Bihar BEd CET Result 2024 Declared : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा ने 8 जुलाई 2024 को बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर कर दी गई है। बीएड सीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
आपको बता दें कि परीक्षा 25 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें हाजीपुर की राजकुमार प्रीति अनमोल ने 102 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा देने वाले 1,89,568 उम्मीदवारों में से 1,80,050 स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बिहार बीएड परीक्षा पास करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35 प्रतिशत (42 अंक) है जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 30 प्रतिशत यानी 36 अंक है।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (9 July) : स्कूल असेंबली के लिए 9 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
Bihar BEd CET Result 2024 Declared : ऐसे डाउनलोड करें बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट
बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स यहाँ बताए गए हैं :
- सबसे पहले LNMU (ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in. पर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन इनफार्मेशन दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप चेक करके संभाल कर रख लें।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।