इस समय पूरा भारत गर्मी की भयंकर तपिश झेल रहा हैI बिहार भी गर्मी की इस मार से अछूता नहीं हैI राजधानी पटना में तापमान 45 डिग्री तक पहुँच गया हैI ऐसे में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए पटना प्रशासन की तरफ से स्कूली बच्चों को गर्मी की तपिश से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से स्कूलों के समर वेकेशन को कुछ दिन अभी और आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैंI
दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल
पटना के डीएम की तरफ से बच्चों को हीटवेव से बचाने के लिए 18 से 19 जून 2024 तक पटना जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया हैI यह निर्देश जिले के प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के स्कूलों पर लागू होगाI बता दें कि पटना में फ़िलहाल भीषण गर्मी पड़ रही हैI 17 जून को बिहार की राजधानी पटना का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया थाI इस कारण से जिले के डीएम ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों के समर वेकेशन दो दिन तक और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैंI
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 19 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
अभिभावकों ने किया शिक्षा विभाग की पहल का स्वागत
पटना के डीएम के द्वारा की गई इस पहल का अभिभावकों ने स्वागत किया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि पटना के डीएम द्वारा जारी किए गए ये दिशा निर्देश सराहनीय हैं। यदि स्कूल इन निर्देशों का पालन करते हैं तो इससे उनके बच्चे गर्मी से भी बचेंगे और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : 18 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।