BITSAT Session 2 Exam Date: रजिस्ट्रेशन (8 जून), एडमिट कार्ड (19 जून), एग्जाम (24-28 जून)

1 minute read
BITSAT Session 2 Exam Date

BITSAT Session 2 Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 24 से 28 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 19 जून को जारी कर दिया जाएगा। BITSAT सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानि 8 जून तक किया जा सकता है जो 18 मई को शुरू हुई थी। हालांकि इस सेशन के रिजल्ट के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। BITSAT की फुलफॉर्म Birla Institute of Technology and Science Admission Test होती है।

BITSAT Session 2 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
18 मई से 8 जून 2024BITSAT 2024 application form – Session II OnlyONGOING
23 मई से 25 जून 2024BITSAT 2024 direct admission registration (for board toppers)ONGOING
5 जून से 28 जून 2024BITSAT 2024 – Apply with 12th marks and submission of preferencesONGOING
11 जून से 12 जून 2024BITSAT 2024 application form correction facility – Session II
15 जून से 17 जून 2024BITSAT 2024 slot booking – Session II
19 जून 2024BITSAT 2024 admit card – Session II
24 जून से 28 जून 2024BITSAT 2024 Exam Date – Session II

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Exam Date: 7 से 8 अगस्त में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

BITSAT सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

BITSAT सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://bitsadmission.com/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “BITSAT Registration” ऑप्शन खोजें और क्लिक करें।
  • अब “Allow Me To Apply Online” ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद अपनी जन्मतिथि, नाम, कांटेक्ट डिटेल्स भरें।
  • अब स्टूडेंट्स को अपनी अकादमिक डिटेल्स और कोर्स प्रेफरेंस भरने की आवश्यकता है।
  • इसके बाद “Confirm and Submit Details” ऑप्शन का चयन करें।
  • अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद BITSAT एग्जाम फीस का भुगतान करें।
  • भुगतान करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

BITSAT सेशन 2 2024 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

BITSAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: BITSAT की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bitsadmission.com/ पर जाएं।
  • स्टेप 2: “BITSAT एडमिट कार्ड 2024” लिंक प्रदान किया जाएगा, उसे चुनें।
  • स्टेप 3: लिंक का चयन करने के बाद, छात्रों को अपना विवरण प्रदान करके लॉग इन करना है।
  • स्टेप 4: सबमिट करें और आगे बढ़ें।
  • स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 6: किसी भी विसंगति की जाँच करें और यदि कोई पाया जाए, तो एग्जाम ऑफिशियल्स से संपर्क करें।
  • स्टेप 7: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

यह भी पढ़ें: DSSSB Jail Warder Exam Date 2024: 7 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड, 10 से 22 जून तक हैं एग्जाम

BITSAT सेशन 2 के लिए एग्जाम पैटर्न

BITSAT सेशन 2 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सेक्शंससब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चन
Part IPhysics30
Part IIChemistry30
Part IIIEnglish Proficiency10
Logical Reasoning20
Part IVMathematics/Biology (B.Pharma)20
Total Questions130

उम्मीद है कि BITSAT Session 2 Exam Date बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*