भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा पेश की जानें वाली स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

1 minute read
भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया में स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई सरकार देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य टर्टियरी इंस्टीटूशन में कार्यक्रमों में प्रति वर्ष लगभग $200 मिलियन डॉलर का निवेश करती है।

जब स्टूडेंट्स विदेश में हायर एजुकेशन करने के बारे में सोचते हैं तो ऑस्ट्रेलिया उनकी पहली पसंद होता है।

जब विदेशों में उच्च शिक्षा की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमीशन (ऑस्ट्रेड) के आंकड़ों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज में जून 2022 तक अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या लगभग  52,186 थी।

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलियन सरकार कई छात्रवृत्ति प्रदान करती है। यह स्कॉलरशिप्स खर्चों को कम करती हैं और स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई में मदद करने के लिए कई छात्रवृत्तियाँ और ग्रांट उपलब्ध हैं जो भारतीय छात्रों को अपने फाइनेंस को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।

Australia Awards Scholarship (AAS)

यह छात्रवृत्ति ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज  में इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी एंड रिसोर्सेज, सिक्योरिटी एंड स्ट्रेजिक स्टडीज में बैचलर, मास्टर और डॉक्टरेट कोर्स एनरोल किये गए छात्रों को प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स हर साल फरवरी से अप्रैल तक कर सकते हैं। सबसे जरुरी बात यह है कि जिन छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिलती है, उन्हें अपना कार्यक्रम पूरा करने के बाद भारत लौटना होता है।

इस स्कॉलरशिप में कवर की गई राशि/व्यय फुल ट्यूशन फीस, वापसी हवाई यात्रा किराया (अर्थव्यवस्था), रहने के खर्च में योगदान (CLE), ओवरसीज स्टूडेंट हेल्थ कवर (OSHC), इंट्रोडक्टरी एजुकेशनल प्रोग्राम (IEP), प्री-कोर्स इंग्लिश (पीसीई) फीस, पूरक शैक्षणिक सहायता, फील्डवर्क आदि है।

एलिजिबिलिटी 

इस स्कॉलरशिप के लिए आपके पास ये एलिजिबिलिटी होनी चाहिए-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • आपके लक्षित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करें।
  • प्रवेश परीक्षाओं पर अपेक्षित न्यूनतम अंक
  • IELTS– 6.5, प्रत्येक बैंड के लिए न्यूनतम 6.0
  • TOEFL– 84, सभी उपपरीक्षणों में न्यूनतम 21
  • PTE– 58, न्यूनतम कम्युनिकेटिव स्किल स्कोर 50 नहीं

Australian Government Research Training Scholarship

यह स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन की ओर से इंडिविजुअल यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की जाती है।

यह उन छात्रों को दी जाती है जो रिसर्च मास्टर्स और रिसर्च डॉक्टरेट प्रोग्राम लेते हैं। यह एक या अधिक ट्यूशन फीस, रहने की लागत और अन्य स्टडी-रिलेटेड खर्चों को कवर करेगी। एक रिसर्च मास्टर्स स्कॉलरशिप दो साल के लिए वैलिड है, जबकि रिसर्च डॉक्टरेट स्कॉलरशिप न्यूनतम तीन साल और अधिकतम चार साल के लिए वैलिड है। इस स्कॉलरशिप की कवर की गई राशि AUD 124,000 तक है।

एलिजिबिलिटी 

इस स्कॉलरशिप के लिए आपके पास ये एलिजिबिलिटी होनी चाहिए-

  • पोस्टग्रेजुएट स्टडीज़ की पढ़ाई पूरी की हो
  • शैक्षणिक योग्यता
  • रिसर्च पोटेंशियल

CSIRO Scholarship Program

कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) हर साल विभिन्न छात्रवृत्ति विकल्प प्रदान करते करती है।  हर साल उम्मीदवारों को CSIRO वेबसाइट पर जांच करनी चाहिए।

हर साल, 50 छात्रवृत्तियाँ एक्सीलेंट ग्रेजुएट्स को दी जाती हैं, जो हर साल ऑस्ट्रेलियन टर्टियरी इंस्टीटूशन्स में दाखिला लेते हैं। यह तीन साल तक के लिए होती है और चौथे साल के लिए बढ़ायी जा सकती है। इसकी राशि कार्यक्रम के साथ बदल भी सकती है। 

एलिजिबिलिटी 

इस स्कॉलरशिप के लिए आपके पास ये एलिजिबिलिटी होनी चाहिए-

  • इंजीनियरिंग/विज्ञान के रिलेवेंट डिसिप्लिन में प्रथम श्रेणी ऑनर्स या H1 या एक्विवैलेन्ट डिग्री
  • न्यूनतम अंग्रेजी भाषा आवश्यकताएँ
  • पर्याप्त ओरल और रिटन कम्युनिकेशन स्किल्स
  • एक मल्टी-डिसप्लीनरी रिसर्च टीम के हिस्से के रूप में काम करने की क्षमता

Destination Australia Scholarship

डेस्टिनेशन ऑस्ट्रेलिया स्कॉलरशिप टर्टियरी ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज और इंस्टीटूशन्स में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को दी जाती है। कवर की गई राशि प्रति वर्ष $15,000 तक है और इसकी अधिकतम अवधि चार वर्ष है। 

एलिजिबिलिटी 

इस स्कॉलरशिप के लिए आपके पास ये एलिजिबिलिटी होनी चाहिए-

– शैक्षणिक योग्यता

– आवेदक का पर्सनल स्टेटमेंट

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के लिए सरकारी स्कॉलरशिप: आवेदन कैसे करें?

  • चरण 1: संस्थान के बारे में रिसर्च करें और छात्रवृत्ति का चयन करें।
  • चरण 2: छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम योग्यता आवश्यकताओं की जांच करें।
  • चरण 3: सुपरवाइजरी अप्रूवल के लिए सुपरवाइजर से संपर्क करें।
  • चरण 4: आवेदन भरें और जमा करें।
  • चरण 5: उत्तर की प्रतीक्षा करें।

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्ति योग्यता-आधारित, आवश्यकता-आधारित, छात्र-स्पेसिफिक या कोर्स-स्पेसिफिक ग्रांट्स के आधार पर दी जाती है। ऑस्ट्रेलियाई छात्रवृत्ति की राशि छात्र के प्रोफाइल के आधार पर AUD 2,000 से लेकर ट्यूशन फीस के 100 प्रतिशत तक भिन्न होती है। देश में डॉक्टरेट की डिग्री आमतौर पर पूरी तरह से फंडेड होती है।

ये विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कुछ छात्रवृत्तियां हैं जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करना चाहते हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई सरकार की छात्रवृत्ति ऑस्ट्रेलिया में फुल टाइम बैचलर, मास्टर या टेक्निकल कोर्सेज के लिए पेश की जाती है।

इस तरह के और अपडेट के लिए, Leverage Edu News को फॉलो करें!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*