Bal Gangadhar Tilak Quotes: बाल गंगाधर तिलक के विचार, जो करेंगे आपका मार्गदर्शन

1 minute read
Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi

बाल गंगाधर तिलक के विचार युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ, युवाओं का मार्गदर्शन करने का कार्य करेंगे। बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता और महान समाज सुधारक थे। बाल गंगाधर तिलक के अनमोल विचार समाज को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ निर्णय लेने के लिए प्रेरित करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में खुद को झोकने वाले कई ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी रहें हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत की आज़ादी के लिए समर्पित कर दिया। उन समाज सुधारकों के कारण ही हम आज आज़ादी से सांस ले पाते हैं, उन्हीं महापुरुषों में से एक बाल गंगाधर भी थे। विद्यार्थियों को बाल गंगाधर तिलक के विचार पढ़कर भारत राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए। Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi के माध्यम से आपको बाल गंगाधर के महान विचारों को जानने को मिलेगा, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

बाल गंगाधर के बारे में

Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको बाल गंगाधर के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। बाल गंगाधर का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक साधारण ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाल गंगाधर तिलक के पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक थे, जो कि पहले रत्नागिरि में सहायक अध्यापक, फिर पुणे तथा उसके बाद ठाणे में सहायक उपशैक्षिक निरीक्षक के पद पर रहे। गंगाधर रामचंद्र जी अपने समय के अत्यंत लोकप्रिय शिक्षक थे, इन्हीं के आदर्शों पर चलकर बाल गंगाधर तिलक ने अपना जीवन समाज को समर्पित किया। भारत राष्ट्र को समर्पित बाल गंगाधर तिलक 1 अगस्त 1920 को पंचतत्व में विलीन हो गए।

यह भी पढ़ें : स्टूडेंट्स के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में बाल गंगाधर तिलक पर निबंध

बाल गंगाधर तिलक के अनमोल विचार – Top 20 Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi

बाल गंगाधर तिलक के अनमोल विचार युवाओं में राष्ट्रवाद का बीज बोने का प्रयास करेंगे। Top 20 Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi निम्नवत हैं, जो सदा ही आपको मार्गदर्शन देंगे-

“स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर ही रहूँगा।”

“ईश्वर कठिन परिश्रम करने वालों के लिए ही अवतार लेते है ना की आलसी व्यक्तियों के लिए, इस लिए कार्य करना आरंभ करें।”

जीवन एक ताश के खेल की तरह है, सही पत्तों का चयन हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन ताश के पत्तों के साथ अच्छा खेलना हमारी सफलता को निर्धारित करता है।”

“आपका लक्ष्य किसी जादू से नहीं पूरा होगा, बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा।”

“हम हमारे सामने सही रास्ते के प्रकट होने के इंतजार में अपने दिन खर्च करते हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि रास्ते इंतजार करने के लिए नहीं, बल्कि चलने के लिए बने हैं।”

“मुश्किल समय में खतरों और असफलताओं से बचने का प्रयास मत कीजिए, वे तो निश्चित रूप से आपके मार्ग में आयेंगे ही।”

“जब लोहा गरम हो तभी उस पर चोट कीजिये, आपको निश्चय ही सफलता का यश प्राप्त होगा।”

“कमजोर नहीं बल्कि शक्तिशाली बनें और यह विश्वास रखें की ईश्वर हमेशा आपके साथ है।”

“आप केवल कर्म करते जाइए, उसके परिणामों पर ध्यान मत दीजिये।”

“यदि भगवान छुआछूत को मानता है, तो मैं उसे भगवान नहीं कहूँगा।”

“एक बहुत प्राचीन सिद्धांत है कि, ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है, जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं।”

“महान उपलब्धियाँ कभी भी सरलता से नहीं मिलती और सरलता से मिली उपलब्धियाँ महान नहीं होतीं।”

“मनुष्य का प्रमुख लक्ष्य भोजन प्राप्त करना ही नहीं है! एक कौवा भी जीवित रहता है और जूठन पर पलता है।”

“मानव स्वभाव ही ऐसा है कि हम बिना उत्सवों के नहीं रह सकते, उत्सव प्रिय होना मानव स्वभाव है। हमारे त्यौहार होने ही चाहिए।”

“कर्त्तव्य पथ पर गुलाब-जल नहीं छिड़का जाता और ना ही उस में गुलाब उगते हैं।”

“अगर आप रास्ते में रुक कर हर भौंकने वाले कुत्ते पर पत्थर फेंकेंगे, तो आप कभी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। बेहतर होगा कि हाथ में बिस्कुट रखें और आगे बढ़ते जायें।”

“यदि हम स्वयं अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक नहीं होंगे तो दूसरा कोन होगा? हमे इस समय सोना नहीं बल्कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिये।”

“धर्म और व्यावहारिक जीवन अलग नहीं हैं, सन्यास लेना जीवन का परित्याग करना नहीं है। असली भावना सिर्फ अपने लिए काम करने की बजाए देश को अपना परिवार बना मिलजुल कर काम करना है।

“प्रातः काल में उदय होने के लिए ही सूरज संध्या काल के अंधकार में डूब जाता है और अंधकार में जाए बिना प्रकाश प्राप्त नहीं हो सकता।”

“भारत का तब तक खून बहाया जा रहा है, जब तक यहाँ सिर्फ कंकाल शेष ना रह जाएं।”

