Bihar Board Exam Date Sheet 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल, जानें कब से कब तक हैं एग्जाम

2 minute read
Bihar Board Exam Date Sheet

Bihar Board Exam Date Sheet : बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSBE)  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Bihar Board 10th 12th Exam Time Table 2024 जारी कर दिया है। यह टाइम समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा 4 दिसंबर को जारी किया गया। जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार Bihar Board 12th Exam 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा। 

यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12: 45 तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 मिनट तक आयोजित किया जएगा।  वहीं Bihar Board 10th Exam 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 को किया जाएगा। यह एग्जाम भी दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं Bihar Board 12th Practical Exam 2024 का आयोजन  10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। 

Bihar Board 10th 12th Exam Time Table 2024

बिहार बोर्ड बोर्ड एग्जाम डेट 
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा15 फरवरी से 23 फरवरी तक 
बिहार बोर्ड बोर्ड एग्जाम डेट 
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा01 फरवरी से 12 फरवरी तक

Bihar Board 12th Practical Exam 2024

बिहार बोर्ड बोर्ड एग्जाम डेट 
इंटरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी तक

बिहार बोर्ड मैट्रिक टाइम टेबल 2024 (Bihar Board Matric Time Table 2024)

स्टूडेंट्स बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए टेबल से देख सकते हैं – 

बिहार बोर्ड मैट्रिक टाइम टेबल 2024 (Bihar Board Matric Time Table 2024 )सुबह की पाली (1st Sitting)शाम की पाली (2nd Sitting)
15 फरवरी 2024 मातृभाषा मातृभाषा 
16 फरवरी 2024 गणितगणित
17 फरवरी 2024 दूसरी भारतीय भाषा दूसरी भारतीय भाषा 
19 फरवरी 2024 सामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
20 फरवरी 2024 विज्ञानविज्ञान
21 फरवरी 2024 इंग्लिश इंग्लिश
22 फरवरी 2024 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय 
23 फरवरी 2024 व्यावसायिक ऐच्छिक विषय 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2024 (Bihar Board Class 12th Time Table 2024)

स्टूडेंट्स बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए टेबल से देख सकते हैं – 

बिहार बोर्ड मैट्रिक टाइम टेबल 2024 (Bihar Board Matric Time Table 2024 )सुबह की शिफ्ट  (Morning Shift)शाम की शिफ्ट  (Evening shift)
01 फरवरी 2024जीव विज्ञान (I.Sc)अर्थशास्त्र (I.A.)
दर्शनशास्त्र (I.A.)अर्थशास्त्र (I.Com)
02 फरवरी 2024 गणित (I.Sc)राजनीति विज्ञान (I.A.)
गणित (I.A.)फाउंडेशन कोर्स (Voc.)
03 फरवरी 2024 भौतिक विज्ञान (I.Sc)भूगोल (I.A.)
बिजनेस स्टडीज (I.Com)
05 फरवरी 2024 अंग्रेजी (I.Sc)हिंदी (I.A.)
अंग्रेजी (I.Com)हिंदी (Voc.)
06 फरवरी 2024 रसायन विज्ञान (I.Sc)अंग्रेजी (I.A.)
अंग्रेजी (Voc.)
07 फरवरी 2024 हिंदी (I.Sc)इतिहास (I.A.)
हिंदी (I.Com)कृषि (I.Sc)
ऐच्छिक विषय ट्रेड पेपर – 1 (Voc.)
08 फरवरी 2024 उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही,भोजपुरी, अरबी, फ़ारसी, पाली, बांग्ला (I.Sc)मनोविज्ञान (I.A.)
उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही,भोजपुरी, अरबी,फ़ारसी, पाली, बांग्ला (I.Com)उद्यमिता (I.Com)
उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फ़ारसी, पाली, बांग्ला (I.A.)
उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पाली, बांग्ला (Voc.)
09 फरवरी 2024 संगीत (I.A.)गृह विज्ञान (I.A. )
ऐच्छिक विषय ट्रेड पेपर – 2 (Voc.)
10 फरवरी 2024 समाजशास्त्र (I.A.)सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, पर्यटन, रिटेल मैनेजमेंट,ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवंएच/डब्ल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी/आईटीईएस (I.Sc)
एकाउंटेंसी (I.Com )सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, पर्यटन,रिटेल मैनेजमेंट,ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवंएच/डब्ल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस,  टेलीकॉम, आईटी/आईटीईएस(I.Com )
सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, पर्यटन, रिटेल मैनेजमेंट,ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवंएच/डब्ल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी/आईटीईएस (I.A.)
12 फरवरी 2024 उर्दू, मैथिली, संस्कृत,प्राकृत, मगही, भोजपुरी,अरबी, फ़ारसी, पाली, बांग्ला (I.Sc)कंप्यूटर साइंस, 123- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (I.Sc)
उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत,मगही, भोजपुरी,अरबी,फ़ारसी, पाली,बांग्ला (I.Com)कंप्यूटर साइंस, 222- मल्टीमीडिया और वेब. टेक. (I.Com)
योग एवं शारीरिक. शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, मल्टी मीडिया और वेब। टेक. (I.A.)
उर्दू, मैथिली, संस्कृत,प्राकृत, मगही, भोजपुरी,अरबी, फ़ारसी, पाली, बांग्ला (I.A.)भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कृषि, व्यवसाय अध्ययन,अकाउंटेंसी,उद्यमिता, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, संगीत, दर्शनशास्त्र, योग एवं भौतिक विज्ञान। शिक्षा (Voc.)

