बत्तीसी दिखाना मुहावरे का अर्थ (Battisi Dikhana Muhavare Ka Arth) होता है मुँह पर स्पष्ट रूप से हँसी दिखाई देना, तो उसके लिए बत्तीसी दिखाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप बत्तीसी दिखाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
बत्तीसी दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
बत्तीसी दिखाना मुहावरे का अर्थ (Battisi Dikhana Muhavare Ka Arth) होता है मुँह पर स्पष्ट रूप से हँसी दिखाई देना।
बत्तीसी दिखाना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “बत्तीसी दिखाना मुहावरे का अर्थ” है की मुँह पर स्पष्ट रूप से हँसी दिखाई देना। इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति बिना बात के हस्ते रहता है, चाहे कोई दुःख भी हो वो हस्ता रहेगा।
बत्तीसी दिखाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
बत्तीसी दिखाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- साक्षी परीक्षा में फ़ैल हो जाने के बाद भी अपनी बत्तीसी दिखा रही थी।
- सुमन बिना बात के बत्तीसी दिखाती रहती है।
- एक गंभीर बात के बीच में राकेश अपनी बत्तीसी दिखाने लगा तो सब लोग उससे नाराज होके चले गए।
- इतनी बेजती सहने के बाद भी मुकेश अपनी बत्तीसी दिखा रहा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि बत्तीसी दिखाना मुहावरे का अर्थ (Battisi Dikhana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।