरीक्षा मोड
BHU PETजनवरी–मार्चऑफलाइन
ITM NESTजनवरी–अप्रैलऑफलाइन और ऑनलाइन
LPU NESTजूनऑनलाइन
Dibrugarh University Entrance Examमई–जुलाईऑनलाइन

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं, जो BPEd कोर्स ऑफर करते हैं, उनके नाम नीचे दिए गए हैं-

यूनिवर्सिटीजकोर्सेजअवधि
सिराकस यूनिवर्सिटीBachelor of Science in Health
and Physical Education
4 वर्ष
बर्मिंघम विश्वविद्यालयBachelor of Science (Hons) in Sport, Physical Education and Coaching Science3 वर्ष
ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटीBachelor of Science in Physical Education4 वर्ष
सिडनी विश्वविद्यालयBachelor of Education (Health and Physical Education)4 वर्ष
क्वींसलैंड विश्वविद्यालयBachelor of Health, Sport and Physical Education4 वर्ष
राइस विश्वविद्यालयBachelor of Arts in Kinesiology (Concentrations: Health Science & Sports Medicine)4 वर्ष

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

India में कई टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जहां से BPEd किया जा सकता है, नीचे दिए गए हैं-

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
  • इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान संस्थान
  • एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज
  • बीपीसीए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
  • चंद्रशेखर आगाशे कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
  • वीएनएस कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट स्टडीज
  • ज्योतिबा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
  • ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैंगलोर यूनिवर्सिटी

BPEd के बाद कोर्सेज

Candidates BPEd करने के बाद आगे masters के लिए भी चुन कर सकते हैं, जैसे कि-

  • M.P.Ed: यह प्रवेश परीक्षाओं के अंक के आधार पर कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किया जाने वाला 2-वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स की औसत फीस INR 10,000-2 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
  • M.Phil (Physical Education): Master of philosophy in physical education डिसिप्लिन 1-2 साल का कोर्स है। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

BPEd के लिए बेस्ट बुक्स

BPEd के लिए बेस्ट बुक्स के नाम इस प्रकार हैं:

बुक्सयहां से खरीदें
Sports Managementयहां से खरीदें
B.P.Ed Guide Semester-Iयहां से खरीदें
Yoga Educationयहां से खरीदें
Officiating and Coachingयहां से खरीदें
Health and Physical Educationयहां से खरीदें

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

BPEd करने के बाद छात्रों के पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प होते हैं। एक ग्रेजुएट के रूप में स्टूडेंट्स ट्रेनिंग एकेडेमिक्स, फिटनेस सेंटर्स, जिम्स, यूनिवर्सिटीज और रिसर्च संगठन में भी काम कर सकते हैं। कुछ वर्षों के एक्सपीरियंस के साथ स्पोर्ट्स टीम्स, ब्राडकास्टिंग, जर्नलिज्म, रिहैबलिटेशन और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी में नौकरी की संभावनाओं का विकल्प चुन सकते हैं। BPEd kya hai में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR/सालाना)
ग्रुप एक्सरसाइज इंस्ट्रक्टर4-5 लाख
एथलेटिक ट्रेनर6-7 लाख
पर्सनल ट्रेनर3-4 लाख
फिजिकल एजुकेशन टीचर4-5 लाख
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट3-4 लाख
योग ट्रेनर4-5 लाख
स्पोर्ट्स नूट्रियनिस्ट6-7 लाख
रेहबलिटिटेशन स्पेशलिस्ट22-23 लाख
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच5-6 लाख
एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट15-16 लाख

FAQs

BPEd कोर्स क्या होता है?

BPED यानि Bachelor of physical education course physical education प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के समय पढ़ाया जाने वाला कोर्स है। BPEd कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स योग टीचर और स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं।

BPEd में कितने सेमेस्टर्स होते हैं?

BPEd 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर्स होते हैं।

BPEd में कितने विषय होते हैं?

BPEd के कुछ विषय इस प्रकार हैं-
1. एनाटोमी एंड फिजियोलॉजी
2. हेल्थ एजुकेशन
3. एनवायर्नमेंटल स्टडीज़
4. योग एजुकेशन
5. एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और मेथड्स ऑफ टीचिंग इन फिजिकल एजुकेशन
6. संगठन और एडमिनिस्ट्रेशन

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको BPEd kya hai यह पता चल गया होगा। यदि आप BPEd कोर्स की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के experts के 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*