यह भी पढ़ें : आधुनिक भारत के वास्तुकार बाल गंगाधर तिलक का जीवन परिचय

विद्यार्थियों के लिए बाल गंगाधर के अनमोल विचार

विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने वाले Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

कमजोर ना बनें, शक्तिशाली बनें और यह विश्वास रखें की भगवान हमेशा आपके साथ है।

आपका लक्ष्य किसी जादू से नहीं पूरा होगा, बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा।

जीवन एक ताश के खेल की तरह है, सही पत्तों का चयन हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमारी सफलता निर्धारित करने वाले पत्ते खेलना, हमारे हाथ में है।

आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान अवतार नहीं लेते, वह मेहनती व्यक्तियों के लिए ही अवतरित होते हैं, इसलिए कार्य करना आरम्भ करें।

देश की स्वतंत्रता के लिए प्रयत्न करना सामाजिक सुधारों से अधिक महत्वपूर्ण है।

जब लोहा गरम हो तभी उस पर चोट कीजिये और आपको निश्चय ही सफलता का यश प्राप्त होगा।

प्रातः काल में उदय होने के लिए ही सूरज संध्या काल के अंधकार में डूब जाता है और अंधकार में जाए बिना प्रकाश प्राप्त नहीं हो सकता।

कर्त्तव्य पथ पर गुलाब-जल नहीं छिड़का जाता है और ना ही उसमे गुलाब उगते हैं।

स्वाभिमानी और पवित्र हृदय वाला व्यक्ति निर्धन होने पर भी श्रेष्ठ माना जाता है।

लोक हित से बढ़कर कुछ नही है।

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

बाल गंगाधर के प्रेरणादाई विचार

बाल गंगाधर के प्रेरणादाई विचार Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi के माध्यम से आप तक पहुँच जायेंगे, जो आपको बुरे समय में आपको सँभालने का काम करेंगे। ऐसे प्रेरणादाई विचार निम्नलिखित हैं-

मनुष्य का प्रमुख लक्ष्य भोजन प्राप्त करना ही नहीं है, एक कौवा भी जीवित रहता है और जूठन पर पलता है।

आप मुश्किल समय में खतरों और असफलताओं के डर से बचने का प्रयास मत कीजिए, वे तो निश्चित रूप से आपके मार्ग में आयेंगे ही।

“हम हमारे सामने सही रास्ते के प्रकट होने के इंतजार में अपने दिन खर्च करते हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि रास्ते इंतजार करने के लिए नहीं, बल्कि चलने के लिए बने हैं।”

अपने हितों की रक्षा के लिए यदि हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे तो दूसरा कोन होगा? हमे इस समय सोना नहीं चाहिये, हमे अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिये।

आपके लक्ष्य की पूर्ति स्वर्ग से आये किसी जादू से नहीं हो सकेगी, आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना है, कार्य करने और कठोर श्रम करने के दिन यही हैं।

तुम अगर दौड़ नही सकते तो मत दौड़ो, कम से कम दूसरों को तो दौड़ने दो।

आप मुश्किल वक्त में खतरों और असफलताओं के डर से बचने की कोशिश ना करें, वे तो निश्चित रूप से आपके रास्ते में आएंगे ही।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

बाल गंगाधर के कुछ अन्य बेस्ट कोट्स

Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi के माध्यम से आप बाल गंगाधर की विचारधारा के बारे में जान पाएंगे। बाल गंगाधर के कुछ अन्य बेस्ट कोट्स निम्नवत हैं-

“भारत का तब तक खून बहाया जा रहा है, जब तक यहाँ सिर्फ कंकाल शेष ना रह जाएं।”

“भारत की गरीबी पूरी तरह से वर्तमान शासन की वजह से है।”

“प्रगति स्वतंत्रता में निहित है। बिना स्वशासन के न औद्योगिक विकास संभव है, न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओं की कोई उपयोगिता है।”

मानव स्वभाव ही ऐसा है कि हम बिना उत्सवों के नहीं रह सकते. उत्सव प्रिय होना मानव स्वभाव है. हमारे त्यौहार होने ही चाहिएं।

“एक अच्छे अखबार के शब्द अपने आप बोल देते हैं।”

“यदि हम किसी भी देश के इतिहास को अतीत में जाएं, तो हम अंत में मिथकों और परम्पराओं के काल में पहुंच जाते हैं जो आखिरकार अभेद्य अंधकार में खो जाता है।”

“ये सच है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन ये भी सच है कि भारत के लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है।”

“भूविज्ञानी पृथ्वी का इतिहास वहां से उठाते हैं जहां से पुरातत्वविद् इसे छोड़ देते हैं, और उसे और भी पुरातनता में ले जाते हैं।”

“क्या पता ये भगवान की मर्जी हो की मैं जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँ, उसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे दुखी होने से अधिक लाभ मिले।”

“गर्म हवा के झोंकों में जाए बिना, कष्ट उठाये बिना,पैरों मे छाले पड़े बिना स्वतन्त्रता नहीं मिल सकती। बिना कष्ट के कुछ नहीं मिलता।”

यह भी पढ़ें : 20+ Rain Quotes : बारिश पर अनमोल विचार, जो आपको जल संरक्षण का महत्व बताएंगे

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में बाल गंगाधर तिलक के विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। Bal Gangadhar Tilak Quotes in Hindi को पढ़कर आप बाल गंगाधर तिलक के विचारों के साथ-साथ, उनके जीवन परिचय के बारे में भी जान पाएंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*