Bihar Board Exam Admit Card 2024

छात्र अब परीक्षा की तैयारी में जुट गए होंगे और अपने एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा में होंगे। Bihar Board की डेट्स शीट जल्द बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी। जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड को अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। यदि स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई त्रुटि मिलती है, तो वे स्कूल में उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

Bihar Board Exam 10th 12th Syllabus 2024

BSEB प्रत्येक वर्ष अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं परीक्षा पैटर्न 2024 जारी करता है। इच्छुक छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

सिलेबसडॉयरेक्ट लिंक 
बिहार बोर्ड 12वीं सिलेबस यहां क्लिक करें।

Bihar Board 10th Exam Pattern 2024

किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए पहला स्टेप होता है उसके एग्जाम के पैटर्न को समझना। किस विषय से लॉन्ग क्वेश्चन और किस विषय से शॉर्ट क्वेश्चन पूछे जाएंगे ये पता होना बहुत जरूरी है। इसकी जानकारी न होने पर उन विषयों पर ज्यादा समय न बीत जाए जिनसे बहुत कम अंकों के प्रश्न आने की संभावना होती है। यहां हम आपको Bihar Board 10th Exam Pattern के बारे में बता रहे हैं। अगर बिहार बोर्ड परीक्षा की बात करें तो, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 2024 से 12th क्लास के एग्जाम के लिए परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया है। नए पैटर्न में 50% बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और 50% सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। एमसीक्यू प्रत्येक 1 अंक का होगा, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्न 2, 3, 4 और 5 अंक का होगा। 12वीं कक्षा की परीक्षा का कुल समय 3 घंटे 15 मिनट होगा। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

Bihar Board 10th 12th Exam Tips & Tricks 2024

  • परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है टाइम टेबल। इससे आप अपने पढ़ाई के घंटों को मैनेज कर पाएंगे।
  • अपने टाइम टेबल को सब्जेक्ट के अनुसार बांटे।
  • पढ़ाई के बीच में ब्रेक जरूरी है। इसके लिए भी निर्धारित समय बनाएं और उसको फॉलो भी करें। 
  • जिन विषय में आपकी पकड़ कमजोर है उनपर विशेष ध्यान दें।
  • गणित और साइंस जैसे विषय के प्रश्नों का नियमित अभ्यास करें।
  • रिवीजन के बिना सब अधूरा है। लगातार रिवीजन जरूर करें।

Bihar Board 10th 12th Exam Results 2024

बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा 2024 का परिणाम ऑनलाइन के माध्यम से जारी किये जाते हैं। छात्र अपना बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट्स 2024 आधिकारिक वेबसाइट-upmsp.edu.in पर भी जारी होने के बाद देख सकते हैं। जो छात्र यूपीएमएसपी 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल होंगे, उनके परिणाम संभावित है की मार्च- अप्रैल 2024 माह में जारी किये जा सकते हैं। 2023 परीक्षा में उपस्थित लगभग 16,10,657 छात्रों में से 13,05,203 छात्रों ने बीएसईबी कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 

ये भी पढ़ें : 

State Board Exam 2023-24 : बोर्ड एग्जाम की संपूर्ण जानकारीUP Board 10th Exam 2024 : डेट शीट, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, मॉडल पेपर, टिप्स एंड ट्रिक्स और रिजल्ट्स
UP Board Exam 2024 : 55 लाख से अधिक छात्रों ने किया 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन, जानें किस माह में होगी परीक्षाCBSE Board Exam 2024 : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
Jharkhand JAC Board Exam 2024 : झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां देखें कब से कब तक होंगी परीक्षाएं UP Board Exam Date 2024 : जानें कब होगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, यहां लें पूरी अपडेट 
UP Board Exam 2024 Date : 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल कब होगा जारी, एक क्लीक में लें UP Board एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी Bihar Board 10th Exam Form 2024 Online Update STM : लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं परीक्षा फॉर्म
MP Board Exams 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल, जानें कब से शुरू होंगे बोर्ड एग्ज़ाम्स JAC Board 12th exam Date Sheet : एग्जाम डेट जारी, 6 फरवरी से होंगे शुरू
JAC Jharkhand Class 10th Date Sheet : जारी हुई झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां लें पूरी अपडेRajasthan RBSE Class 10th and 12th Exam Date : बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की तारीखें, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
MP Board 10th Exam 2024 : मध्य प्रदेश दसवीं बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न(English Subject)CBSE Board Practical : बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट, यहां लें पूरी अपडेट
Bihar Board Exam Date 2024 Update: बिहार बोर्ड 10th 12th एग्जाम डेट जारी, यहां से डाउनलोड करें ऑफिशियल डेटशीट

उम्मीद है आपको Bihar Board Exam Date Sheet से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*