बढ़ते तापमान के कारण पटना के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का समय बढ़ा, अभी कुछ दिन और बंद रहेंगे स्कूल 

1 minute read
badhte tapman ke karan patana ke schools mein garmiyo ki chuttiyo ka samay badha

इस समय पूरा भारत गर्मी की भयंकर तपिश झेल रहा हैI बिहार भी गर्मी की इस मार से अछूता नहीं हैI राजधानी पटना में तापमान 45 डिग्री तक पहुँच गया हैI ऐसे में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए पटना प्रशासन की तरफ से स्कूली बच्चों को गर्मी की तपिश से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से स्कूलों के समर वेकेशन को कुछ दिन अभी और आगे बढ़ाने  के निर्देश जारी किए गए हैंI 

दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल 

पटना के डीएम की तरफ से बच्चों को हीटवेव से बचाने के लिए 18 से 19 जून 2024 तक पटना जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश  जारी किया हैI यह निर्देश जिले के प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के स्कूलों पर लागू होगाI बता दें कि पटना में फ़िलहाल भीषण गर्मी पड़ रही हैI 17 जून को बिहार की राजधानी पटना का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया थाI इस कारण से जिले के डीएम ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों के समर वेकेशन दो दिन तक और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैंI 

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 19 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

अभिभावकों ने किया शिक्षा विभाग की पहल का स्वागत 

पटना के डीएम के द्वारा की गई इस पहल का अभिभावकों ने स्वागत किया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा है कि पटना के डीएम द्वारा जारी किए गए ये दिशा निर्देश सराहनीय हैं। यदि स्कूल इन निर्देशों का पालन करते हैं तो इससे उनके बच्चे गर्मी से भी बचेंगे और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें : 18 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इसी और अन्य प्रकार के  Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*